Login or Register for best CarDekho experience
Login

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस भारत में हुई लॉन्च,72.9 लाख रुपये रखी गई कीमत

प्रकाशित: जुलाई 24, 2024 04:21 pm । भानुबीएमडब्ल्यू 5 सीरीज

  • सिंगल वेरिएंट 530एलआई एम स्पोर्ट में पेश किया गया है नई 5 सीरीज को
  • पहली बार पेश किया गया है नई 5 सीरीज का ये लॉन्ग व्हीलबेस वर्जन
  • 14.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम,4 जोन क्ललाइमेट कंट्रो और 12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं न्यू जनरेशन 5 सीरीज में
  • मल्टीपल एयरबैग्स,टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये कार
  • माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया गया है इसमें

जनरेशन 8 बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसे सिंगल वेरिएंट 530एलआई एम स्पोर्ट में पेश किया गया है जिसकी कीमत 72.9 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री एक्स-शोरूम) रखी गई है। 3 सीरीज और 7 सीरीज के बाद ये लग्जरी एक्जिक्यूटिव सेडान बीएमडब्ल्यू की भारत में तीसरी लॉन्ग व्हीलबेस सेडान है। इसमें नई एक्सटीरियर स्टाइलिंग दी गई है और केबिन को भी अपग्रेड किया गया है। बीएमडब्ल्यू की पहली 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस मॉडल के बारे में ज्यादा जानिए आगे:

एक्सटीरियर डिजाइन

5 सीरीज में इल्युमिनेशन के साथ बीएमडब्ल्यू की सिग्नेचर किडनी ग्रिल दी गई है और इसमें स्लीक स्वेप्ट बैक एलईडी लाइट सेटअप भी दिया गया है। न्यू जनरेशन 5 सीरीज का फ्रंट का काफी दमदार नजर आ रहा है क्योंकि यहां स्पोर्टी बंपर दिया गया है।

साइड प्रोफाइल की बात करें तो इस सेडान में स्लोपिंग रूफलाइन और 18 इंच के ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। इसमें 19 इंच के अलॉय व्हील्स को ऑप्शनल रखा गया है। इसका अग्रेसिव स्टांस बैक साइड से भी नजर आता है जहां रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स और ​डिफ्यूजर इफेक्ट से लैस रियर बंपर दिया गया है।

बीएमडब्ल्यू ने इस लग्जरी सेडान में तीन कलर्स: कार्बनिक ब्लैक,मिनरल व्हाइट और फायटोनिक ब्लू के ऑप्शंस रखे हैं।

नया केबिन

बीएमडब्ल्यू की इस लग्जरी सेडा में ड्युअल इंटीग्रेटेड डिस्प्ले के साथ ड्युअल टोन केबिन थीम दी है जिससे इसे एक फ्यूचरिस्टिक लुक मिल रहा है और इसे वीगन मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें सेंट्रल एसी वेंट्स को डैशबोर्ड में ही लगाया गया है जिससे ​डैशबोर्ड के डिजाइन को एक क्लीन लुक मिल रहा है। पहले 500 कस्टमर्स को कंपनी बीस्पोक (कस्टमाइजेबल) हेडरेस्ट देगी। कंपनी ने इसमें पूरी तरह से वीगन मैटेरियल्स का इस्तेमाल किया है।

फीचर्स और सेफ्टी

भारत में लॉन्च हुई न्यू जनरेशन 5 सीरीज वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के साथ 14.9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, 4-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, 18-स्पीकर बोवर्स और विल्किंस सराउंड साउंड सिस्टम, एक हेड-अप डिस्प्ले और एक फिक्स्ड पैनोरमिक ग्लासरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए इसमें मल्टीपल एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, कॉर्नरिंग ब्रेक असिस्ट और एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस में 258 पीएस पावरफुल 2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन का ही एकमात्र ऑप्शन दिया गया है। ये इंजन माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और 8 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है। बीएमडब्ल्यू बाद में 5 सीरीज का डीजल मॉडल लॉन्च कर सकती है। इंटरनेशनल मार्केट में ये पेट्रोल,डीजल और प्लग इन हाइब्रिड वेरिएंट्स में उपलब्ध है।

मुकाबला

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज लॉन्ग व्हीलबेस का मुकाबला ऑडी ए6 और वोल्वो एस90 के साथ साथ अपकमिंग न्यू जनरेशन मर्सिडीज बेंज ई क्लास से रहेगा।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 872 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज पर अपना कमेंट लिखें

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत