बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज का कार्बन एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत 66.30 लाख रुपये
संशोधित: अक्टूबर 21, 2021 08:14 pm | सोनू | बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज 2021-2024
- 3.4K Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज का यह लिमिटेड एडिशन केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
बीएमडब्ल्यू ने 5 सीरीज का कार्बन एडिशन लॉन्च किया है। यह एम स्पोर्ट वेरिएंट पर बेस्ड है जिसकी प्राइस 66.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह रेगुलर एम स्पोर्ट वेरिएंट से 2.9 लाख रुपये महंगा है। एम स्पोर्ट कार्बन एडिशन को भारत में ही तैयार किया जाएगा। इसकी बुकिंग और बिक्री हो चुकी है।
कार्बन एडिशन में बड़ी किडनी ग्रिल, ओआरवीएम और रियर स्पॉइलर पर डार्क कार्बन फिनिश दी गई है। इस लग्जरी सेडान कार को अल्पाइन व्हाइट बॉडी कलर में पेश किया गया है जिसमें 18 इंच के जेट ब्लैक अलॉय व्हील दिए गए हैं।
5 सीरीज एम स्पोर्ट कार्बन एडिशन के इंटीरियर में कोगनेक ब्लैक थीम कॉन्ट्रास्ट स्टिचिंग के साथ दी गई है। इसकी फीचर लिस्ट और इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं हुए हैं।
यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ ग्रां लिमोजिन लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 54.90 लाख रुपए
इस लिमिटेड एडिशन में रेगुलर एम स्पोर्ट वाले फीचर दिए गए हैं जिनमें रिमोट कंट्रोल पार्किंग, रिवर्स और पार्किंग असिस्टेंट, 360 डिग्री कैमरा, डंपिंग कंट्रोल के साथ अडेप्टिव सस्पेंशन, लॉन्च कंट्रोल, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट स्पोर्ट सीटें, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और जेस्टर कंट्रोल के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर शामिल हैं।
एम स्पोर्ट में 2.0 लीटर ट्विन टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 252 पीएस की पावर और 350 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। 5 सीरीज के दूसरे वेरिएंट्स में दो ट्विन-टर्बो डीजल इंजनः 2.0 लीटर 4-सिलेंडर (190पीएस/400एनएम) और 3.0 लीटर 6-सिलेंडर (265पीएस/620एनएम) का ऑप्शन भी मिलता है। सभी इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू एम5 कम्पटीशन फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.62 करोड़ रुपये
भारत में बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज की प्राइस 63.40 लाख से 73.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच है। सेगमेंट में इस लग्जरी कार का कंपेरिजन ऑडी ए6, मर्सिडीज-बेंज ई-क्लास, जगुआर एक्सएफ और वोल्वो एस90 से है।
यह भी देखें: बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज ऑन रोड प्राइस