बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ ग्रां लिमोजिन लिमिटेड एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, कीमत 54.90 लाख रुपए
प्रकाशित: अक्टूबर 14, 2021 07:20 pm । cardekho । बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज gran लिमोज़िन 2021-2023
- 6.2K Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने भारत में ही तैयार की गई 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन का एक लिमिटेड एडिशन लॉन्च किया है। ये लग्जरी लाइन वेरिएंट पर बेस्ड है जिसमें दो पावरट्रेन ऑप्शंस दिए गए हैं।
इनकी प्राइस पर डालें एक नजर:
वेरिएंट |
प्राइस (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) |
लग्जरी लाइन वेरिएंट से कीमत में अंतर |
330एलआई i आइकॉनिक एडिशन |
53.50 लाख रुपये |
+ 1 लाख रुपये |
320एलडी आइकॉनिक एडिशन |
54.90 लाख रुपये |
+ 1 लाख रुपये |
नए 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन आइकॉनिक एडिशन में कंपनी की इल्युमिनेटेड किडनी ग्रिल,क्रिस्टल गियर शिफ्ट नॉब,रियर हेडरेस्ट कुशंस,बेस कैरियर के साथ रियर हेडरेस्ट कुशन और रियर सीटों के लिए वरनास्का लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ कॉगनेक/ब्लैक अपहोल्स्ट्री दी गई है। बीएमडब्ल्यू ने इस आइकॉनिक एडिशन मॉडल में तीन कलर्स: मिनरल व्हाइट,कैशमर सिल्वर और कार्बन ब्लैक की चॉइस दी गई है।
इन फीचर्स के अलावा इस लिमिटेड आइकॉनिक एडिशन में स्टैंडर्ड 3 सीरीज़ ग्रां लिमोजिन वाले ही फीचर्स दिए गए हैं। इसकी फीचर लिस्ट में पैनोरमिक ग्लास सनरूफ, थ्री-ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, एम्बिएंट लाइटिंग और 12.3-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले शामिल हैं। इसके अलावा इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, वायरलैस चार्जिंग और 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स, पार्क असिस्ट कॉर्नरिंग ब्रेक कंट्रोल (सीबीसी) दिए गए हैं।बीएमडब्ल्यू ने इसके दोनों इंजन ऑप्शंस में कोई भी बदलाव नहीं किए हैं। यहां देखें इसके पावरट्रेन ऑप्शंस :-
इंजन |
2-लीटर टर्बो पेट्रोल |
2-लीटर डीजल |
नंबर ऑफ सिलेंडर |
4 |
4 |
पावर |
258 पीएस |
190 पीएस |
टॉर्क |
400 एनएम |
400 एनएम |
ट्रांसमिशन |
8-स्पीड ऑटोमेटिक |
8- स्पीड ऑटोमेटिक |
0-100 किलोमीटर/घंटे |
6.2 सेकंड |
7.6 सेकंड |
यह सेडान कार पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल ब्रेकिंग फंक्शन के साथ, लॉन्च कंट्रोल और चार ड्राइव मोड ईको प्रो कम्फर्ट, स्पोर्ट और स्पोर्ट+ के साथ भी आती है।
बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज़ ग्रां लिमोजिन का सीधा मुकाबला किसी भी कार से नहीं है। वहीं, रेगुलर 3 सीरीज़ का कम्पेरिज़न ऑडी ए4, मर्सिडीज़ बेंज सी-क्लास, जैगुआर एक्सई से है।
0 out ऑफ 0 found this helpful