बीएमडब्ल्यू 320डी एडिशन स्पोर्ट लॉन्च, कीमत 38.6 लाख रूपए
प्रकाशित: अगस्त 03, 2017 03:57 pm । rachit shad । बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज 2014-2019
- 15 Views
- Write a कमेंट
बीएमडब्ल्यू ने 3-सीरीज का नया वेरिएंट 320डी एडिशन स्पोर्ट लॉन्च किया है, इसकी कीमत 38.6 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 3-सीरीज रेंज में इसे 320डी प्रेस्टिज वेरिएंट और स्पोर्ट लाइन वेरिएंट के बीच पोजिशन किया गया है।
320डी एडिशन स्पोर्ट में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड डीज़ल इंजन लगा है, जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है। यह इंजन 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जुड़ा है, जो पिछले पहियों पर पावर सप्लाई करता है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है, 100 की रफ्तार पाने में इसे 7.2 सेकंड का समय लगता है। इसके माइलेज का दावा 22.69 किमी प्रति लीटर है।
320डी एडिशन स्पोर्ट के केबिन को स्पोर्टी बनाया गया है, इस में ड्यूल-टोन ब्लैक और रेड कलर का कोम्बिनेशन देखा जा सकता है। केबिन में स्पोर्ट्स सीटें और सेंटर कंसोल पर क्रोम फिनिशिंग दी गई है। स्टीयरिंग व्हील, चाबी और गियर शिफ्ट पडल पर रेड कलर की हाइलाइट दी गई है। मनोरंजन के लिए इस में 9-स्पीकर्स वाला 205 वॉट का म्यूजिक सिस्टम लगा है। सुरक्षा के लिए एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस), डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर दिए गए हैं।