• English
  • Login / Register

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन एम स्पोर्ट एडिशन डीजल इंजन के ऑप्शन के साथ हुआ लॉन्च, 65 लाख रुपये रखी गई कीमत

प्रकाशित: सितंबर 05, 2024 06:23 pm । भानुबीएमडब्ल्यू 3 सीरीज

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

BMW 3 Series Gran Limousine

  • पेट्रोल वर्जन के मुकाबले 2.4 लाख रुपये ज्यादा महंगा है इसका डीजल वर्जन
  • 193 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है इसका डीजल इंजन जिसके साथ दिया गया है 8 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स
  • 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन एम स्पोर्ट प्रो एडिशन के डिजाइन में नहीं हुआ है कोई बदलाव
  • कर्व्ड ड्युअल स्क्रीन्स,3 जोन एसी और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं इसमें
  • 6 एयरबैग्स,पार्क असिस्ट और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर्स से है लैस
  • 60.60 लाख रुपये से लेकर 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है इसकी कीमत

मई 2024 में बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन सेडान के भारत में नए टॉप वेरिएंट 'एम स्पोर्ट प्रो' एडिशन को लॉन्च किया गया था। उस समय ये वेरिएंट केवल पेट्रोल इंजन में ही उपलब्ध था और अब कंपनी ने भारत में इस सेडान के एम स्पोर्ट प्रो एडिशन का डीजल वर्जन भी लॉन्च कर दिया है। इसकी डीटेल्स पर नजर डालने से पहले देखिए इस सेडान के इन टॉप वेरिएंट्स की कीमत:

कीमत

एम स्पोर्ट प्रो वेरिएंट पेट्रोल

62.60 लाख रुपये

एम स्पोर्ट प्रो वेरिएंट डीजल

65 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम के अनुसार

पेट्रोल वेरिएंट के मुकाबले 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन के एम स्पोर्ट प्रो एडिशन का डीजल वेरिएंट 2.4 लाख रुपये महंगा है। 

अब पेट्रोल डीजल दोनों में उपलब्ध

इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

इंजन

2-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो-पेट्रोल इंजन

2-लीटर 4 सिलेंडर डीजल

पावर  

258 पीएस

193 पीएस

टॉर्क 

400 एनएम

400 एनएम

ट्रांसमिशन 

8-स्पीड ऑटोमैटिक

8-स्पीड ऑटोमैटिक

0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे एक्सलरेशन

6.2 सेकंड्स

7.6 सेकंड्स

BMW 3 Series Gran Limousine M Sport Pro Edition rear

डीजल इंजन के मुकाबले 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन एम स्पोर्ट प्रो एडिशन वेरिएंट में दिया गया पेट्रोल इंजन 65 पीएस की ज्यादा पावर डिलीवर करता है। मगर इन दोनो इंजन का टॉर्क आउटपुट एक जैसा ही है। हालांकि डीजल वर्जन के मुकाबले इसका पेट्रोल इंजन 1.4 सेकंड्स ज्यादा फुर्तिला है। 

इंटीरियर और एक्सटीरियर डिजाइन में नहीं हुआ है कोई बदलाव

BMW 3 Series Gran Limousine M Sport Pro Edition front

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन एम स्पोर्ट प्रो एडिशन के डीजल वेरिएंट के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके एक्सटीरियर हाइलाइट्स में ब्लैक ग्रिल,अडेप्टिव एलईडी हेडलाइट्स के साथ एम शेडोलाइन इफेक्ट और ग्लॉस ब्लैक रियर डिफ्यूजर शामिल है। 

BMW 3 Series Gran Limousine M Sport Pro Edition cabin

इंटीरियर की बात करें तो यहां से ये अपने रेगुलर वेरिएंट्स जैसी ही नजर आती है। हालांकि इसमें ब्लैक कलर के हेडलाइनर दिए गए हैं। 

फीचर्स और सेफ्टी

3 सीरीज ग्रां लिमोजिन एम स्पोर्ट प्रो एडिशन में इंटीग्रेटेड कर्व्ड डिस्प्ले (12.3 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 14.9 इंच टचस्क्रीन), 16-स्पीकर हरमन कार्डन साउंड सिस्टम, 3-जोन एसी, वायरलेस फोन चार्जर और एक पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

सेफ्टी के लिए इस लग्जरी सेडान में 6 एयरबैग, डायनेमिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (डीएससी), पार्क असिस्ट और ड्राइवर अटेंटिवनेस अलर्ट और लेन चेंज असिस्ट जैसे कुछ लेवल 2 एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर्स दिए गए हैं। 

कीमत और मुकाबला

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज ग्रां लिमोजिन कार की कीमत 60.60 लाख रुपये से लेकर 65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) के बीच हैं। भारत में इसका मुकाबला मर्सिडीज बेंज सी क्लास और ऑडी ए4 जैसी कारों से है। 

was this article helpful ?

बीएमडब्ल्यू 3 सीरीज पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग सेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience