Login or Register for best CarDekho experience
Login

भारत में लॉन्च हुई बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज ग्रां कूपे सेडान, कीमत 39.30 लाख रुपए से शुरू

संशोधित: अक्टूबर 15, 2020 02:07 pm | स्तुति | बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज

  • बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रां कूपे कार के पेट्रोल वर्जन को कुछ समय बाद लॉन्च किया जाएगा।
  • इसकी डिज़ाइन बड़ी 8 सीरीज़ ग्रां कूपे कार से इंस्पायर्ड है।
  • इसमें 2.0-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क देता है।
  • इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलैस एप्पल कारप्ले और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
  • इसका मुकाबला अपकमिंग मर्सिडीज़ बेंज ए-क्लास सेडान और ऑडी ए3 से होगा।

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रां कूपे कार भारत में लॉन्च हो गई है। इसकी प्राइस 39.30 लाख रुपए से शुरू होकर 41.20 लाख रुपए (टॉप वेरिएंट) तक जाती है। यह छोटी बीएमडब्ल्यू सेडान कार फिलहाल केवल डीजल इंजन के साथ ही उपलब्ध है। इसमें पेट्रोल इंजन का ऑप्शन कुछ समय बाद शामिल किया जाएगा। यह कार दो वेरिएंट्स में उपलब्ध है। इसके वेरिएंटस की प्राइस कुछ इस प्रकार रखी गई है -

स्पोर्ट लाइन

एम स्पोर्ट

39.30 लाख रुपए

41.30 लाख रुपए

सभी कीमतें एक्स-शोरूम इंडिया के अनुसार हैं।

यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू एक्स5 : इस लग्जरी कार का कौनसा वेरिएंट रहेगा आपके लिए बेहतर, जानिए यहां

बीएमडब्ल्यू ने खुलासा किया है कि यह इसकी शुरूआती प्राइस है। इस कार की स्टाइलिंग व डिज़ाइन बीएमडब्ल्यू 8 सीरीज़ ग्रां कूपे कार से प्रेरित है। यह 4-डोर कॉन्फ़िगरेशन में आती है, इस कार में किसी कूपे कार की तरह स्लोपिंग रूफलाइन दी गई है। इस गाड़ी के इंटीरियर को खासकर ड्राइवर को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। फ्रंट के मुकाबले इसमें रियर साइड पर अच्छी-खासी स्पेस नहीं मिल पाती है।

इस कूपे कार को फिलहाल केवल 2.0- लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है। यह इंजन 190 पीएस की पावर और 400 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज से इसमें 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है जो चारों पहियों तक पावर पहुंचाने में सक्षम है। यह कार 0 से 100 किलोमीटर/घंटे की रफ्तार को 7.5 सेकंड में तय कर लेती है। कंपनी ने इस कार के साथ लॉन्च कंट्रोल और ड्राइविंग मोड ईको, प्रो, कम्फर्ट और स्पोर्ट भी दिए हैं।

फीचर्स की बात करें तो इसमें 12.3-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25-इंच टचस्क्रीन, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जिंग, वायरलैस एप्पल कारप्ले, एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, बीएमडब्ल्यू गेस्चर कंट्रोल दिए गए हैं। साथ ही इसमें रिवर्सिंग असिस्टेंट फीचर भी मिलता है जो स्टीयरिंग को गाइड करने में मदद करेगा।

पैसेंजर सुरक्षा के लिहाज से इसमें छह एयरबैग्स, एबीएस के साथ ब्रेक असिस्ट, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक डिफ्रेंशियल लॉक कंट्रोल, कॉर्नर ब्रेकिंग कंट्रोल और आईएसओफिक्स माउंट जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

भारत में बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज़ ग्रां कूपे कार का कम्पेरिज़न अपकमिंग मर्सिडीज़ बेंज ए-क्लास सेडान (बुकिंग ओपन) और ऑडी ए3 से होगा।

यह भी पढ़ें : बीएमडब्ल्यू एक्स5 : जानिए इस लग्जरी कार की खूबियों और खामियों के बारे में

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2051 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज

बीएमडब्ल्यू 2 सीरीज

पेट्रोल14.82 किमी/लीटर
डीजल18.64 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत