• English
    • Login / Register

    ऑटो प्रीमियर लीग: इनमें से कौनसी है सबसे बेस्ट एग्जिक्यूटिव सेडान, अपना वोट देकर बताएं

    संशोधित: जून 10, 2020 08:13 pm | भानु | होंडा सिविक

    • 2.1K Views
    • Write a कमेंट

    कारों को अलग-अलग सेगमेंट में बांट दिए जाने से ऑटो इंडस्ट्री ने काफी तरह की सेडान कारें तैयार की है। साइज, प्राइसिंग और फीचर्स के हिसाब से सेडान कारें सब-कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट और एग्जिक्यूटिव कैटेगरी में बंटी हुई है जिनमें सब-कॉम्पैक्ट और कॉम्पैक्ट कैटेगरी की कारें काफी पॉपुलर है, वहीं एग्जिक्यूटिव सेडान को ज्यादा बिक्री के आंकड़े प्राप्त नहीं होते हैं। हालांकि, इन सेडान में लग्जरी के साथ-साथ कंफर्ट का बेजोड़ मिश्रण देखने को मिलता है। आज ऑटो प्रीमियर लीग में हम बात करेंगे कुछ खास एग्जिक्यूटिव सेडान के बारें में, जिनमें से सबसे बेस्ट के लिए आपको वोट देना है। तो वोट देकर भाग लीजिए अपनी तरह की पहली इस ऑटो लीग में और पाईये ईनाम

    होंडा सिवि​क (17.93 लाख रुपये से लेकर 21.24 लाख रुपये)

    होंडा की सिविक सेडान ने 6 सालों के बाद भारतीय बाजार में फिर से वापसी की है। हालांकि, ये पहले से ही पेट्रोल इंजन और सीवीटी गियरबॉक्स के कॉम्बिनेशन वाली कार है। डीजल इंजन का ऑप्शन हट जाने के साथ ही अब इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी नहीं मिलता है। इस एग्जिक्यूटिव सेडान में लेनवॉच कैमरा, रिमोट इंजन स्टार्ट, 8 तरीकों से एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल और एंबिएंट लाइटिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    होंडा सिविक की खूबियां

    • सभी पहियों पर डिस्क ब्रेक, 6 एयरबैग और व्हीकल स्टेबिलिटी मैनेजमेंट जैसे सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये कार
    • शानदार डिजाइन
    • भारतीय परिस्थितयों के हिसाब से ट्यून किए गए हैं राइड और हैंडलिंग पैकेज
    • शानदार बिल्ड क्वालिटी

    होंडा सिविक की कमियां

    • पेट्रोल इंजन के साथ मैनुअल गियरबॉक्स का नहीं मिलता ऑप्शन
    • सीटिंग पोजिशन काफी नीचे
    • फ्रंट पार्किंग सेंसर, रियर चार्जिंग सॉकेट, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल को ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स की कमी

    होंडा सिविक के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

    यह भी पढ़ें: ऑटो प्रीमियर लीग : इनमें से कौनसी है भारत की बेस्ट इलेक्ट्रिक कार, अपनी पसंदीदा कार को दें वोट

    स्कोडा सुपर्ब (29.99 लाख रुपये से लेकर 32.99 लाख रुपये)

    हाल ही में सुपर्ब का फेसलिफ्ट अवतार ​लॉन्च किया गया है और सिविक की तरह इसमें भी केवल पेट्रोल इंजन का ही ऑप्शन दिया गया है। इसमें मैनुअल गियरबॉक्स का ऑप्शन भी हटा दिया गया है और अब ये केवल 7-स्पीड डीएसजी गियरबॉक्स में उपलब्ध है। स्कोडा ने इस कार को अपडेट देते हुए इसमें मैट्रिक्स एलईडी हेडलैंप और फॉगलैंप, नई एंबिएंट लाइटिंग, अपडेटेड इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स जोड़े हैं। 

    सुपर्ब की खूबियां

    • नई स्टाइलिंग
    • लग्जरी और कंफर्ट फीचर्स की बहुतयात
    • पावरफुल पेट्रोल इंजन
    • कंफर्टेबल राइड

    सुपर्ब की कमियां

    • डीजल इंजन का ऑप्शन नहीं
    • पेट्रोल मैनुअल का कॉम्बिनेशन नहीं होने से शुरूआती कीमत ज्यादा

    स्कोडा सुपर्ब के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

    यह भी पढ़ें: ऑटो प्रीमियर लीग: दूसरे राउंड के लिए शुरू हुई वोटिंग

    हुंडई एलांट्रा (15.89 लाख रुपये से लेकर 20.39 लाख रुपये)

    हुंडई की सबसे महंगी सेडान एलांट्रा को पिछले ही साल फेसलिफ्ट अपडेट दिया गया है। यह बीएस6 पेट्रोल और डीजल इंजन में आने वाली इकलौती एग्जिक्यूटिव सेडान है। यह एकमात्र ऐसी सेडान भी है जिसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। इसके अलावा इस कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 10 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट और वायरलैस चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    एलांट्रा की खूबियां

    • बैलेंस्ड राइड क्वालिटी, सिटी में चलाने के लिए काफी कंफर्टेबल
    • इंजन और गियरबॉक्स की ट्यूनिंग काफी अच्छी
    • मिलते हैं वेंटिलेटेड सीट्स और वायरलैस चार्जिंग जैसे सुविधाजनक फीचर्स 

    एलांट्रा की कमियां

    • लुकिंग उतनी खास नहीं
    • इंटीरियर में मॉडर्न टच की कमी
    • ऑटो डे-नाइट आईआरवीएम, इलेक्ट्रॉनिक बूट, फ्यूल कैप रिलीज, पैसेंजर्स के लिए वन टच पावर विंडो जैसे प्रीमियम फीचर्स की कमी

    हुंडई एलांट्रा के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

    टोयोटा कैमरी (37.88 लाख रुपये)

    पेट्रोल हाइब्रिड पावरट्रेन में आने वाली टोयोटा कैमरी एकमात्र एग्जिक्यूटिव सेडान है। केवल एक वेरिएंट में आने वाली इस सेडान में सेगमेंट में सबसे बड़ा 2.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है जिसके साथ एक इलेक्ट्रिक मोटर जुड़ी है। इसके इंजन का पावर आटपुट 218 पीएस है। इस सेडान में थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, सनरूफ, 9 स्पीकर वाला जेबीएल साउंड सिस्टम और 9 एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    कैमरी की खूबियां

    • पेट्रोल हाइब्रिड कॉम्बिनेशन से फ्यूल एफिशिएंसी हो जाती है बेहतर
    • डैशबोर्ड पर सॉफ्ट टच मैटेरियल के इस्तेमाल के साथ-साथ दी गई है टॉप क्लास लैदर अपहोल्स्ट्री 
    • रियर सीट में पावर रिक्लाइनिंग फंक्शन, पावर्ड सनशेड, रियर सेंट्रल आर्मरेस्ट पर ऑडियो कंट्रोल सिस्टम 
    • बैलेंस्ड सस्पेंशन सेटअप, धीमी स्पीड पर ज्यादा कंफर्टेबल राइड और हाईवे पर सपाट राइडिंग
    • 9 एयरबैग, एबीएस के साथ ईबीडी और व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे दिए गए हैं सेफ्टी फीचर्स

    कैमरी की कमियां

    • स्पोर्टी ड्राइविंग के शौकीनों के लिए बेहतर नहीं है ये कार
    • लो सीटिंग पोजिशन के कारण केबिन के अंदर जाना और उससे बाहर निकलना आसान नहीं
    • काफी महंगी है ये कार

    टोयोटा कैमरी के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

    यह भी पढ़ें: ऑटो प्रीमियर लीग : इनमें से कौनसी है भारत की बेस्ट कॉम्पैक्ट सेडान, दीजिए अपनी पसंदीदा कार को वोट

    स्कोडा ऑक्टाविया आरएस245 (35.99 लाख रुपये )

    ऑक्टाविया आरएस245 को ऑटो एक्सपो 2020 में लॉन्च किया गया था। 245पीएस/370एनएम के आउटपुट फिगर के साथ इस लिस्ट में ये काफी पावरफुल सेडान है। भारत में स्कोडा ने इस सेडान की केवल 200 यूनिट ही उतारी थी। इसमें स्पिल्ट हेडलैंप के साथ एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप, 18 इंच अलॉय व्हील, 12 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली फ्रंट सीट और ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। 

    ऑ​क्टाविया आरएस245 की खूबियां 

    • लिमिटेड स्टॉक होने की वजह से खास कैटेगरी के लोगों की पसंदीदा कार है ये
    • स्पोर्ट्सकार जैसी परफॉर्मेंस
    • कंफर्ट की कोई कमी नहीं 

    ऑ​क्टाविया आरएस245 की ​कमियां

    • कंफर्टेबल राइड क्वालिटी की कमी
    • फ्यूल एफिशिएंट नहीं
    • लिमिटेड स्टॉक 

    स्कोडा ऑ​क्टाविया के बारे में ज्यादा जानने के लिए यहां क्लिक करें

    ऑटो प्रीमियर लीग : इनमें से कौनसी है भारत की बेस्ट सब कॉम्पैक्ट सेडान, दीजिए अपनी पसंदीदा कार को वोट

    was this article helpful ?

    होंडा सिविक पर अपना कमेंट लिखें

    और देखें on होंडा सिविक

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग सेडान कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience