ऑटो प्रीमियर लीग: दूसरे राउंड के लिए शुरू हुई वोटिंग
प्रकाशित: जून 10, 2020 02:34 pm । cardekho
- 1.8K Views
- Write a कमेंट
ऑटो प्रीमियर लीग के दूसरे राउंड के लिए वोटिंग प्रीक्रिया शुरू हो गई है। इसमें हिस्सा लेकर आप अपनी पसंदीदा कार को वोट करके आकर्षक इनाम जीत सकते हैं। सेकंड राउंड में इन कैटेगरी की कारों के लिए हो रही है वोटिंगः-
सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी ऑफ द ईयर: अपनी पसंदीदा कार को वोट देने के लिए यहां क्लिक करें और इस सेगमेंट में कौनसी कारें है ये यहां जानें।
हैचबैक की तरह छोटी, ऊंचे ग्राउंड क्लीयरेंस और परफॉर्मेंस इंजन से लैस हैं ये कारें।
सब-कॉम्पैक्ट सेडान ऑफ द ईयर: अपनी पसंदीदा कार को वोट देने के लिए यहां क्लिक करें और इस सेगमेंट में कौनसी कारें है ये यहां जानें।
विकंड पर घूमने जाने के हिसाब से छोटी फैमिली के लिए परफैक्ट हैं इस सेगमेंट की कार। इनमें बूट स्पेस भी अच्छ-खासा मिलता है।
कॉम्पैक्ट सेडान ऑफ द ईयर: अपनी पसंदीदा कार को वोट देने के लिए यहां क्लिक करें और इस सेगमेंट में कौनसी कारें है ये यहां जानें।
हैचबैक से अपग्रेड होकर कंफर्टेबल सेडान चाहने वालों के लिए सही है इस सेगमेंट की कारें।
एमपीवी ऑफ द ईयर: अपनी पसंदीदा कार को वोट देने के लिए यहां क्लिक करें और इस सेगमेंट में कौनसी कारें है ये यहां जानें।
बड़ी फैमिली को आसानी से कहीं भी लेकर जा सकते हैं इस सेगमेंट की कारों से।
फुल साइज एसयूवी ऑफ द ईयर: अपनी पसंदीदा कार को वोट देने के लिए यहां क्लिक करें और इस सेगमेंट में कौनसी कारें है ये यहां जानें।
बड़ी होने के साथ-साथ कंफर्टेबल राइड और हर तरह के रास्तों को पार करने वाली हैं इस सेगमेंट की गाड़ियां।
एक्सक्लूसिव सेडान ऑफ द ईयर: अपनी पसंदीदा कार को वोट देने के लिए यहां क्लिक करें और इस सेगमेंट में कौनसी कारें है ये यहां जानें।
स्पेशियस केबिन, लग्जरी टच और हाईवे पर अच्छी पकड़ के लिए चुनें इस सेगमेंट की कारें।
ग्रीन कार ऑफ द ईयर: अपनी पसंदीदा कार को वोट देने के लिए यहां क्लिक करें और इस सेगमेंट में कौनसी कारें है ये यहां जानें।
नई टेक्नोलॉजी और कम कॉस्टिंग के लिए चुनें ये कारें।