ऑडी ने रोकी क्यू5 एसयूवी की बिक्री और प्रोडक्शन
ऑडी क्यू5 खरीदने की योजना बना रहे लोगों को अपनी मनपसंद कार के लिए ज्यादा इंतजार करना पड़ सकता है। ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) के टेस्ट में उत्सर्जन मानकों पर खरी न उतरने के कारण कंपनी ने इसकी बिक्री और प्रोडक्शन को फिलहाल रोक दिया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक डीज़ल ऑडी क्यू5 में नाइट्रोजन ऑक्साइड का उत्सर्जन, मानको से ज्यादा पाया गया है। कंपनी का कहना है कि इसके इंजन को सॉफ्टवेयर से अपडेट कर, समस्या को सुधारा जा रहा है। इसके अलावा डीलरशिप पर भेजी गईं कारों को भी वापस मंगवाया जा रहा है। इनकी जगह सुधारी गई कारें भेजी जाएंगी।
त्यौहारी सीज़न करीब है ऐसे में क्यू-5 को लगा झटका ऑडी के लिए गंभीर मामला है। कंपनी पूरी शिद्दत से इसमें सुधार करने और बिक्री दोबारा शुरू करने में जुटी हुई है।