Login or Register for best CarDekho experience
Login

ऑटो एक्सपो 2023: टाटा ने शोकेस की फ्यूचर मॉडल्स में दिए जाने वाले टर्बो पेट्रोल इंजन की एक नई रेंज

प्रकाशित: जनवरी 13, 2023 10:38 am । भानुटाटा कर्व ईवी

जैसै जैसे एमिशंस से जुड़े रेगुलेशंस सख्त होते जा रहे हैं किसी भी कार कंपनी के लिए इनसे निपटना एक चुनौती है। भारत में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक कार बेचने वाली टाटा ने ऑटो एक्सपो 2023 में कई तरह के टर्बो पेट्रोल इंजन को शोकेस करते हुए अपने फ्यूचर को भी दिखाया है।

कौन कौनसे इंजन किए गए शोकेस

टाटा के इंजन लाइनअप में अब टर्बोचार्ज्ड गेसोलिन डायरेक्ट इंजेक्शन टीजीडीआई इंजन: 1.2 लीटर यूनिट और 1.5 लीटर इंजन शामिल किए गए हैं। इनका स्पेसिफिकेशन इस प्रकार से है:

स्पेसिफिकेशंस

1.2-लीटर, 3 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर, 4 सिलेंडर टर्बो पेट्रोल

पावर

125पीएस

170पीएस

टॉर्क

225एनएम

280एनएम

टाटा ने पहले ही साफ कर दिया है कि ये इंजन अपकमिंग बीएस6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप हैं और ई20 फ्यूल पर भी चल सकते हैं। यानी ये इंजन 20 प्रतिशत एथेनॉल के मिश्रण वाले पेट्रोल के साथ भी काम कर सकते हैं। टाटा मोटर्स के प्रोडक्ट लाइन वाइस प्रेसिडेंट मोहन सावरकर ने इशारा किया कि इन इंजन के साथ कंपनी ड्युअल क्लच ट्रांसमिशन देगी।

यह भी पढ़ें: टाटा पंच सीएनजी फोटो गैलरी: हर एंगल से इसकी खासियतों पर डालिए एक नजर

किन कारों में नजर आ सकते हैं ये इंजन

टाटा 2024 तक 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन से लैस कर्व के आईसीई वर्जन को पेश करेगी जिसके कॉन्सेप्ट का डेब्यू 2023 ऑटो एक्सपो में हुआ है। ये इंजन नेक्सन और अल्ट्रोज में दिए जा रहे 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन को रिप्लेस कर देगा।

दूसरी तरफ ज्यादा कैपेसिटी वाला 1.5 लीटर टर्बो यूनिट टाटा की हैरियर और सफारी जैसी फ्लैगशिप एसयूवी कारों में दिया जाएगा और आने वाले समय में कंपनी की कुछ और नई एसयूवी कारों में भी ये इंजन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: टाटा हैरियर और सफारी ऑटो एक्सपो 2023 में इन नए पांच फीचर के साथ हुई शोकेस

अधिक अपडेट के लिए कारदेखो के साथ बने रहें। आप यहां ऑटो एक्सपो 2023 में टाटा मोटर्स की सभी शोकेसिंग भी देख सकते हैं या हमारे पहले दिन के राउंड-अप के प्रमुख हाइलाइट्स भी देख सकते हैं।

Share via

टाटा कर्व ईवी पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

टाटा अल्ट्रोज़

पेट्रोल19.33 किमी/लीटर
सीएनजी26.2 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.64 किमी/लीटर

टाटा हैरियर

डीजल16.8 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

टाटा नेक्सन

पेट्रोल17.44 किमी/लीटर
सीएनजी17.44 किलोमीटर/ किलोग्राम
डीजल23.23 किमी/लीटर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.2.84 - 3.12 करोड़*
न्यू वैरिएंट
फेसलिफ्ट
Rs.1.03 करोड़*
न्यू वैरिएंट
Rs.11.11 - 20.50 लाख*
न्यू वैरिएंट
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत