नई ऑडी क्यू5 की टीज़र इमेज़ जारी
संशोधित: सितंबर 21, 2016 03:53 pm | aman
- 20 Views
- Write a कमेंट
ऑडी ने जल्द आने वाली नई क्यू5 की टीज़र इमेज़ जारी की है। इसे अक्टूबर महीने में आयोजित होने वाले पेरिस मोटर शो-2016 में पेश किया जाना है। अंतराष्ट्रीय बाजार में इसे साल 2016 के अंत तक उतारा जाएगा। कुछ समय पहले नई क्यू5 को भारत की सड़कों पर टेस्टिंग के दौरान भी देखा गया था।
तस्वीर में कार के नए एलईडी टेललैंप्स को दिखाया गया है। इसके आगे की तरफ नई हेक्सागोनल ग्रिल दी गई है, जिसमें कई खड़ी पट्टी लगी है। इसका एलईडी हैडलैंप्स और टेललैंप्स देखने में काफी शार्प और स्पोर्टी है। वहीं, रूफ रेल्स और चौड़े अलॉय व्हील इसे पहले की तुलना में ज्यादा दमदार बनाते हैं।
नई ऑडी क्यू5 को फॉक्सवेगन ग्रुप के एमएलबी प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। नए प्लेटफार्म पर बनी होने के कारण यह पुराने वर्जन की तुलना में वजन में 100 किलोग्राम हल्की होगी। यह फ्रंट व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव दोनों विकल्प में मिलेगी। ऑल व्हील ड्राइव की सुविधा क्वाट्रो वेरिएंट में मिलेगी।
पावर स्पेसिफिकेशन की बात करें तो नई क्यू5 के फ्रंट व्हील ड्राइव वेरिएंट में 2.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी पावर 187 पीएस होगी। ऑल व्हील ड्राइव वेरिएंट में 2.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 248 पीएस की पावर देगा।
इमेज़ सोर्स: ऑटो एक्सप्रेस