• English
    • Login / Register

    ऑडी ने नई क्यू4 और क्यू4 स्पोर्टबैक ई-ट्रोन इलेक्ट्रिक एसयूवी से उठाया पर्दा, 520 किलोमीटर तक की देगी रेंज

    संशोधित: अप्रैल 15, 2021 06:41 pm | स्तुति

    1.8K Views
    • Write a कमेंट
    • ऑडी ने ई-ट्रोन ईवी लाइनअप में नई एंट्री लेवल क्यू4 और क्यू4 स्पोर्टबैक मिड-साइज़ एसयूवीज शामिल की है।  

    • यह गाड़ी स्पोर्टी स्टाइलिंग के साथ-साथ आकर्षक फ्रंट, दमदार आर्क और पतली लाइटिंग के साथ आएगी। 

    • इसके एंट्री लेवल वर्जन में 52 किलोवाट आवर बैटरी पैक दिया गया है। वहीं, दूसरे वेरिएंट्स में ज्यादा रेंज के लिए 77 किलोवाट आवर का बैटरी पैक मिलेगा।    

    • 35 ई-ट्रोन और 40 ई-ट्रोन वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर लगी है जो रियर व्हील्स तक पावर पहुंचाने में सक्षम है। इसका पावर आउटपुट 204 पीएस और 310 एनएम है। 

    • इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की न्यूनतम रेंज 341 किलोमीटर है, वहीं 40 ई-ट्रोन वेरिएंट की अधिकतम रेंज 520 किलोमीटर है।  

    • स्पोर्टी 50 ई-ट्रोन वेरिएंट में फ्रंट इलेक्ट्रिक मोटर के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन मिलता है। इसकी अधिकतम रेंज 497 किलोमीटर है।

    • इसमें स्पोर्टी केबिन के साथ स्क्वायर स्टीयरिंग व्हील, ड्राइवर सेंट्रिक डैशबोर्ड लेआउट और ऑल-ब्लैक इंटीरियर दिया गया है। 

    ऑडी ने ई-ट्रोन इलेक्ट्रिक कार लाइनअप में दो नए मॉडल्स क्यू4 और क्यू4 स्पोर्टबैक शामिल किए हैं। इसके क्यू4 स्पोर्टबैक मॉडल के कॉन्सेप्ट वर्जन को 2019 जेनेवा मोटर शो के दौरान शोकेस किया गया था। इसका प्रोडक्शन वर्जन इससे मिलता जुलता है। यह कंपनी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कारें है।

    क्यू4 स्पोर्टबैक, स्टैंडर्ड क्यू4 कार का कूपे वर्जन है। इसमें स्लोपिंग रूफलाइन के साथ-साथ स्पोर्टी रियर एन्ड डिज़ाइन दी गई है। यह गाड़ी अपनी मस्क्युलर स्टाइलिंग, बड़ी ग्रिल और आकर्षक एलईडी मैट्रिक्स हेडलैंप्स के चलते अच्छी रोड प्रजेंस देने में सक्षम है। इसमें फ्रंट बंपर पर स्पोर्टी कर्व लाइनें दी गई है। इस कार में पतले टेललैंप्स दिए गए हैं जो पतली एलईडी लाइट स्ट्रिप से कनेक्टेड हैं। क्यू4 स्पोर्टबैक ई-ट्रोन कार में रियर विंडस्क्रीन के नीचे की तरफ स्पॉइलर दिया गया है। वहीं, स्टैंडर्ड क्यू4 ई-ट्रोन एसयूवी में रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर मिलता है। 

    ऑडी क्यू4 कुल तीन वेरिएंट्स में आएगी। इसके 35 ई-ट्रोन और 40 ई-ट्रोन वेरिएंट में सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो रियर व्हील तक पावर पहुंचाने में सक्षम है। वहीं, टॉप वेरिएंट 50 ई-ट्रोन में फ्रंट पर इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है जो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम के साथ मिलेगी। यह ज्यादा अच्छी परफॉर्मेंस देने में भी सक्षम है। 

    यहां देखें किस वेरिएंट की कितनी है रेंज और उसका आउटपुट फिगर :-

    क्यू4 एंड क्यू4 स्पोर्ट्सबैक वेरिएंट

    35 ई-ट्रोन 

    40 ई-ट्रोन (केवल एसयूवी में)

    50 ई-ट्रोन

    बैटरी पैक 

    52 किलोवाट आवर (55 किलोवाट आवर ग्रॉस )

    77 किलोवाट आवर (82 किलोवाट आवर ग्रॉस)

    77 किलोवाट आवर (82 किलोवाट आवर ग्रॉस)

    रेंज (डब्ल्यूएलटीपी साइकिल)

    341 किलोमीटर/ 349  किलोमीटर (स्पोर्टबैक)

    520 किलोमीटर 

    488 किलोमीटर/ 497  किलोमीटर 

    पावर

    170 पीएस

    204 पीएस 

    299 पीएस

    टॉर्क

    310 एनएम

    310 एनएम 

    460 एनएम 

    ड्राइवट्रेन

    रियर व्हील ड्राइव

    रियर व्हील ड्राइव

    रियर व्हील ड्राइव

    टॉप स्पीड (लिमिटेड)

    160 किलोमीटर/घंटे

    160  किलोमीटर/घंटे

    180  किलोमीटर/घंटे

    क्यू4 कार अधिकतम 125 किलोवाट चार्जिंग कैपेसिटी सपोर्ट करता है (एंट्री लेवल वेरिएंट 35 ई-ट्रोन को छोड़कर जिसकी चार्जिंग कैपेसिटी 100 किलोवाट है)। इस कार का 40 ई-ट्रोन वेरिएंट हाई स्पीड डीसी चार्जिंग स्टेशन के जरिए 10 मिनट तक चार्ज होने पर 130 किलोमीटर तक की रेंज तय कर लेता है।  इसे 5 से 80 परसेंट चार्ज होने पर 38 मिनट का समय लगता है।  

    क्यू4 ऑडी की एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है। इसका केबिन बेहद प्रीमियम है और यह एक्सटीरियर के जैसे ही स्पोर्टी स्टाइलिंग के साथ आता है। इसमें स्क्वायर स्टीयरिंग व्हील दिया गया है जिसमें से इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर का एकदम क्लियर व्यू दिखता रहता है। इसका सेंट्रल इंफोटेनमेंट डिस्प्ले ड्राइवर की पहुंच में है। इसमें 10.1-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले स्टैंडर्ड दी गई है, वहीं 11.6-इंच टचस्क्रीन इसमें ऑप्शनल मिलती है।

    ड्राइवर को इसमें ऑडी के ऑगमेंटेड रियलिटी हेड्स अप डिस्प्ले का फायदा भी मिलता है। इस फीचर के जरिए उन्हें रोड की एकदम सही जानकारी भी मिलती है।     

    ड्राइव सिलेक्टर, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक और ड्राइविंग मोड के साथ आने वाले इसके सेंट्रल कंसोल पर फ्लोटिंग डिज़ाइन मिलती है। इसके नीचे की तरफ इसमें स्टोरेज स्पेस भी दी गई है। इसके क्लाइमेट कंट्रोल पर टचस्क्रीन डिस्प्ले की बजाए टेक्सटाइल बटन मिलते हैं। यह फीचर ऑडी दूसरी लग्ज़री कारों में भी मिलता है।

    क्यू4 इलेक्ट्रिक एसयूवी का फ्लैट फ्लोर खासकर रियर साइड के पैसेंजर्स को अच्छा ख़ासा कम्फर्ट देता है। नीचे की तरफ इसमें कोई हंप नहीं दिया गया है। इसमें प्रीमियम अपहोल्स्ट्री मिलती है, साथ ही रियर पैसेंजर्स के लिए इसमें हेडरेस्ट की सुविधा भी दी गई है। इस गाड़ी में स्पोर्टी फ्रंट सीटों पर हेडरेस्ट को भी इंटीग्रेट किया हुआ है। ऑडी ने इसमें हाई रिसाईकिल्ड पॉलिएस्टर कंटेंट से बनी अपहोल्स्ट्री का इस्तेमाल किया है।  

    ऑडी क्यू4 कार में कई सारे ड्राइवर असिस्ट फीचर्स जैसे कोलिजन अवॉइडेंस, लेन सेंटरिंग फीडबैक के साथ अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, साइड असिस्ट मॉनिटर और प्रिडिक्टिव एफिशिएंसी असिस्ट दिए गए हैं। इस इलेक्ट्रिक कार में एक फ्रंट रडार, एक फ्रंट कैमरा, चार सराउंड व्यू कैमरा और आठ अल्ट्रासोनिक सेंसर्स दिए गए हैं। 

    ऑडी क्यू4 ई-ट्रोन और क्यू4 ई-ट्रोन स्पोर्टबैक मॉडल्स को यूरोप में गर्मियों में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी इसमें से स्टैंडर्ड एसयूवी को पहले लॉन्च करेगी। जर्मनी में इस गाड़ी की प्राइस 37.65 लाख रुपए (इयूआर 41,900) से शुरू होगी, वहीं स्पोर्टबैक मॉडल्स की कीमत लगभग 1.80 लाख रुपए (ईयूआर 2000) के आसपास होगी। क्यू4 का मुकाबला टेस्ला मॉडल वाय से होगा जिसकी रेंज (525 किलोमीटर) भी इससे मिलती जुलती ही है। यह गाड़ी भी इसी प्राइस रेंज में आती है। हालांकि, टेस्ला अपनी ऑटोनॉमस कैपेबिलिटी और बेहतर परफॉर्मेंस के चलते ऑडी क्यू4 से ज्यादा पॉपुलर है। भारत में ऑडी क्यू4 ई-ट्रोन 2023 तक लॉन्च हो सकती है।

    यह भी पढ़ें : एलजी और मेगना इंटरनेशनल के साथ मिलकर एपल ला सकती है इलेक्ट्रिक कार

    was this article helpful ?

    Write your कमेंट

    कार न्यूज़

    ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

    • पॉपुलर
    • अपकमिंग
    ×
    We need your सिटी to customize your experience