ऑडी ने भारत म ें 15 वर्ष किए पूरे, 5-साल के वारंटी प्लान का किया एलान
प्रकाशित: जून 03, 2022 04:17 pm । स्तुति
- 4.6K Views
- Write a कमेंट
जर्मन लग्ज़री कार कंपनी ऑडी ने भारत में आज 15 वर्ष पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर कंपनी ने 2022 में बेची जाने वाली सभी कारों के लिए 5-साल के वारंटी कवरेज प्लान की घोषणा की है जो जून से शुरू होगा।
ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिलों ने कहा कि “भारत में 15 गौरवशाली वर्षों का जश्न मनाने के लिए हमने 1 जून, 2022 से अपने ग्राहकों के लिए अनलिमिटेड किलोमीटर के साथ पांच साल के लिए सेगमेंट-फर्स्ट वारंटी कवरेज की घोषणा की है। यह हमारे लिए बहुत ख़ुशी की बात है और हम इस पैकेज की पेशकश करते हुए बहुत खुश है। यह पहल ऑडी इंडिया की 'रणनीति 2025' के अनुरूप है जो हमें कस्टमर-सेंट्रिक होने के लिए प्रेरित करती है।”
ऑडी इंडिया का अपने व्हीकल्स में निरंतर विश्वास कस्टमर्स के लिए प्रदान किए जा रहे एक्सटेंसिव वारंटी पैकेज द्वारा प्रदर्शित होता है। पांच साल के लिए दिया जा रहा यह वारंटी कवरेज अनलिमिटेड किलोमीटर के लिए वैध है। यदि इस पांच साल की अवधि के दौरान ऑडी कार से जुड़े किसी कॉम्पोनेन्ट में खराबी आ जाती है तो इस कवरेज प्लान के तहत उन कॉम्पोनेन्ट को मुफ्त में रिपयर व रिप्लेस भी करवाया जा सकेगा।