नई ऑडी क्यू3 भारत में हुई लॉन्च, कीमत 44.89 लाख रुपये से शुरू
- 925 Views
- Write a कमेंट
2022 ऑडी क्यू3 केवल पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।
- नई क्यू3 कार दो वेरिएंट्सः प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में मिलेगी।
- इनकी प्राइस क्रमशः 44.89 लाख और 50.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।
- इसमें 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 10.1 इंच टचस्क्रीन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
- यह 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जिसके साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
ऑडी ने सेकंड जनरेशन क्यू3 एसयूवी को भारत में लॉन्च कर दिया है। इसे दो वेरिएंट्सः प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में पेश किया गया है। कंपनी ने इसकी बुकिंग पहले ही शुरू कर दी थी, इच्छुक ग्राहक इसे 2 लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। इसकी डिलीवरी इस साल के आखिर तक मिलनी शुरू होगी।
ऑडी क्यू3 प्राइस लिस्ट
वेरिएंट |
प्राइस (एक्स-शोरूम) |
प्रीमियम प्लस |
44.89 लाख रुपये |
टेक्नोलॉजी |
50.39 लाख रुपये |
ऑडी क्यू3 एक्सटीरियर
ऑडी ने क्यू3 कार को नया जनरेशन अपडेट दिया है, ऐसे में इसका एक्सटीरियर स्टाइल और साइज पूरी तरह से अपडेट किया गया है। यह कार पहले से ज्यादा बड़ी हो गई है। इसे क्यू5 और फेसलिफ्ट क्यू7 की तरह नई डिजाइन फिलोशॉपी पर तैयार किया गया है जिससे यह पहले से ज्यादा शार्प और स्पोर्टी बन गई है। ऑडी ने नई क्यू3 गाड़ी को प्लस ऑरेंज, ग्लेशियर व्हाइट, ग्रे, नवारा ब्लू और मैथस ब्लैक कलर में पेश किया है।
इसमें वर्टिकल स्लेटेड ऑक्टागोनल ग्रिल दी गई है जो क्यू8 से इंस्पायर्ड है, जबकि इसका रियर प्रोफाइल पुरानी क्यू3 से मिलता-जुलता रखा गया है। पीछे की तरह इसमें पतली रैपअराउंड एलईडी टेललाइटें दी गई हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल के दोनों तरफ इंटीग्रेटेड एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइटें दी गई हैं। साइड प्रोफाइल में इस एसयूवी कार में मल्टी-स्पॉक 18 इंच अलॉय व्हील दिए गए है।
ऑडी क्यू3 इंटीरियर
इसका इंटीरियर ऑल ब्लैक है। केबिन को प्रीमियम फील देने के लिए डैशबोर्ड व सेंटर कंसोल पर जगह जगह सिल्वर हाइलाइटर दिए गए हैं। इसमें दो अपहोल्स्ट्री ऑप्शनः ओकापी ब्राउन और पर्ल बैज दिए गए हैं। ऑडी ने इसमें 10.25 इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक ग्लासरूफ और 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग जैसे फीचर दिए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें छह एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर जैसे फीचर दिए गए हैं।
ऑडी क्यू3 इंजन
इस ऑडी कार में 2-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 190 पीएस की पावर और 320 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया गया है। इसमें ऑडी का क्वाट्रो ऑल व्हील ड्राइव सिस्टम दिया गया है।
वारंटी और कंपेरिजन
ऑडी इस कार के साथ पहले 500 कस्टमर्स को पांच साल की एक्सटेंडेड वारंटी और तीन साल/50,000 किलोमीटर का कंप्रेहेंसिव सर्विस पैकेज दे रही है। इस लग्जरी एसयूवी कार के कंपेरिजन में वोल्वो एक्ससी40, मर्सिडीज ब्रेज जीएलए और बीएमडब्ल्यू एक्स1 मौजूद है।
0 out ऑफ 0 found this helpful