Login or Register for best CarDekho experience
Login

अप्रैल से लेकर जून 2023 के बीच भारत के ऑटो सेक्टर में क्या कुछ हुआ खास, डालिए एक नजर

प्रकाशित: जुलाई 04, 2023 04:23 pm । भानुमारुति जिम्नी

2023 का दूसरा क्वार्टर काफी हलचल भरा रहा और सबसे बड़ी बात ये रही कि इस साल की शुरूआत में ऑटो एक्सपो 2023 का भी आयोजन हुआ जिसमें काफी सारे मॉडल्स से पर्दा उठाया गया। सेकंड क्वार्टर में कुछ नई कारों को भी लॉन्च होते देखा गया तो कई कारें बंद भी हुई। पिछले तीन महीनों में ऑटोमोटिव सेक्टर में क्या कुछ रहा खास, इसपर डालिए एक नजरः

ये कारें हुई बंद

बीएस6 फेज 2 नॉर्म्स के चलते कई ब्रांड्स की कारें बंद हुई, जिनके बारे में जानें आगेः

1. होंडा जैज, डब्ल्यूआर-वी और जनरेशन 4 होंडा सिटीः मुकाबले में मौजूद दूसरी कारों के सामने ये तीनों ही मॉडल्स अब काफी पुराने हो चले थे। खासतौर पर जैज का ही एसयूवी वर्जन डब्ल्यूआरवी काफी आउटडेटेड हो चुका था।

2.मारुति ऑल्टो800ः 10 साल से भी ज्यादा समय से बिकती आ रही मारुति की इस एंट्री लेवल कार को आखिरकार बंद कर दिया गया है। हालांकि ऑल्टो का नाम अब भी चलन में है जिसे अब ऑल्टो के10 नाम से जाना जाता है और इसमें 1 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है।

3.स्कोडा ऑक्टाविया और सुपर्बः नए एमिशन नॉर्म्स लागू होने के बाद भारत में नॉन लग्जरी एक्जिक्यूटिव सेडान कारें ऑक्टाविया और सुपर्ब को भी बंद कर दिया गया। हालांकि सुपर्ब न्यू जनरेशन अवतार में वापसी कर सकती है तो वहीं ऑक्टाविया भी वीआरएस वर्जन में ज्यादा कीमत के साथ फिर से वापसी कर सकती है।

4. इनके अलावा बंद हुई कारों में महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी, निसान किक्स और किआ कार्निवल शामिल हैं। महिंद्रा और निसान ने अपनी इन कारों को अच्छे बिक्री नहीं मिल पाने के कारण बंद किया है, वहीं किआ कार्निवल काफी आउटडेटेड होने के कारण बंद कर दी गई है।

ये नई कारें हुई लॉन्च

मारुति जिम्नी

इस क्वार्टर के सबसे बड़े प्रोडक्ट लॉन्च के तौर पर मारुति जिम्नी रही, जिसके लॉन्च होने की घोषणा तीन साल पहले की गई थी। मारुति जिम्नी कार की कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 15.05 लाख रुपये (एक्सशोरूम) रखी गई, जो दो वेरिएंट्सः जेटा और अल्फा में उपलब्ध है। जिम्नी में एलईडी हेडलैंप, 9 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, क्रूज़ कंट्रोल, छह एयरबैग और एक रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के ऑप्शन के साथ 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है, जिसके साथ 4x4 स्टैंडर्ड रखा गया है।

मारुति फ्रॉन्क्स

जिम्नी से पहले मारुति फ्रॉन्क्स के तौर पर एक बिल्कुल नई कार लॉन्च की गई। वैसे तो ये बलेनो पर बेस्ड है, मगर इसके लुक्स काफी अलग है जो ग्रैंड विटारा से इंस्पायर्ड एक एसयूवी क्रॉसओवर डिजाइन वाली कार है। फ्रॉन्क्स में 1.2 लीटर पेट्रोल और 1 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शंस के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन की चॉइस दी गई है। मारुति फ्रॉन्क्स कार की कीमत 7.46 लाख रुपये से लेकर 13.13 लाख रुपये एक्सशोरूम के बीच है।

एमजी कॉमेट ईवी

एमजी कॉमेट ईवी को इस क्वार्टर में ही लॉन्च किया गया जो भारत की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर सामने आई। ये 2 डोर ईवी है जिसमें 4 लोग बैठ सकते हैं। कॉमेट ईवी में 17.3 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक दिया गया है जिसकी फुल चार्ज में रेंज 230 किलोमीटर है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 42 पीएस की पावर और 110 एनएम का टॉर्क जनरेट करती है। 3.3 किलोवॉट चार्जर से इसकी बैटरी को फुल चार्ज होने में करीब सात घंटे का समय लगता है। इसमें एलईडी हेडलैंप, टचस्क्रीन सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए डुअल 10.25-इंच डिस्प्ले, डुअल एयरबैग और एक रियर कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। एमजी कॉमेट ईवी की कीमत 7.98 लाख रुपये से लेकर 9.98 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

टाटा अल्ट्रोज सीएनजी

इस लिस्ट में टाटा अल्ट्रोज सीएनजी भी शामिल है। ये प्रीमियम हैचबैक 6 सीएनजी वेरिएंट्स में उपलब्ध है और इसकी कीमत 7.55 लाख रुपये से लेकर 10.55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) दिल्ली के बीच है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल सीएनजी इंजन दिया गया है जो 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है। अल्ट्रोज सीएनजी की सबसे बड़ी खूबी ये है कि इसमें बूट के नीचे ड्युअल सिलेंडर सेटअप दिया गया है, जिससे आप इसके बूट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टाटा सीएनजी कार में इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, रेन सेंसिंग वाइपर, रेन सेंसिंग वाइपर और डुअल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

फोक्सवैगन वर्टस और टाइगन को मिले अपडेट्स

फोक्सवैगन ने अपनी टाइगन एसयूवी के लाइनअप में नए जीटी मैनुअल और जीटी प्लस डीएसजी वेरिएंट्स शामिल किए हैं। वहीं वर्टस में भी जीटी प्लस मैनुअल वेरिएंट शामिल हुआ है जिसमें मैनुअल गियरबॉक्स से लैस 150 पीएस पावरफुल टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके अलावा इनमें दो लिमिटेड एडिशन कलर्स भी दिए गए हैं, जिनमें डीप ब्लैक पर्ल और कार्बन स्टील मैट ग्रे शामिल है।

बीएस6 फेज 2 लागू

अप्रैल से सभी कारों को बीएस 6 फेज 2 एमिशन नॉर्म्स के तहत अपडेट कर दिया गया है, जिससे इनकी कीमतें भी बढ़ी है। एमिशन में हुए बदलावों के कारण कई कारों के पावर आउटपुट और फ्यूल इकोनॉमी पर भी फर्क पड़ा है।

क्रैश टेस्ट स्कोर

मारुति वैगन आर

ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में मारुति वैगन आर को 1 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। वयस्क पैसेंजर कैटेगरी में इसे सिंगल स्टार जबकि चाइल्ड प्रोटेक्शन में इसे 0 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

फोक्सवैगन वर्टस/स्कोडा स्लाविया

फोक्सवैगन वर्टस और स्कोडा स्लाविया भी अब भारत की सबसे सेफ कारों में शुमार हो गई है, जिन्हें एडल्ट प्रोटेक्शन और चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में फुल 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग दी गई है।

मारुति ऑल्टो के10

अपडेटेड ग्लोबल एनकैप क्रैश टेस्ट में ऑल्टो के10 को 2 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। हालांकि इसकी बॉडीशैल इंटीग्रिटी को स्टेबल बताया गया है और ये आगे की टक्कर झेलने में भी सक्षम पाई गई।

इन कारों से उठा पर्दा और कुछ के टीजर्स हुए जारी

सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस

भारत के लिए तैयार की जा रही सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से पर्दा उठा दिया गया है। ये एक 3 रो कॉम्पैक्ट एसयूवी है जिसे अगस्त 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है। इस एसयूवी में 10 इंच टचस्क्रीन सिस्टम, 7 इंच डिजिटल डिस्प्ले, ड्युअल एयरबैग और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम जैसे फीचर्स दिए जाएंगे। इस नई एसयूवी कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन भी रखा जा सकता है। सिट्रोएन अपनी इस अपकमिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू कर सकती है।

होंडा एलिवेट

कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अब मुकाबला और भी तगड़ा होने जा रहा है, क्योंकि अब इस सेगमेंट में होंडा एलिवेट भी शामिल होने जा रही है, जिससे पिछले क्वार्टर में पर्दा उठाया गया था। इसमें केवल 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जिसके साथ मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी जाएगी। इसमें सिटी सेडान की तरह स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड का ऑप्शन नहीं मिलेगा, मगर 2025 तक इसका इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया जा सकता है। नई होंडा एलिवेट में 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसकी शुरूआती कीमत 12 लाख रुपये तक हो सकती है।

हुंडई एक्सटर

हुंडई की एंट्री लेवल एसयूवी एक्सटर से हाल ही में पर्दा उठाया गया है। ये ग्रैंड आई10 निओस पर बेस्ड एक माइक्रो एसयूवी कार है। इसमें 10.25-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं। हुंडई एक्सटर में मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन की चाइॅस के साथ 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है और इसमें सीएनजी का ऑप्शन भी रखा गया है। नई एक्सटर की कीमत 6 लाख रुपये से शुरू हो सकती है।

मारुति इनविक्टो

मारुति इनविक्टो को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा जो कि एक एमपीवी कार है। इसको बिना किसी कवर के स्पॉट किया जा चुका है। ये इनोवा हाईक्रॉस का रीबैज्ड वर्जन है जिसके डिजाइन में हल्के फुल्के बदलाव किए गए हैं। इसमें हाईक्रॉस वाला 2 लीटर पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया जाएगा और इसके माइलेज को लेकर 23.24 किलोमीटर प्रति लीटर तक का दावा किया गया है। मारुति की इस सबसे महंगी कार में पैनोरमिक सनरूफ, 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम, डुअल-ज़ोन एसी, वायरलेस चार्जर, छह एयरबैग और एडीएएस जैसे फीचर्स मिलेंगे। नई इनविक्टो एमपीवी की कीमत 19 लाख रुपये के करीब रखी जा सकती है।

वो घटनाएं जिनसे ऑटो इंडस्ट्री होगी प्रभावित

नए लिथियम रिजर्व

फरवरी में भारत के पहले लिथियम भंडार जम्मू कश्मीर में मिले थे और मई 2023 में राजस्थान में इससे भी बड़े भंडार मिलने की खबर सामने आई थी। इससे भारत लिथियम के सबसे बड़े भंडार वाले देशों की गिनती में शुमार हो जाएगा, जिसकी मदद से इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के लिए लिथियम आयन बैटरियां तैयार की जा सकेंगी।

टेस्ला भारत में लॉन्च करेगी कारें


अमेरिका में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने के बाद टेस्ला चीफ एलन मस्क ने टेस्ला का भारत में आना कंफर्म कर दिया है। प्रधानमंत्री ने मस्क को भारत में निवेश की संभावनाएं तलाशने का निमंत्रण भी दिया है। टेस्ला भारत में फैक्ट्रियां लगाने की संभावनाएं तलाशेगी, जिसके बाद कंपनी यहीं पर कारें तैयार कर सकती है।

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 696 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति जिम्नी पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

explore similar कारें

होंडा एलिवेट

पेट्रोल16.92 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति फ्रॉन्क्स

पेट्रोल21.79 किमी/लीटर
सीएनजी28.51 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति ऑल्टो के10

पेट्रोल24.39 किमी/लीटर
सीएनजी33.85 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति वैगन आर

पेट्रोल24.35 किमी/लीटर
सीएनजी34.05 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

हुंडई एक्सटर

पेट्रोल19.4 किमी/लीटर
सीएनजी27.1 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

मारुति जिम्नी

पेट्रोल16.94 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
View May ऑफर

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत