• English
  • Login / Register

भारत में एक और जगह मिला लिथियम का बड़ा भंडार, अब इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी तैयार करने के लिए ज्यादा आत्मनिर्भर बन सकेंगे हम

प्रकाशित: मई 09, 2023 07:03 pm । भानु

  • 576 Views
  • Write a कमेंट

इलेक्ट्रिक व्हीकल्स के प्रोडक्शन में लिथियम का काफी अहम किरदार रहता है। इस साल की शुरूआत में जम्मू कश्मीर में इसके भंडार मिले थे जिसकी बदौलत भारत का नाम लिथियम के बड़े भंडार वाले देश के तौर पर ऊंचा हुआ। अब कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण को राजस्थान के नागौर जिले में लिथियम के भंडार मिले हैं। 

रिपोर्ट के अनुसार जम्मू कश्मीर में मिले करीब 5.9 मिलियन टन लिथियम भंडार के मुकाबले राजस्थान में लिथियम की ज्यादा भारी मात्रा पाई गई है। फिलहाल इस मामले में चिली और ऑस्ट्रेलिया के पास सबसे ज्यादा भंडार है जो क्रमशः 9.3 मिलियन टन और 6.2 मिलियन टन के करीब है। जम्मू कश्मीर से ज्यादा मात्रा में लिथियम के भंडार मिलने की प्रबल संभावनाओं को देखें तो पूरी दुनिया में भारत सबसे ज्यादा लिथियम के भंडार वाला देश बन जाएगा। 

यह भी पढ़ेंः भारत में जम्मू-कश्मीर में मिला लिथियम का बड़ा भंडार: बैटरी बनाने में होता है इसका इस्तेमाल, क्या अब इलेक्ट्रिक गाड़ियां हो जाएंगी सस्ती?

Increase Battery Production

मगर भारत के लिए इसके हैं क्या मायने? तो इसकी पूरी जानकारी हमनें भारत के लिए लिथियम के मायनों नाम के शीर्षक से लिखे गए एक लेख के जरिए दी थी।  चूंकि अब यहां बड़े भंडार मिलने लगे हैं तो इसके फायदे भी बड़े ही होंगे।

Reduce Dependency On Imports

फिलहाल भारत दूसरे देशों से लिथियम इंपोर्ट कर रहा है जिससे इस मैटेरियल की कीमत ज्यादा हो जाती है और इसका सीधा असर इलेक्ट्रिक गाड़ियों और बैटरी से काम करने वाले दूसरे उपकरणों के प्रोडक्शन पर होने वाले खर्च पर भी पड़ता है। यदि भारत में लिथियम के बड़े भंडार होंगे और वो बैटरी तैयार करने के लिए अनुकूल पाए गए तो हमें इसे इंपोर्ट कराने पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और इन लिथियम रिजर्व के जरिए हम हमारे देश में ही लिथियम बेस्ड बैटरियां तैयार कर सकेंगे। इससे इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की कॉस्ट में कमी आएगी और कारमेकर्स इनको ज्यादा से ज्यादा संख्या में तैयार कर सकेंगे। 

यह भी पढ़ेंः जानिए पर्यावरण के लिए क्यों जरूरी है बैटरी रीसाइकल

इसके अलावा यदि हम लिथियम का आयात बंद करते हुए हमारे ही भंडारों का इस्तेमाल करते हैं तो हम इसे दूसरे देशों में एक्सपोर्ट भी कर सकते हैं जिससे देश की अर्थव्यव्सथा को भी फायदा पहुंचेगा। आपको कैसी लगी ये खबर कमेंट सेक्शन में हमें जरूर बताएं।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience