• English
  • Login / Register

ऐसी है फेसलिफ्ट मारूति ऑल्टो-800, रेडी-गो से पहले लॉन्च होने की संभावना

प्रकाशित: मई 09, 2016 12:12 pm । arunमारुति ऑल्टो 800 2016-2019

  • 13 Views
  • Write a कमेंट

देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एंट्री लेवल हैचबैक मारूति ऑल्टो-800 का नया अवतार जल्द आने वाला है। यह ऑल्टो-800 का फेसलिफ्ट वर्जन होगा। इस सेगमेंट बढ़ते मुकाबले को देखते हुए मारूति के लिए ऑल्टो-800 को अपडेट करना बेहद जरूरी था। इस सेगमेंट में फिलहाल रेनो क्विड का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। पिछले साल लॉन्च हुई क्विड को जबदस्त प्रतिक्रिया मिली है। क्विड के अलावा अब डैटसन की रेडी-गो भी मुकाबले में उतरने वाली है।

बात करें मारूति ऑल्टो-800 के फेसलिफ्ट वर्जन की तो इसके अगले हिस्से में काफी बदलाव हुए हैं। स्मोक फिनिश की जगह यहां क्लीयर फिनिश वाले हैडलैंप्स दिए गए हैं। फ्रंट ग्रिल पर पतली क्रोम स्ट्रिप की जगह मैट ब्लैक स्लेट दी गई है। बंपर को पहले की तरफ चौड़ा और ऊंचा रखा गया है। सुज़ुकी के बैज़ को चौड़े एयरडैम के ऊपर रखा गया है। फेसलिफ्ट वर्जन में फॉगलैंप्स भी आएंगे, पहले ऑल्टो-800 में फॉगलैंप्स नहीं दिए गए थे। 

कार की साइड में और पीछे की तरफ कोई बदलाव नहीं है। हो सकता है कि केबिन में कुछ छोटे-मोटे बदलाव देखने को मिलें। इसके केबिन में ऑल्टो के-10 वाले कुछ फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इनमें नए सीट कवर और नए रंग का डैशबोर्ड शामिल है। कार के इंजन में किसी तरह क बदलाव होने की संभावना कम ही है। इसमें पहले की तरह 48 पीएस की ताकत देने वाला इंजन होगा जो 22.74 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज़ देता है। 

माना जा रहा है कि नई ऑल्टो-800 को डैटसन रेडी-गो से पहले लॉन्च किया जा सकता है। रेडी-गो जून के पहले हफ्ते में लॉन्च होनी है। नई ऑल्टो की कीमत में बढ़ोतरी होने की उम्मीद कम ही है।    
 

सोर्सः गाड़ीवाड़ी
  

was this article helpful ?

मारुति ऑल्टो 800 2016-2019 पर अपना कमेंट लिखें

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience