एमजी और किया मोटर्स के बाद अब सिट्रोएन की होगी भारत में एंट्री
संशोधित: जनवरी 02, 2020 12:36 pm | सोनू
- Write a कमेंट
भारतीय कार बाजार (Indian Automobile Industry) में पिछले साल एमजी (MG) और किया मोटर्स (Kia Motors) की नई एंट्री हुई थी। अब 2020 में एक और नई कार कंपनी सिट्रोएन यहां दस्तक देने की योजना बना रही है। यह फ्रांस की ऑटोमोबाइल कंपनी है, जो भारत में सी5 एयरक्रॉस एसयूवी के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी।
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस (Citroen C5 Aircross) एक मिड-साइज प्रीमियम एसयूवी है। कंपनी इसे भारत में पहले ही शोकेस कर चुकी है। सिट्रोएन ने भारत में कारें बनाने के लिए सीके बिड़ला ग्रुप से हाथ मिलाया है। कंपनी का प्लांट तमिलनाडु में है। सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस के फीचर्स (Citroen C5 Aircross Features) की बात करें तो इसमें में ड्यूल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्रंट व रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें : सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस को क्रैश टेस्ट में मिली 4-स्टार रेटिंग
भारत आने वाली सिट्रोएन ए5 एयरक्रॉस में बीएस6 (BS6) पेट्रोल और डीजल इंजन दिए जा सकते हैं। पेट्रोल वेरिएंट में कंपनी 1.6 लीटर टर्बो इंजन दे सकती है, जो 180 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर इंजन दिया जा सकता है, जिसकी पावर 176 पीएस और टॉर्क 400 एनएम होगा। इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया जा सकता है।
यह भी पढ़ें : भारत में 2021 तक आएगी सिट्रॉएन की दूसरी कार
सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस एसयूवी (Citroen C5 Aircross SUV) को भारत में असेंबल करके बेचा जाएगा। यानी इसके पार्ट्स बाहर से आएंगे और इंडिया में यह कार असेंबल होगी। भविष्य में आने वाली कारों को कंपनी भारत में तैयार करेगी। कंपनी की योजना देश में हर साल एक नई कार उतारने की है। सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस की प्राइस (Citroen C5 Aircross Price) 16 लाख रुपये के आसपास होगी। यह कार भारत के केवल 10 शहरों में बेची जाएगी। इस कार का कंपेरिजन जीप कंपास, टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और हुंडई ट्यूसॉन से होगा।
यह भी पढ़ें : ग्रुप पीएसए भारत में लॉन्च करेगा सिट्रोएन कारें, जानिए कब होंगी लॉन्च