ग्रुप पीएसए भारत में लॉन्च करेगा सिट्रोएन कारें, जानिए कब होंगी लॉन्च
संशोधित: फरवर ी 26, 2019 05:27 pm | raunak | सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस 2021-2022
- 119 Views
- Write a कमेंट
किया और एमजी मोटर्स के बाद अब ग्रुप पीएसए की सिट्रोएन कंपनी भारतीय बाजार में कदम रखने को तैयार है। ग्रुप पीएसए फ्रांसीसी मल्टी-नेशनल कंपनियों का समूह है, जिसमे प्यूज़ो, सिट्रोएन, ओपल और डीएस ऑटोमोबाइल जैसी कार कंपनियां शामिल हैं। हाल ही में ग्रुप पीएसए ने 2021 के अंत से पहले भारत में सिट्रोएन ब्रांड को पेश करने की घोषणा की है। ग्रुप पीएसए ने आज अपने 2018-वित्तीय वर्ष के परिणामों की प्रस्तुति के दौरान इसकी घोषणा की है। सिट्रोएन को ग्रुप पीएसए के "पुश-टू-पास" प्लान के तहत उतारा जाएगा।
पिछले साल, ग्रुप पीएसए ने घोषणा की थी कि वह सीके बिरला ग्रुप के साथ साझेदारी कर भविष्य में तमिलनाडु में अपनी कारों का निर्माण करेगी। ग्रुप पीएसए जल्द ही सीके बिरला की एवीटेक के साथ साझेदारी कर देश में बीएस-6 इंजन का निर्माण शुरू कर देगी।
कंपनी की योजना भारत में बड़े पैमाने पर कारों को लॉन्च करने की है। ग्रुप पीएसए देश में सी5 एयरक्रॉस की टेस्टिंग भी शुरू कर चुका है। इसके अलावा ग्रुप पीएसए भारत में डीएस ऑटोमोबाइल को भी लॉन्च कर सकती है। डीएस ऑटोमोबाइल सिट्रोएन का एक प्रीमियम सब-ब्रांड है।
यह भी पढ़ें: - टेस्टिंग के दौरान नजर आई डीएस 7 क्रॉसबैक