नई रेनो डस्टर में मिलेंगे ये 7 नए फीचर, देखिए पूरी लिस्ट
प्रकाशित: फरवरी 13, 2024 11:04 am । सोनू
- Write a कमेंट
नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ड्राइवर डिस्प्ले के अलावा नई डस्टर में हाइब्रिड पावरट्रेन और एडीएएस फीचर भी दिए जाएंगे
नई जनरेशन की रेनो डस्टर से पर्दा उठ चुका है और जल्द ही इसे तुर्की के मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। यह डासिया डस्टर का रिबैज वर्जन है, इसका डिजाइन, केबिन और फीचर डासिया डस्टर जैसे ही हैं, लेकिन इसमें रेनो बैजिंग दी गई है। नई डस्टर में कई नए फीचर शामिल किए गए है जो इसके भारतीय वर्जन में भी दिए जा सकते हैं। नई डस्टर में दिए गए हैं कौनसे नए फीचर, जानेंगे आगेः
10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
रेनो ने नई डस्टर में 10.1-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करता है। कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के अलावा इस स्क्रीन से पैसेंजर सीट वेंटिलेशन जैसे फंक्शन को भी कंट्रोल कर सकते हैं।
7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
नई डस्टर में 7-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी गई है। इसमें ड्राइव इंफोर्मेशन के अलावा आप हाइब्रिड पावरट्रेन की रियल-टाइम पावर डिलीवरी भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 2024 रेनो डस्टर से उठा पर्दा, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास
वायरलेस फोन चार्जर
इसमें आगे की तरफ आपको दो टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट मिलेंगे, वहीं नई डस्टर में सेंटर कंसोल में एक वायरलेस फोन चार्जर भी दिया गया है। इसमें वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गई है, ऐसे में आपको बाहर जाते इसमें कोई वायर घर पर भूलने की चिंता नहीं रहेगी।
वेंटिलेटेड फ्रंट सीट
नई रेनो डस्टर में फ्रंट सीटों के लिए वेंटिलेशन फंक्शन दिया गया है, जिसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम से कंट्रोल किया जा सकता है। सीट कूलिंग लेवल के वास्तविक नंबर अभी तक सामने नहीं आए हैं।
यह भी पढ़ें: रेनो कार डिस्काउंट ऑफरः फरवरी 2024 में क्विड, ट्राइबर और काइगर पर पाएं 75,000 रुपये तक की छूट
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन
डस्टर में नया स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड पावरट्रेन जोड़ा गया है। इसमें 1.6-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ ड्यूल-मोटर सेटअप मिलेगा। इसका कंबाइंड पावर आउटपुट 140 पीएस होगा। बैटरी पैक को चार्ज करने के लिए इसमें रिजनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
ऑल व्हील ड्राइव
डस्टर न्यू मॉडल में ऑल-व्हील-ड्राइव पावरट्रेन भी दिया गया है। यह सेटअप इसमें केवल माइल्ड-हाइब्रिड इंजन के साथ दिया गया है, और इसमें स्नो, सेंड, मड, ऑफ-रोड और ईको मोड भी दिए गए हैं। चढ़ाई और ढ़लान में ड्राइव के वक्त फ्रंट और रियर एक्सल पर कितना पावर डिस्ट्रीब्यूशन हो रहा है इसकी जानकारी आप इंफोटेनमेंट सिस्टम में देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: रेनो क्विड, ट्राइबर और काइगर का अपडेट मॉडल हुआ लॉन्च: मिलेंगे पहले से ज्यादा फीचर, कीमत भी हुई कम
एडीएएस
सबसे आखिरी और जरूरी बात ये है कि इसमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर भी दिया गया है। नई डस्टर कार में कैमरा बेस्ड एडीएएस (होंडा एलिवेट की तरह) दिया गया है, जिसके तहत लैन कीप असिस्ट, लैन डिपार्चर वार्निंग, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, ट्रैफिक साइन रिकॉग्निशन और ड्राइवर अटेंशन अलर्ट जैसे ड्राइवर असिस्टेंस फीचर मिलेंगे।
संभावित लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
नई रेनो डस्टर को भारत में 2025 में लॉन्च किया जा सकता है और इसकी शुरुआती कीमत करीब 10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस, फोक्सवैगन टाइगन, स्कोडा कुशाक, मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाइराइडर से रहेगा।