• English
  • Login / Register

हुंडई एक्सटर सीएनजी शहर में चलाने के हिसाब से कैसे है एक परफेक्ट कार, जानिए यहां

प्रकाशित: दिसंबर 16, 2024 03:52 pm । cardekhoहुंडई एक्सटर

  • 182 Views
  • Write a कमेंट

हुंडई एक्सटर सीएनजी में ट्विन-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है जिससे इसमें अच्छा बूट स्पेस मिलता है और यह एक फीचर लोडेड कार भी है जो सिटी ड्राइव के लिए एकदम परफेक्ट है

5 Ways The Hyundai Exter CNG Makes A Perfect City Runabout

आकर्षक लुक्स और अच्छे फीचर वाली कार के मार्केट में आपको काफी सारे विकल्प मिल जाएंगे, हालांकि ऐसी कार के ऑप्शन कम ही हैं जो लुक्स में अच्छी हो और काफी सारे प्रीमियम फीचर के साथ सीएनजी इंजन का ऑप्शन भी मिले। हुंडई एक्सटर इन सभी पैरामीटर पर खरा उतरती है। यह एक माइक्रो एसयूवी कार है जिसमें आकर्षक स्टाइल के साथ दमदार सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं। भारत में हुंडई एक्सटर कार को 2023 में लॉन्च किया गया था और यह गाड़ी अब ग्राहकों की पॉपुलर चॉइस बन चुकी है। एक्सटर का सीएनजी वेरिएंट शहर में चलाने के हिसाब से बेहद अच्छा है और इसमें सभी खूबियां मिलती है, साथ ही यह अच्छा माइलेज भी देती है। यहां हमनें हुंडई एक्सटर सीएनजी की उन 5 खूबियों का जिक्र किया है जो बताते हैं कि कैसे ये सिटी के लिए एकदम परफेक्ट कार है: 

डिजाइन: कॉम्पेक्ट व आकर्षक

Hyundia Exterहुंडई एक्सटर सीएनजी में ट्रेडिशन एसयूवी कार जैसा अपराइट बॉडी स्टांस मिलता है और इसमें साइड बॉडी क्लैडिंग भी दी गई है। राइडिंग के लिए इसमें 16-इंच अलॉय व्हील्स लगे हुए हैं। चूंकि यह एक माइक्रो एसयूवी कार है, ऐसे में यह शहर की कम चौड़ी सड़कों पर चलाने के हिसाब से बेहद अच्छी है। नीचे दी गई टेबल में हमनें एक्सटर एसयूवी के साइज की जानकारी दी है:

लंबाई 

3815 मिलीमीटर 

चौड़ाई 

1710 मिलीमीटर 

ऊंचाई 

1631 मिलीमीटर 

व्हीलबेस 

2450 मिलीमीटर 

ग्राउंड क्लियरेंस 

185 मिलीमीटर 

यह गाड़ी साइज में काफी कॉम्पैक्ट है, ऐसे में इसे सिटी ट्रैफिक में आसानी से चलाया जा सकता है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 185 मिलीमीटर है, यह गाड़ी टूटी-फूटी सड़कों को आसानी से पार कर लेती है।

फीचर के साथ कोई समझौता नहीं

Hyundai Exter Cabinएक छोटी व सस्ती सीएनजी एसयूवी कार होने के बावजूद एक्सटर की फीचर लिस्ट काफी लंबी है और इसमें फीचर्स के साथ कोई समझौता नहीं किया गया है। इसमें 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है जो इस्तेमाल करने में बेहद आसान है और यह एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है, इसकी कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी कई सारे फीचर को ऑपरेट करने में मदद करती है। इसमें सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल दिया गया है जो कई महत्वपूर्ण जानकारियां देता है, जबकि इसका एसी गर्मियों के दिनों में कार के अंदर बैठे पैसेंजर को ठंडा रखता है। कंफर्ट के लिए इसमें स्टीयरिंग माउंटेड ऑडियो कंट्रोल्स, ऑल-फोर पावर विंडो और पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप जैसे फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा एक्सटर सीएनजी में सनरूफ भी दिया गया है।

इस गाड़ी में सेफ्टी के साथ भी कोई समझौता नहीं किया गया है। हुंडई एक्सटर कार में छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), एबीएस के साथ ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और सभी सीटों के लिए 3 पॉइंट सीटबेल्ट जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसके टॉप वेरिएंट में रियर पार्किंग कैमरा और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) भी मिलता है।

पावरफुल सीएनजी इंजन

Hyundai Exterहुंडई एक्सटर सीएनजी में 1.2-लीटर 4-सिलेंडर कप्पा पेट्रोल-सीएनजी इंजन दिया गया है, जिसके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार है:

इंजन 

1.2-लीटर 4-सिलेंडर कप्पा पेट्रोल सीएनजी 

पावर 

69 पीएस (सीएनजी मोड) 

टॉर्क 

95 एनएम (सीएनजी मोड) 

ट्रांसमिशन 

5-स्पीड एमटी 

एक्सटर सीएनजी कार 27.1 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है, जो इसे लंबी ओनरशिप के लिए किफायती ऑप्शन बनाता है।

यदि आप एक्सटर के पेट्रोल वर्जन को चुनते हैं तो इसमें भी यही इंजन ऑप्शन मिलता है, लेकिन इसमें यह इंजन ज्यादा पावर आउटपुट ( 83 पीएस/114 एनएम) देता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है, इसमें एएमटी वर्जन के साथ पैडल शिफ्टर्स भी मिलते हैं।

कंफर्टेबल राइड

Hyundai Exterहुंडई एक्सटर एसयूवी का सस्पेंशन सेटअप एकदम बैलेंस्ड है जिससे यह गाड़ी सिटी में एकदम कंफर्टेबल राइड देती है। इसकी राइड खराब सडकों पर भी फ्लैट लगती है और यह गाड़ी में बैठे पैसेंजर के कंफर्ट को हमेशा बरकरार रखती है। हाइवे पर भी यह कार एकदम स्टेबल लगती है और अपनी फ्लैट राइड के साथ झटकों को एब्जॉर्ब कर लेती है।

इस गाड़ी में कंफर्टेबल केबिन एक्सपीरियंस मिलता है। एक्सटर कार में ऊंचे कद वाले पैसेंजर आसानी से बैठ सकते हैं। इसका ग्लास एरिया भी काफी बड़ा है।

ड्यूल सीएनजी टेक्नोलॉजी

Hyundai Exter dual-cylinder CNG technology

हुंडई एक्सटर सीएनजी में ड्यूल-सिलेंडर टेक्नोलॉजी दी गई है। इसमें सिंगल बड़े टैंक की बजाए दो छोटे सीएनजी टैंक दिए गए हैं, जिन्हें बूट के नीचे की तरफ पोजिशन किया गया है। इनकी संयुक्त केपेसिटी 60 लीटर है। इस गाड़ी में अच्छा बूट स्पेस मिलता है, जिससे यह लंबी दूरी के सफर के लिए काफी अच्छी रहती है।

हुंडई एक्सटर सीएनजी की यह पांच खूबियां है जिससे यह गाड़ी शहर के लिए काफी अच्छी है। हुंडई एक्सटर एसयूवी की कीमत 6 लाख रुपये से 10.43 लाख रुपये के बीच है, जबकि इसके सीएनजी वेरिएंट की प्राइस 8.43 लाख रुपये से शुरू होकर 9.38 लाख रुपये तक जाती है। आप इस माइक्रो एसयूवी कार के बारे में क्या सोचते हैं? हमें कमेंट बॉक्स में बताएं। 

सभी कीमतें एक्स-शोरूम के अनुसार है।

यह भी देखें: हुंडई एक्सटर ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई एक्सटर पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience