हुंडई वेन्यू के मुकाबले स्कोडा कायलाक में मिलता है इन 5 फीचर्स का एडवांटेज
स्कोडा कायलाक भारत के सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में एक नई कार है जिसकी शुरूआती कीमत 7.89 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इसका सीधा मुकाबला हुंडई वेन्यू से है जो भी काफी फीचर लोडेड कार है। मगर वेन्यू के मुकाबले कायलाक में 5 फीचर्स का आपको एडवांटेज मिलता है जिनपर एक एक कर डालिए नजर:
बड़ी टचस्क्रीन
स्कोडा कायलाक में 10.1 इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी को सपोर्ट करती है। दूसरी तरफ हुंडई वेन्यू में 8 इंच टचस्क्रीन दी गई है और इसके साथ वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी भी दी गई है।
फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले
स्कोडा ने कायलाक में 8 इंच की फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दी है जो कुशाक से ली गई है। दूसरी तरफ हुंडई वेन्यू में डिजिटल क्लस्टर दिया गया है मगर ये पूरी तरह से डिजिटल नहीं है। इसके बजाए इसमें एक डिजिटाइज्ड सिस्टम के साथ कलर्ड मल्टी इंफॉर्मेशन डिस्प्ले दी गई है।
पावर्ड एंड वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स
वेन्यू के मुकाबले स्कोडा कायलाक में 6 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली ड्राइवर और को ड्राइवर सीट्स दी गई है जिनमें वेंटिलेशन का फंक्शन भी दिया गया है। इसके कंपेरिजन में हुंडई वेन्यू में केवल 4 तरीकों से एडजस्ट हो सकने वाली स्लाइड और रिक्लाइन ड्राइवर सीट दी गई है मगर इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स नहीं दी गई है।
रेन सेंसिंग वायपर्स
ज्यादा सुविधा के लिए स्कोडा ने कायलाक सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी में रेन सेंसिंग वायपर्स का फीचर भी दिया गया है। ये वायपर्स विंडस्क्रीन पर बूंदे गिरने के बाद ऑटोमैटिक तरीके से एक्टिवेट हो जाते हैं और स्पीड को अपने अनुसार एडजस्ट कर लेते हैं। दूसरी तरफ हुंडई वेन्यू में ऑटोमैटिक वायपर का फीचर नहीं दिया गया है।
17 इंच के बड़े अलॉय व्हील्स
स्कोडा कायलाक में 17 इंच ड्युअल टोन अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जिससे इसके लुक्स बेहतर हो जाते हैं। इसके कंपेरिजन में वेन्यू में 16 इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
तो वेन्यू के मुकाबले कायलाक में मिलता है इन 5 फीचर्स का एडवांटेज। इन दोनों में से किस कार को चुनेंगे आप और क्यों? कमेंट बॉक्स में हमें जरूर बताएं।