किआ सिरोस के जरिए सब 4 मीटर एसयूवी सेगमेंट में मिलेंगे ये 5 नए फीचर्स
प्रकाशित: दिसंबर 28, 2024 08:31 pm । भानु । किया सिरोस
- 1.5K Views
- Write a कमेंट
कोरियन कारमेकर किआ की ब्रांड न्यू कार सिरोस का डिजाइन सब कॉम्पैक्ट एसयूवी स्पेस में काफी अलग सा है। इसमें कुछ ऐसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो सब 4 मीटर सेगमेंट में नए है। डालिए इन फीचर्स पर एक नजर:
वेंटिलेटेड और एडजस्टेबल रियर सीट्स
किआ सिरोस में फ्रंट एडजस्टेबल और वेंटिलेटेड सीट्स दी गई है मगर ये एकमात्र कार है जिसमें रियर सीट के लिए भी फीचर्स दिए गए हैं। इसके मिड वेरिएंट एचटीके प्लस में रियर सीट के लिए रिक्लाइनिंग और स्लाइडिंग का फीचर दिया गया है तो वहीं टॉप वेरिएंट एटीएक्स प्लस में रियर सीट वेंटिलेशन का फीचर दिया गया है। इससे रियर सीट पर बैठने वालों को कंफर्टेबल एक्सपीरियंस मिलेगा।
ड्युअल 12.3 इंच स्क्रीन्स
सब कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में सिरोस में दी गई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और टचस्क्रीन काफी बड़ी है जिसका साइज 12.3 इंच है। इसमें बेस वेरिएंट से ही 12.3 इंच की टचस्क्रीन दी गई है जबकि डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस से मिलना शुरू होती है।
डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल
किआ सिरोस में किआ ईवी9 की तरह 5 इंच का डिजिटल एसी कंट्रोल पैनल दिया गया है। इस पैनल को टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के बीच में पोजिशन किया गया है और ये फीचर सेकंड टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में दिया गया है। क्लाइमेट कंट्रोल को ऑपरेट करने के लिए फिजिकल बटन भी दिए गए हैं।
साइड पर्किंग कैमरा
सिरोस में ना केवल फ्रंट और रियर पर्किंग सेंसर दिए गए हैं बल्कि इसमें दो साइड पर्किंग सेंसर्स भी दिए गए हैं। ये पहली सब 4 मीटर एसयूवी है जिसमें ये फीचर दिया गया है। ये फीचर इसके एचटीएक्स (ओ) वेरिएंट में दिया गया है जिसकी कीमत हम मानते हैं कि 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) हो सकती है।
64 कलर एंबिएंट लाइटिंग
इसके सेकंड टॉप वेरिएंट एचटीएक्स प्लस में 64 कलर एंबिएंट लाइटिंग फीचर दिया गया है। हालांकि इसके मुकाबले में मौजूद निसान मैग्नाइट और हुंडई वेन्यू में भी ये फीचर दिया गया है मगर इनमें कलर्स के ज्यादा ऑप्शंंस नहीं दिए गए है।
बोनस: फ्लश डोर हैंडल्स
उपर बताए गए कंंफर्ट और इंटीरियर फीचर्स के अलावा सिरोस में प्रीमियम एक्सटीरियर फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि फ्लश डोर हैंडल्स है। बड़ी टचस्क्रीन यूनिट की तरह ये फीचर भी इसके बेस वेरिएंट एचटीके से ही दिया जा रहा है।
संभावित कीमत और मुकाबला
किआ सिरोस की कीमत 9 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी जा सकती है।वर्तमान में किआ सिरोस के मुकाबले में कोई कार मौजूद नहीं है। हालांकि प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर में टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3एक्सओ, हुंडई क्रेटा, और मारुति ग्रैंड विटारा जैसी एसयूवी कार मौजूद है।