Login or Register for best CarDekho experience
Login

5 डोर महिंद्रा थार रॉक्स का नया टीजर हुआ जारी, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलना हुई कंफर्म

प्रकाशित: अगस्त 12, 2024 02:20 pm । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

टीजर से हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक एक्चुएटेड रियर डिफरेंशियल लॉक जैसे कुछ ऑफ रोड फीचर की जानकारी भी सामने आई है

  • पुराने टीजर से पहले ही पैनोरमिक सनरूफ, ड्यूल डिस्प्ले (दोनों शायद 10.25-इंच यूनिट), और हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम जैसे फीचर मिलना कंफर्म हुए थे।

  • सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और लेवल 2 एडीएएस जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।

  • इसे 3-डोर थार वाले 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया जा सकता है।

  • इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

महिंद्रा थार रॉक्स इस स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त 2024 को लॉन्च होने जा रही है। महिंद्रा समय-समय पर टीजर जारी करके इस एसयूवी कार के फीचर और डिजाइन से जुड़ी जानकारियां साझा कर रही है। अब कंपनी ने थार रॉक्स का नया टीजर जारी किया है, जिससे इस ऑफ रोडिंग कार के नए फीचर की जानकारी सामने आई है।

टीजर में क्या आया नजर?

महिन्द्रा द्वारा जारी शॉर्ट वीडियो टीजर में कंसोल पर काफी सारे बटन दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से एक से कंफर्म हुआ है कि थार रॉक्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें मिलेगी। अन्य दो बटन हिल डिसेंट कंट्रोल और इलेक्ट्रिक एक्चुएटेड रियर डिफरेंशियल लॉक के लिए है। हिल डिसेंट कंट्रोल फीचर ढ़लान में उतरते समय एक स्थिर स्पीड बनाए रखने में मदद करता है, जबकि रियर लॉकिंग डिफरेंशियल पीछे वाले स्पिन हो रहे व्हील को लॉक कर देता है जिससे दोनों व्हील एक गति पर धूम सके। इससे उबड़ खाबड़ रास्तों पर गाड़ी का ज्यादा ट्रेक्शन बना रहता है और आप उस रास्ते को अच्छे से पार कर सकते हैं।

अन्य संभावित फीचर

इससे पहले सामने आए टीजर के अनुसार थार रॉक्स में महिंद्रा बड़ी टचस्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (दोनों शायद 10.25-इंच यूनिट), ऑटोमैटिक एसी, हार्मन कार्डन साउंड सिस्टम, और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर देगी।

सुरक्षा के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), हिल होल्ड और डिसेंट कंट्रोल, और 360 डिग्री कैमरा जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं। महिन्द्रा इसमें लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) भी दे सकती है, जिसके तहत अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लेन कीप असिस्ट, और ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग जैसे फंक्शन मिल सकते हैं। यही फीचर महिंद्रा एक्सयूवी700 और एक्सयूवी 3एक्सओ में भी दिए गए हैं।

संभावित पावरट्रेन ऑप्शन

थार 5-डोर में रेगुलर थार वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ज्यादा पावर ट्यूनिंग के साथ दिए जा सकते हैं। रेगुलर थार में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। इसे रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव कॉन्फिगरेशन में पेश किया जा सकता है।

संभावित प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से रहेगा, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़े विकल्प के तौर पर भी चुना जा सकेगा।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 275 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

P
prakash iyer
Aug 12, 2024, 2:01:23 PM

I am waiting to take a Test Drive of the Thar ROXX and would pick up contemplating between the Manual Transmission and Automatic Transmission .

Read Full News

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत