• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स फोटो गैलरीः तस्वीरों में देखिए इसके केबिन का लुक

प्रकाशित: अगस्त 17, 2024 10:26 am । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 3.3K Views
  • Write a कमेंट

महिंद्रा थार रॉक्स का केबिन काफी हद तक थार 3-डोर से इंस्पायर्ड है, हालांकि इसमें काफी चीजें नई भी दी गई है

Mahindra Thar Roxx interior explained

महिंद्रा थार रॉक्स भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी शुरुआती कीमत 12.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) रखी गई है। इसका डिजाइन करीब-करीब 3-डोर थार जैसा है, वहीं केबिन में अपग्रेड लेदरेट अपहोल्स्ट्री और कुछ नए फीचर दिए गए हैं। थार रॉक्स के केबिन में क्या कुछ खास मिलता है, तस्वीरों के जरिए जानिए यहांः

केबिन

Mahindra Thar Roxx cabin

फोटो में नजर आ रही महिंद्रा थार रॉक्स का केबिन ड्यूल-टोन ब्लैक और बैज कलर में है। इसमें महिंद्रा एक्सयूवी700 और एक्सयूवी 3एक्सओ जैसा स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, और इसमें स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स भी दिए गए हैं।

डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

Mahindra Thar Roxx 10.25-inch driver's display

थार रॉक्स में 10.25-इंच ऑल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दी गई है जो नेविगेशन भी सपोर्ट करती है।

टचस्क्रीन

Mahindra Thar Roxx 10.25-inch touchscreen

5-डोर महिंद्रा एसयूवी में 10.25-इंच टचस्क्रीन दी गई है जो वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी सपोर्ट करती है।

ऑटो एसी

Mahindra Thar Roxx gets auto AC
Mahindra Thar Roxx gets rear AC vents

महिन्द्रा थार रॉक्स में ऑटोमैटिक एसी, और रियर पैसेंजर के लिए सेपरेट एसी वेंट्स दिए गए हैं।

सेंटर कंसोल

The Thar Roxx gets a low-range transfer case

सेंटर कंसोल पर गियर लिवर और लो-रेंज ट्रांसफर केस के लिए लिवर दिया गया है। चाबी रखने के लिए इसमें डेडिकेटेड स्पेस और दो बॉटल होल्डर भी दिए गए हैं।

फ्रंट पैसेंजर सीट के साथ इंडिविजुअल सेंटर आर्मरेस्ट दिया गया है।

पैनोरमिक सनरूफ

The Thar Roxx panoramic sunroof

महिंद्रा ने इसमें पैनोरमिक सनरूफ भी दिया है जिससे इसका केबिन हवादार वाला फील देता है।

सीटें

Mahindra Thar Roxx front seats get ventilation function

थार रॉक्स में सीटों पर व्हाइट लेदरेट अपहोल्स्ट्री दी गई है, जबकि फ्रंट सीट के लिए वेंटिलेशन फंक्शन भी मिलता है।

Mahindra Thar Roxx front seats get ventilation function

महिंद्रा ने रियर सीट के साथ फोल्डेबल सेंटर आर्मरेस्ट और सभी पैसेंजर के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट दिया है। एसयूवी कार में सभी सीट के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट भी दिया है।

बूट स्पेस

Mahindra Thar Roxx boot space

महिंद्रा थार रॉक्स का बूट स्पेस 644 लीटर है।

इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा थार रॉक्स दो इंजनः 2.2-लीटर डीजल और 2-लीटर पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः

इंजन ऑप्शन

2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

2.2 लीटर डीजल

पावर

162 पीएस (मैनुअल)/177 पीएस (ऑटोमैटिक)

152 पीएस (मैनुअल)/ 175 पीएस (ऑटोमैटिक)

टॉर्क

330 एनएम (मैनुअल)/380 एनएम (ऑटोमैटिक)

330 एनएम (मैनुअल)/  370 एनएम (ऑटोमैटिक

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

4-व्हील-ड्राइव, रियर-व्हील-ड्राइव

डीजल एसयूवी में रियर-व्हील-ड्राइव और फोर-व्हील-ड्राइव का ऑप्शन दिया गया है, जबकि पेट्रोल वर्जन में केवल रियर-व्हील-ड्राइव सेटअप मिलता है।

प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, अभी केवल इसके रियर-व्हील-ड्राइव वेरिएंट की कीमत का खुलासा किया गया है जो 20.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। इसके 4-व्हील-ड्राइव वेरिएंट्स की प्राइस का खुलासा जल्द किया जाएगा।

महिंद्रा थार रॉक्स का सीधा मुकाबला 5 डोर फोर्स गुरखा से है, इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़ी कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience