• English
  • Login / Register

महिंद्रा थार रॉक्स फोटो गैलरीः तस्वीरों में देखिए इसका एक्सटीरियर लुक

प्रकाशित: अगस्त 16, 2024 01:51 pm । सोनूमहिंद्रा थार रॉक्स

  • 1.1K Views
  • Write a कमेंट

बड़ी थार में अपडेट डिजाइन, बड़े अलॉय व्हील, और नई टेल लाइट मिलती है

Mahindra Thar Roxx Exterior In Pics

महिंद्रा थार रॉक्स भारत में लॉन्च हो गई है और इसकी प्राइस 12.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) रखी गई है। 3-डोर थार के मुकाबले थार रॉक्स में ना केवल दो अतिरिक्त दरवाजे दिए गए हैं, बल्कि इसकी डिजाइन में कुछ नए एलिमेंट्स भी शामिल किए गए हैं। बड़ी थार में क्या कुछ खास मिलता है, ये हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे आगेः

Mahindra Thar Roxx Front
Mahindra Thar Roxx Headlight

आगे की तरफ थार रॉक्स में दो भाग में बंटी 6-स्लेट ग्रिल दी गई है, जबकि रेगुलर 3-डोर थार में 7-स्लेट ग्रिल दी गई है। नए एलिमेंट्स में सर्कुलर एलईडी डीआरएल के साथ एलईडी हेडलाइट, और फ्रंट बंपर पर सिल्वर फिनिश शामिल है। फॉग लैंप्स की पोजिशनिंग 3-डोर थार जैसी ही है।

Mahindra Thar Roxx Side
Mahindra Thar Roxx Side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो यहां इसमें दो अतिरिक्त डोर और बड़ा व्हीलबेस दिया गया है। इसमें ट्रांएगुलर रियर क्वाटर ग्लास पेनल दिया गया है। थार रॉक्स में पीछे वाले डोर हैंडल सी-पिलर पर दिए गए हैं।

Mahindra Thar Roxx ORVM

थार रॉक्स में ओआरवीएम पर ‘थार’ ब्रांडिंग दी गई है, इसके अलावा आप ओआरवीएम के नीचे वाले हिस्से पर एक कैमरा भी देख सकते हैं, जो यह बताता है कि थार रॉक्स में 360 डिग्री कैमरा सेटअप दिया गया है।

Mahindra Thar Roxx Alloys

महिन्द्रा थार रॉक्स में नए 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं, जिनका साइज रेगुलर थार से बड़ा है।

Mahindra Thar Roxx Branding
Mahindra Thar Roxx 4X4 Badge

ड्राइवर साइड की तरफ फ्रंट फेंडर पर थार रॉक्स बैजिंग दी गई दी गई है, जबकि पीछे वाले फेंडर पर 4x4 बैजिंग दी गई है।

Mahindra Thar Roxx Rear 3-4th
Mahindra Thar Roxx Rear

पीछे की तरफ इसमें टेलगेट माउंट स्पेयर व्हील दिया गया है। इसके पीछे वाले बंपर पर भी सिल्वर ट्रीटमेंट दिया गया है, जबकि एलईडी टेल लाइट में अपडेट सी-शेप इंटरनल एलिमेंट्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स की टेस्ट ड्राइव, बुकिंग और डिलीवरी डेट का हुआ ऐलान

इंजन और ट्रांसमिशन

महिंद्रा ने थार रॉक्स को टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में पेश किया है, जिनके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार हैः

इंजन ऑप्शन

2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन

2.2 लीटर डीजल

पावर

162 पीएस (मैनुअल)/177 पीएस (ऑटोमैटिक)

152 पीएस (मैनुअल)/ 175 पीएस (ऑटोमैटिक)

टॉर्क

330 एनएम (मैनुअल)/380 एनएम (ऑटोमैटिक)

330 एनएम (मैनुअल)/  370 एनएम (ऑटोमैटिक

गियरबॉक्स

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक

ड्राइवट्रेन

रियर-व्हील-ड्राइव

4-व्हील-ड्राइव, रियर-व्हील-ड्राइव

यह भी पढ़ें: महिंद्रा थार रॉक्स के किस वेरिएंट में मिलता है कौनसा इंजन और गियरबॉक्स ऑप्शन, जानिए यहां

प्राइस और कंपेरिजन

महिंद्रा थार रॉक्स पेट्रोल मॉडल की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि डीजल वेरिएंट्स की प्राइस 13.99 लाख रुपये (इंट्रोडक्ट्री, एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। बड़ी थार की पूरी प्राइस लिस्ट का खुलासा जल्द ही किया जाएगा। इसका मुकाबला फोर्स गुरखा 5-डोर से है। इसके अलावा इसे मारुति जिम्नी से बड़ी कार के तौर पर भी चुना जा सकता है।

यह भी देखेंः महिंद्रा थार रॉक्स ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

महिंद्रा थार रॉक्स पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience