• English
  • Login / Register

जल्द निसान भारत में लॉन्च करेगी 4 नई कार, एक छोटी इलेक्ट्रिक गाड़ी भी होगी शामिल

प्रकाशित: जुलाई 18, 2024 07:45 pm । सोनू

  • 871 Views
  • Write a कमेंट

इन चार कार में से फेसलिफ्ट निसान मैग्नाइट को इस साल लॉन्च किया जाएगा

हाल ही में निसान ने भारत में चौथी जनरेशन एक्स-ट्रेल से पर्दा उठाया है, इस फुल साइज एसयूवी कार को इंपोर्ट करके बेचा जाएगा। 2024 निसान एक्स-ट्रेल को शोकेस करने के दौरान कंपनी ने भारत में 4 दूसरे मॉडल्स उतारने का प्लान भी साझा किया है, जिनमें एक फेसलिफ्ट वर्जन को इस लॉन्च किया जाएगा और एक छोटी इलेक्ट्रिक कार आने वाले सालों में पेश की जाएगी। यहां देखिए भारत में अपकमिंग निसान कारों की लिस्टः

निसान मैग्नाइट फेसलिफ्ट

संभावित लॉन्च

अक्टूबर 2024

संभावित प्राइस

6 लाख रुपये

निसान मैग्नाइट को भारत में दिसंबर 2020 में सबकॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में पेश किया गया था, जिसका मुकाबला टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा से है। हालांकि इसे अपने प्रतिद्वंदी कारों जितनी लोकप्रियता नहीं मिली, लेकिन इसने निसान को भारत में पकड़ बनाने में मदद जरूर की है। अब इस एसयूवी कार को बड़े अपडेट की जरूरत है, और निसान ने कंफर्म किया है कि वह 2024 के आखिर तक मैग्नाइट का न्यू वर्जन लॉन्च करेगी।

फेसलिफ्ट मैग्नाइट के डिजाइन में कुछ बदलाव किए जाएंगे, जिनमें नई फ्रंट ग्रिल, नया फ्रंट बंपर, अपडेट हेडलाइट, और एल-शेप्ड एलईडी डीआरएल शामिल होगी। हाल ही में भारत एनकैप क्रैश टेस्ट फेसिलिटी से इसकी कुछ फोटो सामने आई थी। इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, और सिंगल पैन सनरूफ जैसे कुछ नए फीचर दिए जा सकते हैं। इसके अलावा इसमें पहले की तरह 8-इंच टचस्क्रीन, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर भी मिलना जारी रहेंगे।

2024 मैग्नाइट में मौजूदा मॉडल वाले इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शन मिल सकते हैं, जिनके स्पेसिफिकेशन कुछ इस प्रकार हैः

इंजन

1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1-लीटर टर्बो-पेट्रोल

पावर

72 पीएस

100 पीएस

टॉर्क

96 एनएम

160 एनएम

गियरबॉक्स

5-स्पीड एमटी, 5-स्पीड एएमटी

 

निसान कॉम्पैक्ट एसयूवी / मिडसाइज 3-रो एसयूवी

निसान कॉम्पैक्ट एसयूवी

निसान मिडसाइज 3-रो एसयूवी

संभावित लॉन्च - मार्च 2025

संभावित लॉन्च - सितंबर 2025

संभावित प्राइस - 10 लाख रुपये

संभावित प्राइस: 12 लाख रुपये

New Renault and Nissan C-segment SUVs teased

निसान ने यह भी कंफर्म किया है वह आने वाले सालों में क्रेटा के कंपेरिजन वाली एक कॉम्पैक्ट एसयूवी लाएगी, जिसका 7-सीटर वर्जन भी उतारा जाएगा। कॉम्पैक्ट एसयूवी को रेनो डस्टर वाले सीएमएफ-बी प्लेटफार्म पर तैयार किया जा सकता है। हालांकि निसान ने अपनी अपकमिंग एसयूवी से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, माना जा रहा है कि इसमें अपकमिंग न्यू डस्टर वाले ही इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं। अपकमिंग निसान एसयूवी के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

इस कॉम्पैक्ट एसयूवी का मुकाबला हुंडई क्रेटा और मारुति ग्रैंड विटारा से रहेगा। वहीं 7 सीटर वर्जन की टक्कर महिंद्रा एक्सयूवी700, 2024 हुंडई अल्कजार और एमजी हेक्टर प्लस के 7-सीटर वेरिएंट्स से रहेगी।

एक छोटी ईवी

संभावित लॉन्च

मार्च 2026

निसान भारत में एक एंट्री-लेवल इलेक्ट्रिक कार उतारने की भी योजना बना रही है, जिसका मुकाबला टाटा टियागो ईवी और एमजी कॉमेट ईवी से रहेगा। निसान ने अभी तक अपनी अपकमिंग ईवी से जुड़ी ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, हालांकि हमारा मानना है कि इसे 2026 में जॉन्च किया जा सकता है। निसान की छोटी इलेक्ट्रिक कार की फुल चार्ज में रेंज करीब 300 किलोमीटर हो सकती है।

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

Write your कमेंट

Read Full News

ट्रेंडिंग इलेक्ट्रिक कारें

  • पॉपुलर
  • अपकमिंग
×
We need your सिटी to customize your experience