2025 स्कोडा कोडिएक स्पोर्टलाइन फोटो गैलरी: जानिए एसयूवी कार के बेस मॉडल में क्या कुछ मिलेगा खास
स्कोडा कोडिएक 17 अप्रैल को लॉन्च होगी और इसे दो वेरिएंट: स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन एलएंडके (लॉरेन एंड क्लेमेंट) में पेश किया जाएगा
हाल ही में 2025 स्कोडा कोडिएक से पर्दा उठा है और यह फुल साइज एसयूवी कार दो वेरिएंट: स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन एलएंडके (लॉरेन एंड क्लेमेंट) में मिलेगी। हमें बेस मॉडल स्पोर्टलाइन की कुछ फोटो मिली है, ऐसे में यहां हम तस्वीरों के जरिए जानेंगे इसमें क्या कुछ खास दिया गया है:
आगे का डिजाइन
आगे की तरफ पतली हेडलाइट डिजाइन के साथ होरिजोंटल स्टैक्ड एलईडी एलिमेंट्स और इनके नीचे फॉग लैंप्स दिए गए हैं। इसमें स्कोडा की आईकॉनिक बटरफ्लाई ग्रिल पर ग्लोसी ब्लैक फिनिश दी गई है। इसमें एलएंडके वेरिएंट की तरह कोई क्रोम एलिमेंट्स नहीं दिए गए हैं।
बंपर पर ब्लैक एयर इनटेक चैनल के साथ हनीकॉम्ब मैश पेटर्न एलिमेंट्स दिए गए हैं और इसके आखिर में सी शेप डिजाइन दिया गया है।
साइड प्रोफाइल
साइड में 18-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और व्हील आर्क पर मैट ब्लैक बॉडी क्लेडिंग दी गई है। आउटसाइड रियरव्यू मिरर (ओआरवीएम) और रूफ रेल्स को ब्लैक फिनिश दी गई है। इसमें सी-पिलर पर सिल्वर फिनिश भी दी गई है जो रूफ को फ्लोटिंग इफेक्ट देती है।
एलएंडके वेरिएंट से अलग रखने के लिए इसमें आगे वाले फेंडर पर स्पोर्टलाइन बैजिंग दी गई है जिससे इसे आसानी से पहचाना जा सकता है।
पीछे का डिजाइन
आगे वाले फेंडर की तरह टेलगेट पर कनेक्टेड सी-शेप्ड एलईडी टेल लाइट के ऊपर बोल्ड ‘स्कोडा' ब्रांडिंग और ब्लैक ‘कोडिएक' बैजिंग और टेलगेट के दोनों तरफ 4x4 बैजिंग दी गई है।
इसका पीछे वाला बंपर ब्लैक कलर में है और कॉन्ट्रास्ट के लिए एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है। इसमें एक रूफ माउंटेड स्पॉइलर और एक रियर वाइपर भी दिया गया है।
केबिन
केबिन के अंदर कदम रखते ही आपको ऑल-ब्लैक केबिन और लेयर्ड डैशबोर्ड मिलेगा जिस पर 3-स्पोक स्टीयरिंग व्हील के साथ स्कोडा ब्रांडिंग नजर आएगी। अगर आप टॉप मॉडल सिलेक्शन एलएंडके चुनते हैं तो इसके केबिन में ब्लैक/टेन कलर स्कीम मिलेगी।
डैशबोर्ड के बीच वाले पोर्शन में लेदरेट सॉफ्ट-टच मेटेरियल के साथ कॉन्ट्रास्टिंग व्हाइट स्टिचिंग और एसी वेंट्स पर सिल्वर असेंट दिया गया है।
ऐसी ही सिल्वर फिनिश फिजिकल कंट्रोल नोब पर भी नजर आती है। इन नोब को स्मार्ट डायल्स नाम दिया गया है और इनका इस्तेमाल एसी और इंफोटेनमेंट जैसे अलग-अलग फंक्शन को ऑपरेट करने के लिए किया जा सकता है।
डोर पैड में भी डैशबोर्ड की तरह लेदरेट अपहोल्स्ट्री और ग्लोसी सिल्वर पेटर्न के साथ इंट्रीकेट डिजाइन एलिमेंट्स दिए गए हैं।
सीट पर ब्लैक लेदरेट अपहोल्स्ट्री के साथ पीछे वाले पैसेंजर के लिए सेंटर आर्मरेस्ट और टेंपरेचर व फेन स्पीड कंट्रोल्स के साथ एसी वेंट्स दिए गए हैं।
फीचर और सेफ्टी
स्कोडा ने कोडिएक के स्पोर्टलाइन वेरिएंट में 10.25-इंच फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 12.9-इंच टचस्क्रीन, और 13-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम जैसे फीचर दिए हैं। इसमें 3-जोन ऑटो एसी, पैनोरमिक सनरूफ, दो वायरलेस फोन चार्जर, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट जैसे फीचर दिए गए हैं।
सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग (स्टैंडर्ड), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, हिल स्टार्ट और डिसेंट असिस्ट, और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। यहां ध्यान देने वाली बात ये है कि स्कोडा कोडिएक में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) नहीं दिया गया है।
अगर आप टॉप मॉडल सिलेक्शन एलएंडके चुनते हैं तो इसमें आपको 360 डिग्री कैमरा, ड्राइव मोड के अलावा फ्रंट सीट के साथ मसाज और वेंटिलेशन जैसे कई अतिरिक्त फीचर मिलेंगे।
यह भी पढ़ें: 2025 किआ कैरेंस की कुछ डीलरशिप पर बुकिंग हुई शुरू, जल्द होगी लॉन्च
इंजन
स्कोडा ने कंफर्म किया है कि अपकमिंग कोडिएक में 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलेगा, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार होंगे:
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
204 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी |
माइलेज |
14.86 किलोमीटर प्रति लीटर |
ड्राइव |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
यह पहले वाली कोडिएक वाला ही इंजन है, लेकिन कंपनी ने इसे रीट्यून किया है और यह पहले से 14 पीएस ज्यादा पावर देता है, जबकि टॉप आउटपुट पहले जितना ही है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
स्कोडा कोडिएक की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी जा सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, जीप मेरिडियन और अपकमिंग एमजी मैजेस्टर से रहेगा।