2025 स्कोडा कोडिएक भारत में 17 अप्रैल को होगी लॉन्च
2025 स्कोडा कोडिएक अपडेट डिजाइन, नए केबिन, ज्यादा फीचर और पावरफुल इंजन के साथ आएगी
-
2025 स्कोडा कोडिएक 17 अप्रैल को लॉन्च होगी।
-
यह दो वेरिएंट: स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन एलएंडके में मिलेगी।
-
एक्सटीरियर में ज्यादा मॉडर्न लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं।
-
केबिन में नया डैशबोर्ड डिजाइन दिया गया है।
-
हाइलाइट फीचर में 12.9-इंच टचस्क्रीन, फ्रंट सीट के लिए मसाज फंक्शन, और 13-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम शामिल है।
-
कोडिएक में 204 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स दिया गया है।
अगर आपकी नजर नई 2025 स्कोडा कोडिएक पर है तो हम आपको बताना चाहेंगे कि इसकी लॉन्चिंग अब दूर नहीं है। नई स्कोडा कोडिएक की प्राइस का खुलासा 17 अप्रैल को होगा। सेकंड जनरेशन स्कोडा कोडिएक को दो वेरिएंट: स्पोर्टलाइन और सिलेक्शन एल एंड के में खरीदा जा सकेगा।
यहां देखिए 2025 स्कोडा कोडिएक में क्या कुछ खास मिलेगा:
2025 स्कोडा कोडिएक: एक्सटीरियर डिजाइन
स्कोडा कोडिएक का डिजाइन पूरा नया होने के बजाए अपग्रेड किया हुआ लगता है। इसमें स्कोडा कार की पहचान रही ‘बटरफ्लाई' ग्रिल दी गई है जिसका साइज पहले से बड़ा है और इसमें फ्लैश के लिए एक इल्लुमिनेटेड लाइट बार दी गई है, जबकि हेडलाइट अब ज्यादा स्लीकी है। नीचे की तरफ एक बंपर के साथ सी-शेप्ड एलिमेंट्स और पतला एयर डैम दिया गया है।
स्कोडा कोडिएक की साइड प्रोफाइल में 18-इंच अलॉय दिए गए हैं जिनका डिजाइन वेरिएंट के हिसाब से अलग-अलग है। इसमें सी-पिलर पर सिल्वर टच दिया गया है जो रूफ को फ्लोटिंग इफेक्ट देता है। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप्स दिए गए हैं जो इसके डिजाइन को कॉम्प्लिमेंट दे रहे हैं।
2025 स्कोडा कोडिएक: केबिन
2025 कोडिएक का केबिन एकदम नया है। इसमें आपको नया लेयर्ड डैशबार्ड और इस पर एक बड़ा 12.9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें फिजिकल कंट्रोल्स भी दिए गए हैं जो मल्टीफंक्शनल हैं, मतलब इन्हें क्लाइमेट कंट्रोल और इंफोटेनमेंट कई काम के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 2025 स्कोडा कोडिएक के वेरिएंट, कलर और इंजन की जानकारी आई सामने
गियर सिलेक्टर को अब स्टीयरिंग कॉलम में शिफ्ट कर दिया गया है और सेंटर कंसोल के नीचे कई स्टोरेज स्पेस दिए गए हैं। इसमें दो केबिन कलर थीम: स्पोर्टलाइन के साथ ब्लैक और सिलेक्शन एलएंडके के साथ ब्लैक/टेन दी गई है।
2025 स्कोडा कोडिएक: फीचर और सेफ्टी
स्कोडा कोडिएक में काफी सारे फीचर दिए गए हैं। ऊपर बताई टचस्क्रीन के अलावा 2025 कोडिएक में वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो, थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, दो वायरलेस फोन चार्जर, मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग, पैनोरमिक सनरूफ, हीटिंग, वेंटिलेशन और मसाज फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीटें, और 13-स्पीकर केंटन साउंड सिस्टम दिए गए हैं।
पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें 9 एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा के साथ फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), पार्क असिस्ट और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। 2025 स्कोडा कोडिएक में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) नहीं दिया जाएगा।
2025 स्कोडा कोडिएक: इंजन
स्कोडा कोडिएक एक 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन में मिलेगी, जिसके स्पेसिफिकेशन इस प्रकार होंगे:
पैरामीटर |
2025 स्कोडा कोडिएक |
इंजन |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
पावर |
204 पीएस |
टॉर्क |
320 एनएम |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी* |
ड्राइवट्रेन |
ऑल-व्हील-ड्राइव |
माइलेज |
14.86 किलोमीटर प्रति लीटर |
*डीसीटी: ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन
2025 स्कोडा कोडिएक: संभावित प्राइस और कंपेरिजन
2025 स्कोडा कोडिएक की कीमत करीब 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला जीप मेरिडियन से रहेगा। इसके अलावा इसकी टक्कर टोयोटा फॉर्च्यूनर, एमजी ग्लोस्टर, फोक्सवैगन टाइगन और अपकमिंग एमजी मैजेस्टर से रहेगा।