2025 स्कोडा कोडिएक के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन का टीजर हुआ जारी, जल्द होगी लॉन्च
टीजर में अपकमिंग कोडिएक के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स को दिखाया गया है, इसके इंजन ऑप्शन की जानकारी सामने आना अभी बाकी है
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में शोकेस होने के बाद अब 2025 स्कोडा कोडिएक का कंपनी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर टीजर जारी किया है। टीजर में अपकमिंग स्कोडा एसयूवी कार के एक्सटीरियर और इंटीरियर डिजाइन एलिमेंट्स से पर्दा उठा है और साथ ही ये भी संकेत मिले हैं कि नई कोडिएक जल्द लॉन्च हो सकती है।
टीजर वीडियो में क्या कुछ नजर आया जानेंगे आगे:
क्या नजर आया?
जैसा कि हमनें पहले बताया, टीजर में 2025 कोडिएक के कुछ डिजाइन एलिमेंट्स शोकेस किए गए हैं जिनमें स्प्लिट एलईडी हेडलाइट डिजाइन और आईकॉनिक स्कोडा ‘बटरफ्लाई’ ग्रिल शामिल है। ग्रिल के चारों ओर क्रोम एलिमेंट्स और कई लाइटिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं।
साइड प्रोफाइल में ड्यूल-टोन अलॉय व्हील दिखे हैं जिन्हें एयरोडायनामिक डिजाइन दी गई है और ये ऑटो एक्सपो 2025 में शोकेस हुए मॉडल जैसे हैं। टीजर में एक पैनोरमिक सनरूफ और सी-शेप्ड कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट भी देखी जा सकती है।
केबिन डिजाइन का टीजर भी जारी हुआ है जिसमें ब्राउन लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री दिखाई दे रही है। डैशबोर्ड पर एक लेयर्ड डिजाइन और 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, साथ ही स्कोडा कुशाक, स्लाविया और कायलाक की तरह बड़ी 13-इंच फ्रीस्टेंडिंग टचस्क्रीन भी नजर आई है। इसमें 10.25-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और मल्टी-कलर एम्बिएंट लाइटिंग दी गई है।
अपकमिंग स्कोडा कोडिएक की फीचर लिस्ट में एक वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, मल्टी-जोन ऑटो एसी और ऑप्शनल हेड्स-अप डिस्प्ले (एचयूडी) जैसे फीचर्स भी शामिल होंगे। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें कई एयरबैग, 360 डिग्री कैमरा, और कुछ एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दिए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 15 लाख रुपये के बजट में लेना चाहते हैं तीन रो सीटिंग वाली कार तो ये हैं 10 बेस्ट ऑप्शन
संभावित इंजन ऑप्शन
भारत आने वाली 2025 स्कोडा कोडिएक के इंजन ऑप्शन की जानकारी अभी कंपनी ने साझा नहीं की है। हालांकि इसके अंतरराष्ट्रीय मॉडल में निम्न इंजन ऑप्शन दिए गए हैं:
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल माइल्ड-हाइब्रिड |
1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल प्लग-इन हाइब्रिड |
2-लीटर टर्बो-पेट्रोल |
2-लीटर डीजल |
|
पावर |
150 पीएस |
204 पीएस |
204 पीएस/ 265 पीएस |
150 पीएस/ 193 पीएस |
गियरबॉक्स |
7-स्पीड डीसीटी |
6-स्पीड डीसीटी |
7-स्पीड डीसीटी |
7-स्पीड डीसीटी |
ड्राइवट्रेन |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव / ऑल-व्हील-ड्राइव |
फ्रंट-व्हील-ड्राइव / ऑल-व्हील-ड्राइव |
मौजूदा स्कोडा कोडिएक में 190 पीएस 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया गया था, जिसे अपकमिंग स्कोडा एसयूवी में भी दिया जा सकता है, हालांकि न्यू मॉडल में इसका पावर आउटपुट 204 पीएस/ 320 एनएम हो सकता है।
निकट भविष्य में इसमें फिर से डीजल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है।
संभावित प्राइस और कंपेरिजन
2025 स्कोडा कोडिएक की कीमत 45 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) से शुरू हो सकती है। इसका मुकाबला एमजी ग्लोस्टर, टोयोटा फॉच्यूर्नर, जीप मेरिडियन, और अपकमिंग फोक्सवैगन टिग्वान व एमजी मैजेस्टर से रहेगा।