Login or Register for best CarDekho experience
Login

2025 किआ कैरेंस क्लाविस vs हुंडई अल्कजार: समान कीमत वाली एक प्रीमियम एमपीवी या फिर मिड साइज एसयूवी में से किेसे चुनें? जानिए यहां

प्रकाशित: मई 26, 2025 04:14 pm । भानु
119 Views

2025 किआ कैरेंस क्लाविस को हाल ही में भारत में लॉन्च किया गया है जिसमें काफी सारे प्रीमियम फीचर्स और शार्प स्टाइलिंग एलिमेंट्स दिए गए हैं जिससे ये अपने सेगमेंट में काफी अलग नजर आती है। सबसे खास बात ये है कि किआ कैरेंस क्लाविस का टॉप वेरिएंट इस सेगमेंट की एक और 3 रो वाली कार हुंडई अल्कजार जैसा है।

जहां क्लाविस एक एमपीवी कार है तो वहीं अल्कजार एक एसयूवी है जिनकी कीमत में केवल 24,0000 रुपये का अंतर है। तो क्या आपको चुननी चाहिए किआ की एमपीवी या फिर हुंडई की मिड साइज एसयूवी,जानिए आगे:

कीमत

मॉडल

कीमत

किआ कैरेंस क्लाविस (इंट्रोडक्ट्री)

11.50 लाख रुपये से 21.50 लाख रुपये

हुंडई अल्कजार

14.99 लाख रुपये से 21.74 लाख रुपये

कीमत एक्सशोरूम पैन इंडिया के अनुसार

किआ कैरेंस और हुंडई अल्कजार के बेस वेरिएंट्स की कीमत में 3.50 लाख रुपये का अंतर है जबकि दोनों कारों के टॉप वेरिएंट की कीमत में मात्र 24,000 रुपये का अंतर है। बता दें कि कैरेंस काल्विस का टॉप वेरिएंट केवल टर्बो पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है जबकि अल्कजार में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों के ऑप्शन दिए गए हैं।

साइज

साइज

किआ कैरेंस क्लाविस

हुंडई अल्कजार

अंतर

लंबाई

4550 मिलीमीटर

4560 मिलीमीटर

(-10 मिलीमीटर)

चौड़ी

1800 मिलीमीटर

1800 मिलीमीटर

कोई अंतर नहीं

उंचाई

1708 मिलीमीटर

1710 मिलीमीटर

(-2 मिलीमीटर)

व्हीलबेस

2780 मिलीमीटर

2760 मिलीमीटर

+ 20 मिलीमीटर

साइज की बात करें तो किआ की एमपीवी और हुंडई की एसयूवी में कोई खास अंतर नहीं है। जहां क्लाविस के मुकाबले अल्कजार थोड़ी लंबी है मगर क्लाविस के मुकाबले अल्कजार का व्हीलबेस कम है।

पावरट्रेन ऑप्शंस


मॉडल

किआ कैरेंस क्लाविस

हुंडई अल्कजार

इंजन

1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

1.5-लीटर डीजल

पावर

115 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

160 पीएस

116 पीएस

टॉर्क

144 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

253 एनएम

250 एनएम

ट्रांसमिशन*

6-स्पीड एमटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड आईएमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 7-स्पीड डीसीटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

* डीसीटी =ड्युअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन; आईएमटी =क्लचलेस मैनुअल ट्रांसमिशन;एटी =टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन

नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन को छोड़कर क्लाविस में टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। दोनों की परफॉर्मेंस भी एक जैसी है मगर क्लाविस में टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आईएमटी भी दिया गया है जो हुंडई अल्कजार में नहीं दिया गया है।

फीचर्स

फीचर्स

किआ कैरेंस क्लाविस

हुंडई अल्कजार

एक्सटीरियर

  • एलईडी हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

  • 17-इंच ड्यूल-टोन एलॉय व्हील्स

  • व्हील आर्क और डोर के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रूफ रेल्स

  • एलईडी हेडलाइट्स

  • पूरी चौड़ाई वाली एलईडी डीआरएल

  • कनेक्टेड एलईडी टेल लाइट्स

  • 18 इंच के दोहरे टन के अलॉय व्हील

  • व्हील आर्क और डोर के निचले हिस्से पर ब्लैक क्लैडिंग

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • रूफ रेल

इंटीरियर

  • नेवी ब्लू और बेज केबिन थीम

  • 2-स्पोक ड्यूल-टोन स्टीयरिंग व्हील

  • बेज लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री

  • सेकंड रो में कैप्टन सीट्स (केवल 6-सीटर वेरिएंट)

  • 64-कलर की एम्बिएंट लाइटिंग

  • कप होल्डर के साथ रिट्रैक्टेबल सीट बैक टेबल

  • नेवी ब्लू और टैन केबिन थीम

  • 4-स्पोक ब्लैक स्टीयरिंग व्हील

  • टैन और ब्लू सीट अपहोल्स्ट्री

  • विंग हेडरेस्ट के साथ सेकंड रो में कैप्टन सीट्स (केवल 6-सीटर वेरिएंट)

  • एम्बिएंट लाइटिंग

  • कप होल्डर के साथ रिट्रैक्टेबल सीट बैक टेबल

कंफर्ट फीचर्स

  • 12.3 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • पैनोरमिक सनरूफ (डीजल वेरिएंट के साथ सिंगल-पैनल सनरूफ)

  • वायरलेस फोन चार्जर

  • वेंटिलेटिड फ्रंट-रो सीट्स

  • 4-वे इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • 2 और 3 रो के पैसेंजर्स के लिए वेंट के साथ ऑटो एसी

  • स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक फ़ंक्शन

  • सभी विंडो के लिए ऑटो अप/डाउन

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट)

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • रिमोट इंजन स्टार्ट

  • ड्राइव मोड (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट)

  • ऑटो फोल्डिंग और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम्स

  • 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले

  • पैनोरमिक सनरूफ (डीजल वेरिएंट में सनरूफ नहीं है)

  • फ्रंट और सेकंड रो के पैसेंजर्स के लिए वायरलेस फोन चार्जर

  • वेंटिलेटेड फ्रंट और सेकंड रो सीट्स (केवल 6-सीटर वर्जन)

  • डुअल-ज़ोन ऑटो एसी

  • पावर्ड फ्रंट सीट्स

  • ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फ़ंक्शन

  • सेकंड रो पैसेंजर्स के लिए इलेक्ट्रिक बॉस मोड (केवल 6-सीटर विकल्प के साथ)

  • स्टीयरिंग व्हील के लिए टिल्ट और टेलीस्कोपिक फ़ंक्शन

  • सभी विंडो के लिए ऑटो अप/डाउन

  • रेन सेंसिंग वाइपर

  • पैडल शिफ्टर्स (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में)

  • पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • रिमोट इंजन स्टार्ट

  • डिजिटल चाबी

  • ड्राइव मोड (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट में)

  • ऑटो फोल्डिंग और इलेक्ट्रिकली-एडजस्टेबल ओआरवीएम्स

  • 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

इंफोटेनमेंट

  • 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

  • 10.25-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम

  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले

सेफ्टी

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

  • लेवल-2 एडीएएस

  • डुअल-कैमरा डैशकैम

  • रियर डिफॉगर

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट)

  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

  • 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड)

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर के साथ 360-डिग्री कैमरा

  • लेवल-2 एडीएएस

  • रियर वॉशर और वाइपर

  • ऑटो-होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक (केवल ऑटोमैटिक वेरिएंट)

  • ऑल व्हील डिस्क ब्रेक

किआ कैरेंस क्लाविस और हुंडई अल्कजार के बीच ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप, रूफ रेल, रियर वाइपर और वॉशर, 6 एवं 7 सीटर ऑप्शन , वेंटिलेटेड फ्रंट रो सीट्स, 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स कॉमन है। दोनों कोरियाई कारों में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग (स्टैंडर्ड), लेवल-2 एडीएएस, 360-डिग्री कैमरा और ऑल व्हील डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।

हालांकि किआ क्लाविस के मुकाबले अल्कजार में 18 इंच के अलॉय व्हील, वेंटिलेटेड सेकंड रो सीट्स, मिडिल रो के पैसेंजर्स के लिए इलेक्ट्रिक बॉस मोड, ड्राइवर की सीट के लिए मेमोरी फ़ंक्शन जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं जो कि क्लाविस में उपलब्ध नहीं हैं।

दूसरी तरफ कैरेंस क्लाविस में ड्युअल 12.3 इंच की डिस्प्ले और ड्युअल कैमरा डैशकैम जैसे फीचर्स मिलते हैं जो अल्कजार में नहीं दिए गए हैं।

एक और बात ये है कि दोनों कारों के केवल टर्बो पेट्रोल मॉडल में ही पैनोरमिक सनरूफ मिलती है। क्लाविस डीजल में सिंगल पैनल सनरूफ मिलती है जबकि अल्कजार डीजल में किसी प्रकार की सनरूफ नहीं दी गई है।

निष्कर्ष

हुंडई अल्कजार और किआ कैरेंस क्लाविस दोनों ही फीचर लोडेड कारें है। हुंडई अल्कजार में अच्छा सेकंड रो एक्सपीरियंस मिलता है जिसमें वेंटिलेटेड सेकंड रो सीटें मिलती और पावर्ड बॉस मोड फंक्शन मिलते हैं जो आपको क्लाविस में नहीं मिलते हैं।

अल्कजार ​के टॉप वेरिएंट्स में पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं वहीं क्लाविस में केवल टर्बो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं जिससे अल्कजार को एक फायदा मिलता है। तो बात ये है कि अल्कजार ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस देने पर फोकस रखा गया है। लेकिन क्लाविस भी कंफर्टेबल राइड और केबिन एक्सपीरियंस मिलता है और इसकी फीचर लिस्ट भी अच्छी है।

Share via

किया केरेंस क्लाविस पर अपना कमेंट लिखें

explore similar कारें

हुंडई अल्कजार

4.582 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.14.99 - 21.70 लाख* get ओन रोड कीमत
पेट्रोल18 किमी/लीटर
डीजल18.1 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

किया केरेंस क्लाविस

4.37 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
Rs.11.50 - 21.50 लाख* get ओन रोड कीमत
पेट्रोल15.34 किमी/लीटर
डीजल19.54 किमी/लीटर
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक
*ex-showroom <cityname> में प्राइस

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
न्यू वैरिएंट
Rs.6 - 10.51 लाख*
फेसलिफ्ट
न्यू वैरिएंट
Rs.8.25 - 13.99 लाख*
*ex-showroom <cityname> में प्राइस