Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई+ वेरिएंट एनालिसिस: क्या इसका ये टॉप वेरिएंट है एक पैसा वसूल डील? जानिए यहां

प्रकाशित: मई 21, 2024 05:51 pm । भानुमारुति स्विफ्ट

मारुति स्विफ्ट का फुल लोडेड जेएडएक्सआई+ वेरिएंट दिखने में तो इससे एक नीचे वाले वेरिएंट जेडएक्सआई जैसा ही लगता है मगर दोनों के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ गौर करने वाले अंतर मौजूद हैं। एक्सट्रा टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स होने के कारण जेडएक्सआई के मुकाबले इसमें ज्यादा प्रीमियम एक्सपीरियंस मिलता है। मगर क्या जेडएक्सआई+ के लिए आपको करने चाहिए ज्यादा पैसे खर्च? जानिए आगे:

वेरिएंट्स

1.2-लीटर पेट्रोल-एमटी

1.2-लीटर पेट्रोल-एएमटी

जेडएक्सआई+

9 लाख रु

9.50 लाख रुपये

स्विफ्ट जेडएक्सआई+ वेरिएंट को ही क्यों चुनें?

यदि आप उनमें से हैं जो एक फुल लोडेड कार और एक प्रीमियम एक्सपीरियंस लेना चाहते हैं तो नई मारुति स्विफ्ट जेडएक्सआई+ में ही आपको ये चीज मिलेगी। इसमें काफी अच्छे कंफर्ट,टेक्नोलॉजी और ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें मारुति बलेनो वाला 9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ साथ क्रूज़ कंट्रोल, एलईडी फ्रंट फॉग लैंप, डुअल-टोन अलॉय व्हील और एक रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे सभी फीचर्स के लिए आपको 70,000 रुपये एक्सट्रा खर्च करने होंगे। ये भी बता दें कि आपको यदि इस हैचबैक में ड्युअल टोन एक्सटीरियर कलर चाहिए तो ये ऑप्शन केवल आपको जेडएक्सआई+ वेरिएंट में ही मिलेगा।

इस फीचर लिस्ट इस प्रकार से है:

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

फीचर हाइलाइट्स

  • 15 इंच के डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी फ्रंट फॉग लैंप

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील

  • फ्रंट फुटवेल लाइटिंग

  • पावर-फोल्डिंग ओआरवीएम

  • क्रूज कंट्रोल

  • कलर्ड एमआईडी

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • 9-इंच टचस्क्रीन यूनिट

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • रिवर्स कैमरा

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • छह एयरबैग

अन्य फीचर्स

  • एलईडी टेल लाइटें

  • एलईडी डीआरएल

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • डे/नाइट आईआरवीएम (केवल एमटी)

  • रियर पार्सल ट्रे

  • एडजस्टेबल हेडरेस्ट

  • बूट लैंप

  • वायरलेस फ़ोन चार्जिंग

  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • फ्रंट और रियर यूएसबी पोर्ट

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 6-स्पीकर

  • अर्कामिस-ट्यून्ड साउंड सिस्टम

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

  • हिल-होल्ड असिस्ट

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)

  • रियर डीफॉगर

स्विफ्ट जेडएक्सआई+ वेरिएंट में क्या चीजें और मिल सकती थी बेहतर?

चूंकि पहले के मुकाबले नई स्विफ्ट की कीमत अब ज्यादा हो चुकी है तो उसे देखते हुए मारुति को इसके केबिन में बेहतर क्वालिटी वाले प्लास्टिक का इस्तेमाल करना चाहिए था और साथ ही लैदरेट अपहोल्स्ट्री भी देनी चाहिए थी। वायरलेस फोन चार्जर के अलावा न्यू जनरेशन स्विफ्ट को कोई ज्यादा बड़ा फीचर अपडेट भी नहीं दिया गया है। हेड-अप डिस्प्ले, कुछ एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंस सिस्टम के तहत आने वाले फीचर्स औरएक 360-डिग्री कैमरा देकर इसे और बेहतर पैकेज बनाया जा सकता था क्योंकि ये सारे फीचर्स इसके ग्लोबल मॉडल में दिए गए हैं।

वेरिएंट

निष्कर्ष

एलएक्सआई

बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं इसमें लेकिन सेफ्टी पर रखा गया है ज्यादा फोकस। ज्यादा कंफर्ट फीचर्स और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए वीएक्सआई वेरिएंट को चुनें।

वीएक्सआई

नई स्विफ्ट का सबसे सही एंट्री लेवल वेरिएंट है ये। एएएटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है इसमें

वीएक्सआई (ऑप्शनल)

वीएक्सआई के मुकाबले कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ कुछ एक्सट्रा फीचर्स के लिए चुना जा सकता है इसे। नहीं तो स्टाइलिश कार और बेहतर फीचर्स के लिए चुन सकते हैं इससे अगला जेडएक्सआई वेरिएंट।

जेडएक्सआई

वाजिब ज्यादा कीमत पर आने वाला ये वेरिएंट लेने की हम भी सलाह देंगे क्योंकि इसमें मिलेंगे ज्यादा टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स। स्विफ्ट का फुल प्रीमियम एक्सपीरियंस लेने के लिए स्किप कर सकते हैं ये वेरिएंट।

जेडएक्सआई+

न्यू जनरेशन स्विफ्ट का फुल प्रीमियम एक्सपीरियंस और ड्युअल टोन पेंट ऑप्शन के लिए चुन सकते हैं ये फुल लोडेड जेडएक्सआई+ वेरिएंट।

कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम इंडिया

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 493 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत