• English
  • Login / Register

2024 मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट एनालिसिस: क्या ये मिड वेरिएंट है एक बेहतर चॉइस? जानिए यहां

प्रकाशित: मई 21, 2024 04:36 pm । भानुमारुति स्विफ्ट

  • 162 Views
  • Write a कमेंट

2024 Maruti Swift Vxi (O) variant explained

न्यू जनरेशन मारुति स्विफ्ट को मिले काफी सारे अपडेट्स के बीच इसका एक नया मिड वेरिएंट वीएक्सआई (ओ) भी उतारा गया है। इसे वीएक्सआई और जेडएक्सआई वेरिएंट्स के बीच पोजिशन किया गया है जिनके बीच का प्राइस गैप करीब 1 लाख रुपये है। इसमें कुछ फीचर्स अगले वेरिएंट जेडएक्सआई से लिए गए हैं मगर क्या महज 27000 रुपये एक्स्ट्रा खर्च करके ये वीएक्सआई के मुकाबले ये वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट लेना रहेगा बेहतर? जानिए आगे:
 

वेरिएंट

1.2-लीटर पेट्रोल-एमटी

1.2-लीटर पेट्रोल-एएमटी

वीएक्सआई (ओ)

7.57 लाख रुपये

8.07 लाख रुपये

जेडएक्सआई

8.30 लाख रुपये

8.80 लाख रुपये

अंतर

73,000 रुपये

73,000 रुपये

Maruti Swift Vxi (O) side

स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट को क्यों चुनें?

मारुति ने वीएक्सआई वेरिएंट के मुकाबले इस वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और कुछ एक्सट्रा फीचर्स दिए हैं। इन एडिशनल फीचर्स के एवज में महज 27,000 रुपये ज्यादा खर्च करने होंगे। इसके अलावा स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट में आपको मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनोंं तरह के ट्रांसमिशन की चॉइस भी मिल जाएगी। 

इसकी फीचर लिस्ट पर डालिए एक नजर:

 

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

फीचर हाइलाइट्स

  • हलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • फुल व्हील कवर

  • फैब्रिक अपहोल्स्ट्री

  • डे/नाइट आईआरवीएम (केवल एमटी)

  • इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल एंड फोल्डेबल ओआरवीएम

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • मैनुअल ए.सी

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 7-इंच टचस्क्रीन यूनिट

  • छह एयरबैग

  • रियर डीफॉगर

  • ईबीडी के साथ एबीएस

  • बर्गलर अलार्म

अन्य फीचर्स 

  • एलईडी टेल लाइटें

  • बॉडी कलर्ड के ओआरवीएम, बंपर और डोर हैंडल

  • एडजस्टेबल फ्रंट सीट हेडरेस्ट

  • फ्रंट पैसेंजर्स  के लिए सन वाइज़र

  • रियर पार्सल ट्रे

  • टिल्ट स्टीयरिंग

  • कीलेस एंट्री

  • ऑटो अप-डाउन ड्राइवर-साइड विंडो

  • यूएसबी चार्जर पोर्ट (फ्रंट)

  • वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले

  • 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम

  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ईएसपी)

  • हिल-होल्ड असिस्ट

  • आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट माउंट

जेडएक्सआई वेरिएंट पर अपग्रेड करने के बाद मिलने वाले एडिशनल फीचर्स

  • ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स

  • एलईडी डीआरएल

  • 15 इंच के अलॉय व्हील

  • बूट लैंप

  • एडजस्टेबल रियरसीट हेडरेस्ट

  • रियर टाइप-ए और टाइप-सी यूएसबी पोर्ट

  • 60:40 स्प्लिट-फोल्डिंग रियर सीटें

  • रियर वेंट के साथ ऑटो एसी

  • वायरलेस फ़ोन चार्जिंग

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट

  • दो ट्वीटर

  • रियर वाइपर और वॉशर

Maruti Swift Vxi (O) cabin

स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट को स्किप क्यों करें?

रेगुलर वीएक्सआई वेरिएंट के मुकाबले मारुति स्विफ्ट वीएक्सआई (ओ) वेरिएंट को चुनने का बस यही कारण है कि इसमें कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रिकली फोल्डिंग ओआरवीएम्स जैसे फीचर्स मिल जाएंगे। हालांकि इन फीचर्स से लोअर वेरिएंट्स के मुकाबले स्विफ्ट का ओवरऑल एक्सपीरियंस बहुत ज्यादा बेहतर नहीं हो जाता है और ये बात खासतौर पर डिजाइन के लिए लागू होती है। यदि आप स्विफ्ट का और भी ज्यादा स्टाइलिश वेरिएंट लेना चाहते हैं जिसमें आपको और ज्यादा फीचर्स भी मिले तो आप जेडएक्सआई वेरिएंट को चुने जिसके लिए आपको 70,000 एक्सट्रा खर्च करने होंगे। 

वेरिएंट 

निष्कर्ष

एलएक्सआई

बेसिक फीचर्स ही दिए गए हैं इसमें लेकिन सेफ्टी पर रखा गया है ज्यादा फोकस। ज्यादा कंफर्ट फीचर्स और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के लिए वीएक्सआई वेरिएंट को चुनें। 

वीएक्सआई

नई स्विफ्ट का सबसे सही एंट्री लेवल वेरिएंट है ये। एएएटी गियरबॉक्स की चॉइस भी दी गई है इसमें

वीएक्सआई (ऑप्शनल)

वीएक्सआई के मुकाबले कनेक्टेड कार फीचर्स के साथ कुछ एक्सट्रा फीचर्स के लिए चुना जा सकता है इसे। नहीं तो स्टाइलिश कार और बेहतर फीचर्स के लिए चुन सकते हैं इससे अगला जेडएक्सआई वेरिएंट। 

जेडएक्सआई

वाजिब ज्यादा कीमत पर आने वाला ये वेरिएंट लेने की हम भी सलाह देंगे क्योंकि इसमें मिलेंगे ज्यादा टेक्नोलॉजी बेस्ड फीचर्स। स्विफ्ट का फुल प्रीमियम एक्सपीरियंस लेने के लिए स्किप कर सकते हैं ये वेरिएंट। 

जेडएक्सआई+

न्यू जनरेशन स्विफ्ट का फुल प्रीमियम एक्सपीरियंस और ड्युअल टोन पेंट ऑप्शन के लिए चुन सकते हैं ये फुल लोडेड जेडएक्सआई+ वेरिएंट। 

कीमत इंट्रोडक्ट्री एक्सशोरूम इंडिया

was this article helpful ?

मारुति स्विफ्ट पर अपना कमेंट लिखें

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience