Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 महिंद्रा एक्सयूवी700 हुई लॉन्चः नए वेरिएंट्स और ज्यादा फीचर के साथ आई ये एसयूवी कार, कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू

प्रकाशित: जनवरी 15, 2024 07:28 pm । सोनूमहिंद्रा एक्सयूवी700

एक्सयूवी700 में अब वेंटिलेटेड फ्रंट और 6-सीटर का ऑप्शन शामिल हो गया है

  • अपडेट के बाद महिंद्रा एक्सयूवी700 की शुरुआती कीमत 4,000 रुपये तक कम हो गई है।

  • इसमें अब नए नापोली ब्लैक कलर का ऑप्शन शामिल किया गया है।

  • इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

  • 2024 एक्सयूवी700 की बुकिंग शुरू हो चुकी है और यह डीलरशिप पर 25 जनवरी से पहुंचेगी।

नया साल शुरू होते ही करीब-करीब हर कंपनी अपनी कारों का अपडेट मॉडल उतारती है। इसी क्रम में अब महिंद्रा एक्सयूवी700 का 2024 मॉडल लॉन्च किया गया है। इसमें कुछ नए वेरिएंट्स, फीचर और कलर ऑप्शन शामिल किए गए हैं।

प्राइस

महिंद्रा ने 2024 एक्सयूवी की पूरी प्राइस लिस्ट जारी नहीं की है, हालांकि इसके प्रत्येक वेरिएंट की शुरुआती कीमत का खुलासा कर दिया हैः

नए वेरिएंट

एक्स-शोरूम प्राइस

एमएक्स

13.99 लाख रुपये

एएक्स3

16.39 लाख रुपये

एएक्स5

17.69 लाख रुपये

एएक्स7

21.29 लाख रुपये

एएक्स7एल

23.99 लाख रुपये

अपडेट के बाद महिंद्रा एक्सयूवी700 की शुरूआती कीमत 4,000 रुपये तक कम हो गई है। 2024 एक्सयूवी700 की बुकिंग शुरू हो चुकी है, हालांकि यह डीलरशिप पर 25 जनवरी से पहुंचने लगेगी।

2024 एक्सयूवी 700 में हुए ये अपडेट

सबसे पहली और सबसे जरूरी बात ये है कि एक्सयूवी700 में अब आखिरकार 6-सीटर का ऑप्शन शामिल हो गया है, जिसकी मिडिल रो में कैप्टन सीटें दी गई है। यह विकल्प इसमें केवल टॉप लाइन वेरिएंट्स एएक्स7 और एएक्स7एल में ही दिया गया है। यह चीज इसके मुकाबले में मौजूद कारों में लॉन्च के वक्त से मिल रही थी जबकि महिंद्रा कार में इसकी काफी समय से कमी खल रही थी।

महिंद्रा एक्सयूवी700 में अब वेंटिलेटेड फ्रंट का ऑप्शन भी शामिल हो गया है, यह विकल्प इसमें टॉप मॉडल एएक्स7एल में ही दिया गया है। इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी 700 में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को सॉफ्टवेयर अपडेट भी दिया गया है। इसके टॉप मॉडल में अब ड्राइवर सीट के साथ मैमोरी फंक्शन भी मिलता है, जिससे आप ओआरवीएम की पोजिशन को सेव कर सकते हैं और ये चीज दूसरे व्यक्ति को कार ड्राइव के लिए देने के बाद काफी काम आती है।

एक्सयूवी700 कार में अब नापोली ब्लैक कलर भी शामिल हो गया है। यह कलर सभी वेरिएंट्स के साथ मिलता है, लेकिन टॉप लाइन वेरिएंट्स एएक्स7 और एएक्स7एल में इस कलर के साथ ग्रिल और अलॉय व्हील पर ब्लैक फिनिश मिलती है जो इसे स्पोर्टी लुक देते हैं। इन वेरिएंट्स में एसी वेंट्स और सेंट्रल कंसोल के चारों ओर डार्क क्रोम फिनिश दी गई है। अगर ब्लैक टच आपको पसंद नहीं है तो आप इन वेरिएंट्स में ड्यूल-टोन ऑप्शन के साथ ब्लैक रूफ का ऑप्शन चुन सकते हैं जो देखने में भी काफी स्पोर्टी लगता है।

इंजन और ट्रांसमिशन

महिन्द्रा ने इस एसयूवी कार के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है। महिन्द्रा एक्सयूवी 700 पहले वाले पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार हैः

स्पेसिफिकेशन

2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

2.2-लीटर डीजल

पावर

200 पीएस

185 पीएस

टॉर्क

380 एनएम

450 एनएम

गियरबॉक्स

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

6-स्पीड एमटी, 6-स्पीड एटी

एएक्स7 और एएक्स7एल वेरिएंट्स में ऑल-व्हील-ड्राइव (एडब्ल्यूडी) का ऑप्शन भी मिलता है, लेकिन यह केवल डीजल-ऑटोमेटिक के साथ उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: 2024 में महिंद्रा लॉन्च कर सकती है ये 5 नई एसयूवी कारें

कंपेरिजन

महिंद्रा एक्सयूवी700 6-सीटर और 7-सीटर वेरिएंट्स का मुकाबला हुंडई अल्कजार, टाटा सफारी और एमजी हेक्टर प्लस से है। वहीं इसके 5 सीटर वर्जन का कंपेरिजन हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस और टाटा हैरियर के टॉप मॉडल्स से है।

यह भी देखेंः महिंद्रा एक्सयूवी 700 ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

सोनू

  • 413 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

महिंद्रा एक्सयूवी700 पर अपना कमेंट लिखें

ट्रेंडिंगएसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत