Login or Register for best CarDekho experience
Login

2024 किआ कार्निवल को पहले दिन मिली 1800 से ज्यादा बुकिंग, 3 अक्टूबर को होगी लॉन्च

प्रकाशित: सितंबर 18, 2024 12:30 pm । सोनूकिया कार्निवल

2024 किया कार्निवल की बुकिंग 2 लाख रुपये से शुरू हो चुकी है और भारत में इसे 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा

2024 किआ कार्निवल से भारत में पर्दा उठ चुका है। यह एमपीवी अपने चौथे जनरेशन अवतार में फिर से भारत के कार बाजार में वापसी कर रही है। इसकी बुकिंग 2 लाख रुपये टोकन अमाउंट के साथ शुरू हो चुकी है और किआ मोटर के अनुसार पहले दिन नई कार्निवल को 1822 यूनिट के ऑर्डर मिले। 2024 किया कार्निवल में क्या कुछ खास मिलेगा, ये जानेंगे आगे:

2024 किआ कार्निवल: ओवरव्यू

नई किया कार्निवल कार को भारत में 3 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। इसे ऑल एलईडी सेटअप और पुरानी कार्निवल के मुकाबले ज्यादा बोल्ड डिजाइन में पेश किया गया है। इस एमपीवी कार में पावर स्लाइडिंग डोर पहले की तरह बरकरार है।

न्यू किआ कार्निवल एक थ्री-रो प्रीमियम एमपीवी कार है। इसकी सेकंड रो में कैप्टन सीटें दी गई है, जबकि थर्ड रो में बेंच सीट दी गई है। इसकी फीचर लिस्ट में ड्यूल 12.3-इंच डिस्प्ले, ड्यूल सनरूफ, और हीटेड व वेंटिलेटेड फर्स्ट और सेकंड रो सीटें दी गई है। सुरक्षा के लिए 8 एयरबैग, और लेवल 2 एडीएएस (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।

इसमें 2.2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है जो 192 पीएस की पावर और 441 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

यह भी पढ़ें: किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन पर इन 8 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

2024 किआ कार्निवल: प्राइस और कंपेरिजन

नई किया कार्निवल को भारत में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और इसकी कीमत करीब 50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।

इसे टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस, टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, और मारुति इनविक्टो से ज्यादा प्रीमियम कार के तौर पर चुना जा सकेगा। इसके अलावा यह टोयोटा वेलफायर और लेक्सस एलएम से सस्ती कार के तौर पर भी मौजूद रहेगी।

Share via

किया कार्निवल पर अपना कमेंट लिखें

D
dinesh
Sep 21, 2024, 12:32:23 PM

Dealers are unofficially saying prices may be between 70-80 lacs. That’s way toooo expensive for KIA.

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिक
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
Rs.10.60 - 19.70 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत