• English
  • Login / Register

किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन पर इन 8 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: सितंबर 18, 2024 10:15 am । सोनूकिया सेल्टोस

  • 2.2K Views
  • Write a कमेंट

Kia Seltos Gravity Edition explained in pics

नई किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन भारत में लॉन्च हो चुका है जो कि इस एसयूवी के टॉप वेरिएंट एचटीएक्स पर बेस्ड है और इसकी कीमत 16.63 लाख रुपये से लेकर 18.21 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन -इंडिया) ​के बीच रखी गई है। इस स्पेशल एडिशन में ग्रेेविटी एडिशन स्पेसिुिक डिजाइन चेंज किए गए हैं और इसमें कुछ एडिशनल फीचर्स भी दिए गए हैं जिनमें डैशकैम और बोस साउंड सिस्टम शामिल है। किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन पर इन 8 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:

एक्सटीरियर

Kia Seltos Gravity Edition front fascia

किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन की नजर आ रही इस तस्वीर वाले मॉडल में ऑरोरा ब्लैक पर्ल की फिनिशिंग की गई है। ये ग्लेशियल व्हाइट पर्ल कलर में भी उपलब्ध है।

फ्रंट की बात करें तो ​ग्रेविटी ​एडिशन और रेगुलर मॉडल में कोई अंतर नही है। इसमें एलईडी हेडलाइट सेटअप द,फॉगलैंप्स और डीआरएल्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें सिल्वर स्किड प्लेट और ​ग्रिल पर क्रोम की सराउडिंग भी दी गई है।

Kia Seltos Gravity Edition badging on front doors
Kia Seltos Gravity Edition gets a piano black rear spoiler

साइड प्रोफाइल की बात करें तो सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन में फ्रंट डोर पर 'ग्रेविटी' की बैजिंग दी गई है। इसके अलावा इसमें 17 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। बता दें कि इसके डोनर वेरिएंट में एचटीएक्स में 17 इंच के सिल्वर अलॉय व्हील्स दिए गए हैं जबकि ग्रेविटी एडिशन में ड्युअल टोन डिजाइन के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। साथ ही ग्रेविटी ​एडिशन में बॉडी कलर्ड डोर हैंंडल्स दिए गए है जबकि एचटीएक्स वेरिएंट में क्रोम फिनिश वाले डोर हैंडल्स दिए गए हैं।

Kia Seltos Gravity Edition rear

रियर प्रोफाइल की बात करें तो ग्रेविटी एडिशन में ग्लॉस ब्लैक स्पॉयलर दिया गया है। इसके अलावा यहां कनेक्टेड एलईडी टेललाइट सेटअप दिया गया है। साथ ही इसमें सिल्वर स्किड प्लेट दी गई है।

इंटीरियर

Kia Seltos Gravity Edition interior

किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन में नेवी ब्लू और ब्लैक इंटीरियर थीम दी गई है जिसके साथ ब्लू सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसकी फ्रंट सीट्स में वेंटिलेशन फंक्शन और डैशकैूम जैसे एडिशनल फीचर्स दिए गए हैं।

Kia Seltos Gravity Edition seats

इसमें इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है मगर इसके साथ केवल सीवीटी गियरबॉक्स का ही ऑप्शन दिया गया है। इसके मैनुअल मॉडल में केवल रेगुलर पार्किंग ब्रेक ही दिया गया है।

Kia Seltos Gravity Edition gets a Bose sound system

इसके अलावा इसमें 8 स्पीकर वाला बोस साउंड सिस्टम भी दिया गया है।

Kia Seltos Gravity Edition

इसमें एचटीएक्स वेरिएंट से पैनोरमिक सनरूफ,10.25 इंच टचस्क्रीन और ड्युअल जोन एसी जैसे फीचर्स लिए गए हैं।

सेफ्टी के लिए छह एयरबैग, एक टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), एक रियरव्यू कैमरा और फ्रंट पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

पावरट्रेन ऑप्शंस

सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन में दो इंजन के ऑप्शंस दिए गए हैं। पहला ऑप्शन 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है जो 115 पीएस की पावर और 144 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस दी गई है। दूसरा ऑप्शन 1.5 लीटर डीजल इंजन है जो 116 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

सेल्टोस में 1.5 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की चॉइस भी दी गई है जो 160 पीएस की पावर और 250 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन के साथ 6 स्पीड मैनुअल,7 स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक की चॉइस दी गई है।

कीमत और मुकाबला

किआ सेल्टोस ग्रेविटी एडिशन की कीमत 16.63 लाख रुपये से लेकर 18.21 लाख रुपये के बीच जहै। सेल्टोस की पूरी रेंज की कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 20.37 लाख रुपये (एकस-शोरूम पैन इंडिया के बीच है।

किया सेल्टोस का मुकाबला मारुति ग्रैंड विटारा, हुंडई क्रेटा, होंडा एलिवेट, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर, स्कोडा कुशाक, और सिट्रोएन सी3 एयरक्रॉस से है।

सभी कीमत एक्स-शोरूम पैन-इंडिया के अनुसार है।

यह भी देखेंः किया सेल्टोस ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

किया सेल्टोस पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience