2023 टोयोटा वेलफायर भारत में हुई लॉन्च, कीमत 1.20 करोड़ रुपये से शुरू
नई वेलफायर को दो वेरिएंट्स हाई और वीआईपी एग्जीक्यूटिव लॉन्ग में पेश किया गया है जो क्रमशः 7-सीटर और 4-सीटर लेआउट में आते हैं
नई टोयोटा वेलफायर भारत में लॉन्च हो गई है। इस नई लग्जरी एमपीवी कार की बुकिंग भी अब शुरू हो गई है। यह दो वेरिएंट्सः हाई और वीआईपी एग्जीक्यूटिव लॉन्ज में उपलब्ध है। नई वेलफायर की कीमत 1.20 करोड़ रुपये से 1.30 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन-इंडिया) के बीच है। नई एमपीवी पहले से करीब 23 लाख रुपये से ज्यादा महंगी है।
पहले से ज्यादा बोल्ड
इसकी डार्क क्रोम स्लेट ग्रिल नई टोयोटा लैंड क्रूजर एसयूवी से मिलती-जुलती है। नई वेलफायर में पतले 3-पीस हेडलाइटें और डीआरएल दिए गए हैं, जबकि बंपर, बड़े एयरडैम और फॉग लैंप्स पर क्रोम पट्टी दी गई है।
वेलफायर का साइड प्रोफाइल अभी भी एमपीवी जैसा लगता है। इसमें अब बी पिलर पर जेड-शेप्ड एलिमेंट्स दिए गए हैं। राइडिंग के लिए इसमें ब्लैक 19-इंच अलॉय व्हील दिए गए हैं। इसकी लंबाई 5.01 मीटर और व्हीलबेस 3 मीटर है। पीछे की तरफ नई वेलफायर में विंग-शेप्ड रैपराउंड और कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें, ऊंचा बॉडी स्टांस, ऊंचा टेलगेट और नया ‘वेलफायर’ लोगो दिया गया है।
यह तीन एक्सटीरियर कलरः ब्लैक, प्रीसियस मेटल और प्लेटिनम व्हाइट पर्ल में उपलब्ध है।
ज्यादा प्रीमियम केबिन एक्सपीरियंस
टोयोटा ने वेलफायर का केबिन एक्सपीरियंस पहले से ज्यादा बेहतर और ज्यादा प्रीमियम कर दिया है। नई एमपीवी में कॉपर असेंट के साथ नया 3-स्पॉक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसमें तीन कलर थीमः सनसेट ब्राउन, बैज और ब्लैक की चॉइस रखी गई है।
केबिन में सबसे बड़ा अपडेट इसकी सेकंड रो सीटों पर हुआ है। इसमें मिडिल रो में ऑटोमन सीट दी गई है जिसे कई तरह से एडजस्ट किया जा सकता है और इसमें मसाज फंक्शन भी मिलता है। वेलफायर की सेकंड रो पर बैठकर पैसेंजर लंबी ट्रिप में सुरक्षित और कंफर्टेबल रहेंगे। अगर आप बोर हो रहे हैं तो इसके लिए टोयोटा ने इसमें दो 14-इंच रियर स्क्रीन (दोनों पैसेंजर के लिए एक-एक) दी है, जिनका आप सफर के दौरान इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा अब एंबुलेंस में भी कराई जा सकेगी कनवर्ट, अंदर मौजूद होंगी ये सुविधाएं
फीचर
नई वेलफायर के केबिन में 14-इंच टचस्क्रीन सिस्टम सिस्टम दिया गया है जो भारत में टोयोटा कार में सबसे बड़ा सेंट्रल डिस्प्ले है। इसके अलावा इसमें फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ड्यूल-पेनल सनरूफ, वायरलेस फोन चार्जिंग, और 60 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर भी दिए गए हैं। इसमें मेमोरी फंक्शन के साथ 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट, 14-कलर एम्बिएंट लाइटिंग और 15-स्पीकर जेबीएल साउंड सिस्टम जैसे फीचर भी मिलते हैं।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग, अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल, लैन कीप असिस्ट, व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा और ऑल डिस्क ब्रेक जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं।
इंजन
भारत में चौथी जनरेशन वेलफायर में 2.5-लीटर पेट्रोल-हाइब्रिड पावरट्रेन दिया गया है जो 193 पीएस की पावर और 240एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें ई-सीवीटी गियरबॉक्स दिया गया है। स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड सेटअप के चलते इसका सर्टिफाइड माइलेज 19.28 किलोमीटर प्रति लीटर बताया गया है।
कंपेरिजन
नई टोयोटा वेलफायर के मुकाबले में सीधे तौर पर फिलहाल कोई कार मौजूद नहीं है, हालांकि आने वाले समय में इसकी टक्कर अपकमिंग 2024 मर्सिडीज-बेंज वी-क्लास से रहेगी। नई वेलफायर कार की डिलीवरी नवंबर 2023 से शुरू होगी।
यह भी देखेंः टोयोटा वेलफायर ऑन रोड प्राइस