2023 टाटा हैरियर के केबिन का टीजर हुआ जारीः नई डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले की दिखी झलक, जल्द होगी लॉन्च
प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2023 01:18 pm । सोनू । टाटा हैरियर
- 499 Views
- Write a कमेंट
टीजर में एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप, नए टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बड़े टचस्क्रीन सिस्टम की भी झलक दिखी है
- टाटा हैरियर को 2019 के बाद पहला बड़ा अपडेट मिलने जा रहा है।
- नई हैरियर की बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू होगी।
- इसमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ और एडीएएस जेसे फीचर मिलेंगे।
- एक्सटीरियर में नई ग्रिल, नए हेडलाइट सेटअप और नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे।
- पहली बार इसमें पेट्रोल इंजन का ऑप्शन शामिल किया जा सकता है।
- नई हैरियर नवंबर में लॉन्च हो सकती है और इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
टाटा मोटर्स ने कुछ समय पहले फेसलिफ्ट हैरियर के एक्सटीरियर का टीजर जारी किया था और अब कंपनी ने एक वीडियो में इसके केबिन की झलक दिखाई है। इसकी बुकिंग 6 अक्टूबर से शुरू होगी।
क्या नई जानकारी आई सामने?
टीजर के अनुसार 2023 टाटा हैरियर फेसलिफ्ट में डैशबोर्ड की चौड़ाई तक एम्बिएंट लाइटिंग स्ट्रिप, और नई टाटा नेक्सन की तरह बैकलिट टाटा लोगो के साथ नया टू-स्पोक स्टीयरिंग दिया जाएगा। टीजर में इसमें मिलने वाले फुल डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और बड़े टचस्क्रीन सिस्टम (क्रमशः 10.25-इंच और 12.3-इंच यूनिट) की जानकारी भी सामने आई है।
एक्सटीरियर अपडेट
इससे पहले जारी हुए टीजर से कंफर्म हो चुका है कि नई हैरियर में लंबी एलईडी डीआरएल स्ट्रिप मिलेगी जो पतले इंडिकेटर से कनेक्टेड होगी। 2023 टाटा हैरियर में नई नेक्सन जैसी वर्टिकल स्टेक्ड स्प्लिड एलईडी हेडलाइट और नई ग्रिल भी दी जाएगी।
साइड में बड़े अपडेट के दौरान पर नए अलॉय व्हील दिए जाएंगे। पीछे की तरफ इसमें डायनामिक टर्न इंडिकेटर और कनेक्टेड एलईडी टेललाइटें दी जाएगी।
संभावित फीचर
नई डिस्प्ले के अलावा कंपनी इस एसयूवी कार में पहले की तरह वेंटिलेटेड फ्रंट सीट, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जर जैसे फीचर देना जारी रख सकती है।
पैसेंजर सुरक्षा के लिए इसमें छह एयरबैग (स्टैंडर्ड), 360 डिग्री कैमरा, आईएसओफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) जैसे सेफ्टी फीचर दे सकती है।
दो इंजन ऑप्शन
नई टाटा हैरियर में नया 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (170पीएस/280एनएम) दिया जा सकता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और डीसीटी ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस दी जा सकती है। इसके अलावा इसमें मौजूदा मॉडल वाला 2-लीटर डीजल इंजन (170पीएस/350एनएम) भी मिलना जारी रहेगा, हालांकि इसे नई पावर ट्यूनिंग के साथ पेश किया जा सकता है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन मिलना जारी रहेगा।
लॉन्च, प्राइस और कंपेरिजन
हमारा मानना है कि 2023 टाटा हैरियर को नवंबर में लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत 15 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। इस एसयूवी कार का मुकाबला महिंद्रा एक्सयूवी 700, एमजी हेक्टर, और जीप कंपास रहेगा। वहीं प्राइस के मोर्चे पर इसकी टक्कर हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस के टॉप वेरिएंट्स से भी रहेगा।
यह भी देखेंः टाटा हैरियर ऑन रोड प्राइस