Login or Register for best CarDekho experience
Login

2023 हुंडई वरना एसएक्स (ओ) वेरिएंट एनालिसिस: क्या इसे चुनना साबित होगा फायदे का सौदा, जानिए यहां

प्रकाशित: अप्रैल 03, 2023 01:56 pm । भानुहुंडई वरना

नई हुंडई वरना 2023 को एडवांस ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस), वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स और 10.25 इंच टचस्क्रीन सिस्टम (केवल नैचुरली एस्पिरेटेड पावरट्रेन वाले मॉडल में) जैसे सेगमेंट फर्स्ट और फील गुड फीचर्स देकर उतारा गया है। हालांकि आपको अपनी नई हुंडई वरना में ये सभी फीचर्स चाहिए तो इसका टॉप वेरिएंट एसएक्स (ऑप्शनल) वेरिएंट लेना होगा। चलिए अब डालते हैं नजर क्या एक्सट्रा पैसे देकर इस वेरिएंट को चुनना साबित होगा फायदे का सौदा?

वेरिएंट

1.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल

मैनुअल

सीवीटी

मैनुअल

डीसीटी

एसएक्स (ऑप्शनल)

14.66 लाख रुपये

16.20 लाख रुपये

15.99 लाख रुपये

17.38 लाख रुपये

एसएक्स (ऑप्शनल) वेरिएंट को ही क्यों चुनें?

यदि आप एक पावरफुल और फीचर रिच सेडान लेना चाहते हैं तो आपको नई वरना का टॉप वेरिएंट एसएक्स (ऑप्शनल) लेना चाहिए। ये एकमात्र ऐसा वेरिएंट है जिसमें 10.25 इंच की टचस्क्रीन (केवल नैचुरली एस्पिरेटेड मॉडल में) और कूलिंग और हीटिंग फंक्शन वाली फ्रंट सीट्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए भी एसएक्स (ऑप्शनल) में एडीएएस, रियर डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बता दें कि रियर डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक केवल इसके टर्बो डीसीटी वर्जन में ही दिए गए हैं।

यदि वरना के 2023 मॉडल में एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंस सिस्टम का फीचर चाहते हैं तो आपको इसका पेट्रोल सीवीटी या फिर टर्बो इंजन वाला मॉडल चुनना होगा। अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल के लिए आपको वरना एसएक्स (ऑप्शनल) टर्बो डीसीटी लेना होगा।

अब डालिए नजर इस वेरिएंट में दिए गए सभी फीचर्स परः

एक्सटीरियर

इंटीरियर

कंफर्ट फीचर्स

इंफोटेनमेंट

सेफ्टी

हाइलाइटेड फीचर्स

  • कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी हेडलाइट्स
  • टर्बो वेरिएंट के लिए ब्लैक आउट और रेड ब्रेक कॉलिपर्स के साथ 16-इंच डुअल-टोन अलॉय व्हील

  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री
  • रियर विंडो सनशेड

  • आईआरवीएम पर हॉटकीज़

  • एंबिएंट लाइटिंग

  • वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट्स
  • पावर्ड ड्राइवर सीट

  • एयर फिल्टर

  • फ्रंट और रियर सेंटर आर्मरेस्ट

  • पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप

  • इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट

  • 8-स्पीकर बोस म्यूजिक सिस्टम
  • कनेक्टेड कार टेक

  • 10.25 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम

  • एडीएएस (सीवीटी और टर्बो वेरिएंट): ऑटो इमरजेंसी ब्रेकिंग, लेन कीप असिस्ट, हाई बीम असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट वॉइस रिक्ग्निशन, सेफ एग्जिट वॉर्निंग
  • रियर डिस्क ब्रेक (डीसीटी)

  • इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक (डीसीटी)

अन्य फीचर्स

  • क्रोम विंडो बेल्टलाइन

  • क्रोम डोर हैंडल

  • शार्क फिन एंटीना

  • एलईडी टेल लाइट्स

  • ब्लैक और बेज केबिन थीम (टर्बो के लिए ऑल-ब्लैक इंटीरियर)

  • ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम

  • डिजिटाइज्ड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर

  • ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएम

  • सनरूफ़

  • वायरलेस फोन चार्जिंग

  • ऑटो ए.सी

  • क्लाइमेट और मीडिया के लिए स्विचेबल कंट्रोल्स

  • एंड्रॉयड ऑटो एवं एपल कारप्ले

  • वॉइस रिक्ग्निशन

  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी

  • छह एयरबैग

  • टीपीएमएस

  • आईएसओफिक्सचाइल्ड सीट एंकर

  • फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर

  • रियर पार्किंग कैमरा

  • ईएससी और वीएसएम

वरना एसएक्स (ऑप्शनल) में क्या हो सकता था बेहतर?

जनरेशन अपग्रेड के साथ न्यू जनरेशन वरना अच्छे स्पेस, परफॉर्मेंस और फीचर्स के मोर्चे पर अपने कॉम्पिटिशन में मौजूद दूसरी कारों के बराबर आ खड़ी हुई है। हालांकि हमारा मानना है कि इस कार में रियर विंडो सनशेड, एक रियर सेंटर हेडरेस्ट, एक 360-डिग्री कैमरा व्यू, और डेडिकेटेड फोन सीट बैक पॉकेट्स जैसे फीचर्स दे दिए जाते तो और भी अच्छा होता। इसके अलावा हमारा ये भी मानना है कि एसएक्स (ऑप्शनल) वेरिएंट में वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो और एपल कारप्ले कनेक्टिविटी भी दी जानी चाहिए थी। साथ ही इसके पेट्रोल सीवीटी एसएक्स (ऑप्शनल) एडीएएस के साथ अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल भी दिया जाना चाहिए था।

वेरिएंट

निष्कर्ष

ईएक्स

सेफ्टी फीचर्स के साथ केवल बेसिक फीचर्स मौजूद, यदि आपका बजट कम है और आपकी प्लानिंग अपनी कार को एक्सेसराइज़ करवाने की है तो इसे चुन सकते हैं

एस

एक अच्छा एंट्री-लेवल वेरिएंट जिसमें वाजिब कीमतों पर मिलते हैं कई काम के अतिरिक्त फीचर्स

एसएक्स

सीवीटी ऑटोमेटिक ऑप्शन या फिर एंट्री-लेवल टर्बो वेरिएंट के लिए इसे चुनें

एसएक्स (ओ)

यदि आपको दमदार फीचर्स और एडीएएस टेक्नोलॉजी से लैस टॉप पेट्रोल सीवीटी या टर्बो वेरिएंट चाहिए तो चुन सकते हैं इसे

यह भी देखेंः हुंडई वरना ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

भानु

  • 173 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

हुंडई वरना पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

ट्रेंडिंगसेडान कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
फेसलिफ्ट
इलेक्ट्रिक
Rs.2.03 - 2.50 करोड़*
इलेक्ट्रिक
Rs.41 - 53 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत