• English
  • Login / Register

हुंडई आई20 मैग्ना वेरिएंट के 2023 मॉडल पर इन 5 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर

प्रकाशित: सितंबर 23, 2023 02:25 pm । भानुहुंडई आई20

  • 1.7K Views
  • Write a कमेंट

2023 Hyundai i20 Magna variant

हुंडई आई20 फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है जिसकी शुरूआती कीमत 6.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। इसे अपडेट देने के साथ ही कंपनी ने इसमें नया बेस वेरिएंट एरा पेश किया है जिससे इसकी शुरूआती कीमत कम हो गई है। नई आई20 को 5 वेरिएंट्स: एरा,मैग्ना,स्पोर्टज,एस्टा और एस्टा ऑप्शनल में पेश किया गया है। इसके सेकंड बेस वेरिएंट मैग्ना वेरिएंट में आपको क्या मिलेगा खास,इन 5 तस्वीरों के जरिए डालिए एक नजर:

बाहर से कैसा है इसका लुक?

इस मैग्ना वेरिएंट और बाकी टॉप वेरिएंट्स के बीच जो अंतर है वो ये है कि इस वेरिएंट में एलईडी हेडलाइट्स के बजाए हेलोजन यूनिट दी गई है। इस वेरिएंट में फॉगलैंप हाउसिंग के पास बेसिक एलईडी डेटाइम रनिंग लैंप्स दिए गए हैं। हालांकि इसमें टॉप वेरिएंट्स की तरह ग्रिल पर ग्लॉस ब्लैक फिनिशिंग और फ्रंट स्किड प्लेट पर सिल्वर फिनिशिंग दी गई है। 

2023 Hyundai i20 Magna variant side

साइड प्रोफाइल की बात करें तो आई20 मैग्ना वेरिएंट में बॉडी कलर के ओआरवीएम्स और डोर हैंडल्स दिए गए हैं। हुंडई ने इसमें 15 इंच के स्टील व्हील कवर दिए है जबकि टर्न इंडिकेटर्स फ्रंट फेंडर्स पर लगे हैं। पीछे की तरफ इसमें कनेक्टेड टेललाइट्स और टेलगेट पर आई20 की बैजिंग दी गई है। 

यह भी पढ़ें:2023 हुंडई आई20 एन लाइन फेसलिफ्ट भारत में हुई लॉन्च, कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू

केबिन हाइलाइट्स

2023 Hyundai i20 Magna variant cabin

आई20 मैग्ना वेरिएंट में सिल्वर एसेंट्स के साथ ब्लैक और ग्रे केबिन थीम और ब्लैक एवं ग्रे फैब्रिक अपहोल्स्ट्री दी गई है। फीचर्स के तौर पर आई20 मैग्ना में रियर एसी वेंट के साथ मैनुअल एसी, ऑल 4  पावर विंडो, एक 8-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और कॉलिंग कंट्रोल जैसी चीजें दी गई है। 

यह भी पढ़ें:2024 हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट टेस्टिंग के दौरान दिखी, एडीएएस और 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर आए नजर

अपडेट मिलने के साथ आई20 में अब 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड कर दिए गए हैं। इस मैग्ना वेरिएंट में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी), सभी पैसेंजर्स के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। 

केवल पेट्रोल इंजन का रखा गया है ऑप्शन

2023 Hyundai i20 Magna variant rear seat

हुंडई आई20 में केवल 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है जो 88 पीएस की पावर और 115 एनएम का टॉर्क आउटपुट देता है। इस इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स की चॉइस रखी गई है। हालांकि इस मैग्ना वेरिएंट में केवल मैनुअल गियरबॉक्स का ही ऑप्शन रखा गया है। 

कीमत और मुकाबला

2023 Hyundai i20 Magna variant rear seat

हुंडई आई20 मैग्ना वेरिएंट की कीमत 7.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। हुंडई की इस प्रीमियम हैचबैक का मुकाबला टोयोटा ग्लैंजा,टाटा अल्ट्रोज और मारुति बलेनो जैसी दूसरी कारों से है।  

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

0 out ऑफ 0 found this helpful

हुंडई आई20 पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

ट्रेंडिंग हैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
  • Kia Syros
    Kia Syros
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : मार, 2025
  • बीवाईडी सीगल
    बीवाईडी सीगल
    Rs.10 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : जनव, 2025
  • एमजी 3
    एमजी 3
    Rs.6 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
  • लेक्सस एलबीएक्स
    लेक्सस एलबीएक्स
    Rs.45 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : दिस, 2024
  • निसान लीफ
    निसान लीफ
    Rs.30 लाखसंभावित कीमत
    संभावित लॉन्च : फरव, 2025
×
We need your सिटी to customize your experience