Login or Register for best CarDekho experience
Login

2022 टोयोटा ग्लैंजा के एक्सटीरियर, इंटीरियर और फीचर्स से जुड़ी अब तक ये अहम जानकारियां आईं सामने, 15 मई को होगी लॉन्च

प्रकाशित: मार्च 10, 2022 07:32 pm । स्तुतिटोयोटा ग्लैंजा

  • एक टीज़र में इस कार में नई ग्रिल क्रोम डिटेलिंग के साथ, अपडेटेड अलॉय व्हील और ट्वीक हेडलाइटें देखने को मिली है।
  • दूसरे टीज़र में ब्लैक/बेज इंटीरियर थीम, फ्लैट बॉटम स्टीयरिंग व्हील, बड़ा 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम और अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर नज़र आया है।
  • इसकी फीचर लिस्ट में ऑटोमेटिक एसी, फुल एलईडी लाइटिंग, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग्स और ईएसपी के साथ हिल होल्ड शामिल होंगे।
  • यह गाड़ी चार वेरिएंट ई, जी, एस और वी में आएगी।
  • इसमें बलेनो वाला 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह 22.9 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी।

टोयोटा अपनी नई ग्लैंजा को भारत में 15 मार्च को लॉन्च करेगी। इस गाड़ी की बुकिंग फिलहाल जारी है। कंपनी अब तक इस अपकमिंग कार से जुड़े कई सारे टीज़र जारी कर चुकी है जिनसे इसके एक्सटीरियर, इंटीरियर, नए फीचर्स और माइलेज की जानकारी मिल चुकी है।

टीज़र वीडियो में ग्लैंजा के एक्सटीरियर पर दिए जाने वाले हाइलाइट फीचर्स की झलक भी देखने मिली है। आप इसमें नई फ्रंट ग्रिल देख सकते हैं जिसका लुक कैमरी से इंस्पायर्ड लगता है। इसमें नए डिज़ाइन का फ्रंट बंपर और दमदार हेडलाइट-डीआरएल सेट भी दिया गया है। ग्लैंजा की ग्रिल, हेडलाइटें, डीआरएल्स और अलॉय व्हील्स बलेनो से काफी अलग हैं। इससे संकेत मिलते हैं कि ग्लैंजा के एक्सटीरियर पर काफी कुछ बदलाव किए जाएंगे जो इसे प्री-फेसलिफ्ट मॉडल से अलग दिखाएंगे।

एक टीज़र में नई ग्लैंजा का अपडेटेड केबिन नज़र आया है जो बलेनो से मिलता जुलता लगता है। लेकिन, बलेनो के ब्लू और ब्लैक शेड की बजाए इसे ब्लैक और बेज थीम के साथ देखा गया है। इसमें नया फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, हेड-अप डिस्प्ले, एक बड़ा फ्री-स्टैंडिंग 9-इंच स्मार्टप्ले प्रो + टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, लिमिटेड रिमोट ऑपरेशन के साथ कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए डिज़ाइन का क्लाइमेट कंट्रोल पैनल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए जायेंगे।

आप टीज़र में ऑटोमेटिक आइडल स्टार्ट स्टॉप और 360 डिग्री कैमरा स्विच भी देख सकते हैं। इसके अलावा इसमें फुल एलईडी लाइटिंग, रेन-सेंसिंग वाइपर, एलेक्सा होम डिवाइस सपोर्ट, रियर एसी वेंट, छह एयरबैग, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) हिल असिस्ट के साथ (केवल एएमटी के साथ) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।

हमारी एक्सक्लूसिव रिपोर्ट के अनुसार ग्लैंजा कार चार वेरिएंट ई, जी, एस और वी में आएगी। इसके ई और एस वेरिएंट लाइनअप में एकदम नए है। इसकी फीचर लिस्ट मारुति बलेनो से मिलती जुलती हो सकती है। यह गाड़ी भी चार वेरिएंट में आती है।

2022 टोयोटा ग्लैंजा में नई बलेनो वाला 1.2-लीटर ड्यूलजेट पेट्रोल इंजन दिया जाएगा जिसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड एएमटी गियरबॉक्स मिलेगा। इसमें प्री-फेसलिफ्ट मॉडल की तरह माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी नहीं दी जाएगी, इसकी जगह इसमें आइडल स्टार्ट स्टॉप सिस्टम मिलेगा। यह हैचबैक कार 22.9 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देगी। वहीं, बलेनो के एमटी और एएमटी वेरिएंट क्रमशः 22.35 किलोमीटर/लीटर और 22.94 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देते हैं।

ग्लैंजा में नया लोअर वेरिएंट दिया गया है जिसके चलते इसकी एंट्री प्राइस 6.5 लाख रुपए से शुरू हो सकती है। वर्तमान में टोयोटा ग्लैंजा की प्राइस 7.7 लाख रुपए से 9.66 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। वर्तमान में यह गाड़ी दो वेरिएंट जी और वी में आती है। सेगमेंट में इसका मुकाबला मारुति बलेनो, हुंडई आई20, फोक्सवैगन पोलो, होंडा जैज़ और टाटा अल्ट्रोज़ से होगा।

यह भी देखें: टोयोटा ग्लैंजा ऑन रोड प्राइस

द्वारा प्रकाशित

स्तुति

  • 2073 व्यूज़
  • 0 कमेंट्स

टोयोटा ग्लैंजा पर अपना कमेंट लिखें

B
bani kanta sarma
Mar 10, 2022, 8:14:04 PM

Its just an expensive baleno. What's thd point??

ट्रेंडिंगहैचबैक कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत