• English
  • Login / Register

क्या 2022 मारुति अर्टिगा के जेडएक्सआई वेरिएंट को लेना है पैसा वसूल डील, जानिए यहां

प्रकाशित: अप्रैल 25, 2022 02:35 pm । स्तुतिमारुति अर्टिगा

  • 339 Views
  • Write a कमेंट

2022 Maruti Ertiga ZXi Variant Analysis: Is It The Most Value-For-Money Variant?

मारुति अर्टिगा का टॉप से नीचे वाला जेडएक्सआई वेरिएंट वीएक्सआई के अलावा एकमात्र ऐसा वेरिएंट है जो सीएनजी किट ऑप्शन के साथ आता है। इसमें मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की चॉइस मिलती है। साथ ही इसमें वीएक्सआई वेरिएंट की तुलना में कई अतिरिक्त फीचर्स भी दिए गए हैं। अर्टिगा के इस वेरिएंट की प्राइस वीएक्सआई वेरिएंट के मुकाबले लगभग एक लाख रुपए ज्यादा है। यहां देखें यह वेरिएंट आपके लिए कितना है सही :-

वेरिएंट 

1.5-लीटर एमटी

1.5-लीटर एटी 

जेडएक्सआई

10.59 लाख रुपए 

12.09 लाख रुपए 

जेडएक्सआई+

11.29 लाख रुपए 

12.79 लाख रुपए 

अंतर

70,000 रुपए 

अर्टिगा जेडएक्सआई वेरिएंट को क्यों चुनें?

2022 Maruti Ertiga ZXi Variant Analysis: Is It The Most Value-For-Money Variant?

अर्टिगा जेडएक्सआई वेरिएंट का एक्सटीरियर और इंटीरियर टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई+ जैसा ही लगता है। मारुति ने इस वेरिएंट में टचस्क्रीन सिस्टम, कीलैस एंट्री और ऑटो एसी जैसे कई फंक्शनल फीचर्स दिए हैं। इस वेरिएंट से इस कार में कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी मिलनी शुरू हो जाती है। इसमें हाइट एडजस्टेबल सीटबेल्ट भी दी गई है। इन सभी फीचर्स को लेकर हम आपको इस वेरिएंट को चुनने की सलाह देंगे। 

यहां देखें इसमें मिलने वाले फीचर्स :-

 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर  

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

हाइलाइट फीचर्स 

  • मशीन फिनिश्ड अलॉय व्हील्स 

  • रियर वाइपर और वॉशर

  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट 

  • ड्यूल-टोन सीट अपहोल्स्ट्री

  • पुश-बटन स्टार्ट स्टॉप

  • ऑटो एसी (फ्रंट) 

  • 7 इंच टचस्क्रीन सिस्टम

  • एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 

  • हाइट एडजस्टेबल फ्रंट सीटबेल्ट

  • फ्रंट फॉग लैंप्स

अन्य फीचर्स 

  • आउटसाइड क्रोम डोर हैंडल

  • डीफॉगर

  • डैशबोर्ड और डोर पैड्स पर वुडन फिनिश

  • स्मार्टफोन स्टोरेज स्पेस (दूसरी रो)

  • 12 वोल्ट सॉकेट (तीसरी रो पर)

  • कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी

  • 2 ट्वीटर


  • -

इन फीचर्स के लिए जेडएक्सआई+ वेरिएंट को चुनें 


  • -

  • लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील 

  • पावर फोल्डिंग ओआरवीएम्स 

  • 7-इंच स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम 

  • दो साइड एयरबैग्स 

  • रिवर्सिंग कैमरा 

2022 Maruti Ertiga ZXi Variant Analysis: Is It The Most Value-For-Money Variant?

अर्टिगा जेडएक्सआई वेरिएंट को क्यों चुनें?

जेडएक्सआई मारुति की इस एमपीवी कार का सबसे वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट है, लेकिन इसमें दो साइड एयरबैग और इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम जैसे अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स नहीं दिए गए हैं। इसमें ऑटो हेडलाइट्स, क्रूज़ कंट्रोल और लैदर रैप्ड स्टीयरिंग व्हील जैसे फीचर्स का भी अभाव है। यदि आपको यह सभी फीचर्स अर्टिगा में चाहिए तो आप इसके टॉप वेरिएंट जेडएक्सआई+ को चुन सकते हैं।  

वेरिएंट  

निष्कर्ष 

एलएक्सआई 

सभी बेसिक फीचर्स से लैस, लेकिन ज्यादा फीचर लोडेड एंट्री लेवल वेरिएंट के लिए वीएक्सआई वेरिएंट को चुनें 

वीएक्सआई 

जरूरत के सभी फीचर्स मौजूद और टाइट बजट वालों के लिए सही चॉइस।

जेडएक्सआई 

इस एमपीवी कार का सबसे बेस्ट वैल्यू फॉर मनी वेरिएंट। 

जेडएक्सआई+

दो अतिरिक्त एयरबैग्स और रिवर्स कैमरा जैसे ज्यादा सेफ्टी फीचर्स के लिए इस वेरिएंट को चुनें। 

यह भी पढ़ें : मारुति अर्टिगा 2022 मॉडल का कौनसा वेरिएंट आपके लिए रहेगा बेहतर, जानिए यहां 

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति अर्टिगा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति अर्टिगा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience