• English
  • Login / Register

मारुति अर्टिगा 2022 मॉडल का कौनसा वेरिएंट आपके लिए रहेगा बेहतर, जानिए यहां

प्रकाशित: अप्रैल 25, 2022 01:59 pm । भानुमारुति अर्टिगा

  • 287 Views
  • Write a कमेंट

मारुति ने हाल ही में अर्टिगा फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च किया है जिसमें कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा इसमें नए फीचर्स और अपडेटेड पावरट्रेन दिया गया है। पहले की तरह इस एमपीवी में एलएक्सआई,वीएक्सआई,जेडएक्सआई और जेडएक्सआई+ वेरिएंट्स के ऑप्शन रखे गए हैं। 

इसके वेरिएंट्स की डीटेल्स जानने से पहले डालिए इसके इंजन स्पेसिफिकेशन पर एक नजर:

इंजन

1.5-लीटर

1.5-लीटर सीएनजी

पावर

103पीएस

88पीएस

टॉर्क

137 एनएम

121.5 एनएम

ट्रांसमिशन

5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक 

5-स्पीड मैनुअल

New Maruti Ertiga Launched, Prices Start At Rs 8.35 Lakh

अर्टिगा में सीएनजी किट का भी ऑप्शन दिया गया है जो दो वेरिएंट्स वीएक्सआई और जेडएक्सआई में उपलब्ध रहेगा। 

मारुति की इस 7 सीटर एमपीवी में 6 कलर्स: ऑबर्न रेड,पर्ल आर्कटिक व्हाइट,प्राइम ऑक्सफर्ड ब्लू,मैग्मा ग्रे,स्पलेंडिड सिल्वर और डिग्निटी ब्राउन की चॉइस दी गई है। अर्टिगा 2022 मॉडल में दिए गए आखिर के दो कलर ऑप्शंस एकदम नए हैं। 

इस कार वेरिएंट वाइज प्राइसिंग इस प्रकार से है:

वेरिएंट 

प्राइस

एलएक्सआई

8.35 लाख रुपये

वीएक्सआई

9.49 लाख रुपये

वीएक्सआई ऑटोमैटिक

10.99 लाख रुपये

जेडएक्सआई

10.59 लाख रुपये

जेडएक्सआई ऑटोमैटिक

12.09 लाख रुपये

जेडएक्सआई+

11.29 लाख रुपये

जेडएक्सआई+ ऑटोमैटिक

12.79 लाख रुपये

वीएक्सआई सीएनजी

10.44 लाख रुपये

जेडएक्सआई सीएनजी

11.54 लाख रुपये

हमनें यहां इस कार के हर वेरिएंट्स की डीटेल दी है जिसे आप दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर देख सकते हैं। 

New Maruti Ertiga Launched, Prices Start At Rs 8.35 Lakh

वेरिएंट्स

निष्कर्ष

एलएक्सआई

बेसिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें मगर वीएक्सआई वेरिएंट पर अपग्रेड करने पर मिलेंगे ज्यादा फीचर्स।

वीएक्सआई

टाइट बजट में ये कार खरीदने वालों को इसमें मिल जाएंगे जरूरत के सभी फीचर्स

जेडएक्सआई

इस एमपीवी का रेकमेंडेड वेरिएंट

जेडएक्सआई+

दो एडिशनल एयरबैग्स और रिवर्स कैमरा जैसे अतिरिक्त सेफ्टी फीचर्स के लिए चुना जा सकता है ये वेरिएंट

द्वारा प्रकाशित
was this article helpful ?

मारुति अर्टिगा पर अपना कमेंट लिखें

Read Full News

और देखें on मारुति अर्टिगा

कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

कार न्यूज़

  • ट्रेंडिंग न्यूज़
  • ताजा खबरें

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
×
We need your सिटी to customize your experience