Login or Register for best CarDekho experience
Login

2022 मारुति अर्टिगा टेस्टिंग के दौरान आई नज़र, कॉस्मेटिक अपडेट और कुछ नए फीचर्स के साथ जल्द होगी लॉन्च

संशोधित: दिसंबर 22, 2021 11:42 am | सोनू
2721 Views

मारुति अर्टिगा को आखिरी जनरेशन अपडेट 2018 में दिया गया था।

  • टेस्टिंग मॉडल को देखकर लग रहा है कि इसमें कुछ कॉस्मेटिक अपडेट होंगे जिसमें नई मैश ग्रिल भी शामिल है।
  • इसमें बड़ा टचस्क्रीन सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, क्रूज कंट्रोल और मल्टीपल एयरबैग दिए जा सकते हैं।
  • नई अर्टिगा में पहले वाला 104पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन ऑप्शनल सीएनजी किट के साथ दिया जा सकता है।
  • वर्तमान में इस कार की प्राइस 7.96 लाख से 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है।

फेसलिफ्ट मारुति अर्टिगा (maruti ertiga) को टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के दौरान दिखी कार को अच्छे से कवर से ढ़का हुआ है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसके एक्सटीरियर और इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक अपडेट व कुछ नए फीचर शामिल किए जा सकते हैं।

कैमरे में कैद हुई 2022 अर्टिगा की फोटो पर गौर करें तो इसमें नई मैश टाइप ग्रिल दी गई जाएगी। इसके अलावा कोई अपडेट हमें इस कार में नजर नहीं आए लेकिन हमारा मानना है कि लॉन्च के वक्त इसमें कई अपडेट देखने को मिलेंगे। टेस्टिंग मॉडल के इंटीरियर की झलक अभी सामने नहीं आई है। अनुमान लगाए जा रहे हैं कि इसमें कुछ नए फीचर्स और नई अपहोल्स्ट्री दी जा सकती है। फेसलिफ्ट अर्टिगा में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलीमेटिक्स), वायरलेस एंड्रॉयड ऑटो व एप्पल कारप्ले, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, थर्ड रो डेडिकेटेड एसी वेंट्स और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर दिए जा सकते हैं। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसके टॉप मॉडल में पहले से ज्यादा एयरबैग दिए जा सकते हैं।

वर्तमान में इस एमपीवी कार में प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, 7.0 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्रॉइड ऑटो व एपल कारप्ले, इंजन पुश स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक एसी, ड्यूल फ्रंट एयरबैग, हिल होल्ड कंट्रोल, ईएसपी (इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम) और रियर पार्किंग कैमरा जैसे फीचर दिए गए हैं।

फेसलिफ्ट मारुति अर्टिगा के इंजन में बदलाव होने की संभावनाएं नहीं हैं। इसमें पहले की तरह 104पीएस 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इंजन के साथ इसमें पहले की तरह 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया जाएगा जबकि 4-स्पीड टॉर्क कनवर्टर गियरबॉक्स को कंपनी नई यूनिट से रिप्लेस कर सकती है। पहले की तरह इसमें इंजन के साथ माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी और ऑप्शनल सीएनजी किट भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ें : फेसलिफ्ट मारुति एक्सएल6 टेस्टिंग के दौरान आई नज़र

2022 मारुति अर्टिगा कार की प्राइस मौजूदा मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में इस गाड़ी की कीमत 7.96 लाख से 10.69 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। मारुति 2022 में आठ नई कार लॉन्च करने की योजना बना रही है जिसमें फेसलिफ्ट ब्रेजा, बलेनो, एक्सएल6 और अर्टिगा भी शामिल होंगी।

यह भी देखें: मारुति अर्टिगा ऑन रोड प्राइस

Share via

मारुति अर्टिगा 2015-2022 पर अपना कमेंट लिखें

n
naresh sarin
Feb 1, 2022, 4:46:21 AM

when is new model is coming

S
sagar mohan pawar
Jan 25, 2022, 5:12:02 AM

Cng variyant price

S
sribalaji r
Dec 23, 2021, 10:31:34 PM

maruti should focus on tail light design for ertiga. current one is not good appeal..

और देखें on मारुति अर्टिगा 2015-2022

मारुति अर्टिगा

4.5743 रिव्यूजइस कार को रेटिंग दें
पेट्रोल20.51 किमी/लीटर
सीएनजी26.11 किलोमीटर/ किलोग्राम
ट्रांसमिशनमैनुअल/ऑटोमेटिक

Enable notifications to stay updated with exclusive offers, car news, and more from CarDekho!

संबंधित समाचार

ट्रेंडिंग एमयूवी कारें

  • लेटेस्ट
  • अपकमिंग
  • पॉपुलर
इलेक्ट्रिकन्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
न्यू वैरिएंट
इलेक्ट्रिक
Rs.26.90 - 29.90 लाख*
नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत