फेसलिफ्ट मारुति एक्सएल6 टेस्टिंग के दौरान आई नज़र
प्रकाशित: नवंबर 22, 2021 05:31 pm । स्तुति । मारुति एक्सएल6 2019-2022
- 945 Views
- Write a कमेंट
-
एक्सएल6 कार को उभरे हुए फ्रंट बंपर और नए अलॉय के साथ देखा गया है।
-
इसकी एक्सटीरियर प्रोफाइल मौजूदा मॉडल से मिलती जुलती है।
-
अनुमान है कि यह कार ऑप्शनल 7-सीटर कॉन्फिग्रेशन में आ सकती है।
-
इसमें बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ और कई सारे एयरबैग्स दिए जा सकते हैं।
-
इस एमपीवी कार के इंजन ऑप्शंस में बदलाव होने की संभावनाएं कम ही हैं।
फेसलिफ्ट मारुति एक्सएल6 एमपीवी को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग मॉडल को कवर से ढके हुए देखा गया है। अनुमान है कि इस कार की एक्सटीरियर और इंटीरियर पर कई हल्के फुल्के बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
कैमरे में कैद हुई कार पर गौर करें तो 2022 एक्सएल6 में उभरा हुआ फ्रंट बंपर और नए अलॉय व्हील्स (इंडोनेशिया एक्सएल7 से मिलता जुलता) दिए गए हैं। इसकी हेडलाइट डिज़ाइन, ग्रिल और टेललैंप्स मौजूदा मॉडल से मिलते-जुलते हैं। यह गाडी क्रॉसओवर लुक के साथ आती है जिसके चलते इसका लुक अर्टिगा से थोड़ा अलग लगता है।
तस्वीरों में इसका केबिन नज़र नहीं आ रहा है, लेकिन उम्मीद है कि इसके इंटीरियर में भी कई बदलाव जरूर देखने मिल सकते हैं। इसमें नई अपहोल्स्ट्री और 7-सीटर वेरिएंट का ऑप्शन जरूर दिया जा सकता है।
फीचर्स की बात करें तो फेसलिफ्ट एक्सएल6 में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, कई सारे एयरबैग्स और इलेक्ट्रिक सनरूफ दिया जा सकता है। इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक एसी, क्रूज़ कंट्रोल, 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम, ऑटोमेटिक एलईडी हेडलाइट्स, ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स और रियर पार्किंग कैमरा दिए जा सकते हैं।
2022 एक्सएल6 में मौजूदा मॉडल वाला ही 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलना जारी रह सकता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स दिया जा सकता है। इसमें पुराने ऑटोमेटिक गियरबॉक्स की बजाए नई यूनिट दी जा सकती है।
फेसलिफ्ट एक्सएल6 की कीमत मौजूदा मॉडल से ज्यादा रखी जा सकती है। वर्तमान में एक्सएल6 की प्राइस 9.98 लाख से 11.86 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच है। सेगमेंट में एक्सएल6 का मुकाबला किसी भी कार से नहीं है, लेकिन इससे महंगी और डीजल पावर्ड महिंद्रा मराज़ो का टक्कर दे सकती है।
यह भी पढ़ें : मारुति 2022 में उतारेगी ये 8 नए प्रोडक्ट्स, जानिए इनके बारे में सबकुछ
0 out ऑफ 0 found this helpful