2022 मारुति अर्टिगा आज होगी लॉन्च
प्रकाशित: अप्रैल 15, 2022 11:22 am । सोनू । मारुति अर्टिगा
- 352 Views
- Write a कमेंट
मारुति अर्टिगा का फेसलिफ्ट वर्जन भारत में आज लॉन्च होने जा रहा है। कंपनी इस कार की प्री-लॉन्च बुकिंग पहले ही शुरू कर चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे 11,000 रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। यह एमपीवी कार चार वेरिएंट एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस में मिलेगी। कंपनी इसका सीएनजी वर्जन भी पेश करेगी जिसका ऑप्शन जेडएक्सआईऔर वीएक्सआई में मिलेगा।
2022 मारुति अर्टिगा में कई कॉस्मेटिक अपडेट किए जाएंगे जिनमें नई ग्रिल और नए अलॉय व्हील शामिल होंगे। नई अर्टिगा कार में नया पर्ल मैटेलिक डिगनिटी ब्राउन कलर का ऑप्शन भी शामिल किया जाएगा, इसके अलावा यह मौजूदा मॉडल वाले स्प्लेंडिड सिल्वर, मेग्मा ग्रे, पर्ल मैटेलिक आर्कटिक व्हाइट, प्राइम ऑक्सफोर्ड ब्लू और एयूबर्न रेड कलर में भी मिलना जारी रहेगी।
इसके इंटीरियर में कुछ फीचर अपडेट दिए जाएंगे जिनमें नया 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी (टेलिमेटिक्स), क्रूज कंट्रोल और चार एयरबैग शामिल होंगे।
नई अर्टिगा में लेटेस्ट 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के साथ दिया जाएगा। नए के15सी इंजन के साथ इसमें ड्यूलजेट टेक्नोलॉजी भी मिलेगी जिससे अर्टिगा पहले से ज्यादा पावरफुल और ज्यादा माइलेज देगी। इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी दिया जाएगा। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक (पडल शिफ्टर के साथ) की चॉइस मिलेगी।
फेसलिफ्ट अर्टिगा की प्राइस मौजूद मॉडल से ज्यादा हो सकती है। वर्तमान में अर्टिगा कार की कीमत 8.12 लाख से 10.85 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है। सेगमेंट में इस मारुति कार का कंपेरिजन अपडेट एक्सएल6 और किआ केरेंस से होगा।
यह भी देखें: मारुति अर्टिगा ऑन रोड प्राइस
0 out ऑफ 0 found this helpful