• English
  • Login / Register

क्या 2022 हुंडई वेन्यू के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) को लेना है फायदे का सौदा, जानिए यहां

प्रकाशित: जुलाई 18, 2022 06:19 pm । स्तुतिहुंडई वेन्यू

  • 748 Views
  • Write a कमेंट

नई हुंडई वेन्यू के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) वेरिएंट में कई सारे कम्फर्ट और सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। हालांकि, इसमें मिलने वाले कई फीचर्स टॉप से नीचे वाले एसएक्स वेरिएंट से मिलते जुलते हैं। इस वेरिएंट में टर्बो पेट्रोल इंजन और डीजल इंजन का ऑप्शन दिया गया है। क्या ज्यादा कीमत देकर इस वेरिएंट को खरीदना है फायदे का सौदा, जानेंगे यहां :-

वेरिएंट  

1-लीटर टर्बो पेट्रोल 

1.5-लीटर डीजल 

एसएक्स (ओ) आईएमटी/  एसएक्स (ओ) डीसीटी 

  11.92 लाख रुपए / 12.57 लाख रुपए

एसएक्स (ओ) एमटी 

– 

12.32 लाख रुपए 

वेन्यू एसएक्स (ओ) को क्यों चुनें?

हुंडई वेन्यू के टॉप वेरिएंट एसएक्स (ओ) में एयर प्यूरीफायर, रिमोट इंजन स्टार्ट/स्टॉप और 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट जैसे कई अतिरिक्त फीचर्स मिलते हैं। सबसे बड़ा अपग्रेड इस वेरिएंट में साइड और कर्टेन एयरबैग्स का देखने को मिलता है जिसे केवल इस वेरिएंट में ही दिया गया है। यदि आप ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन से लैस वेन्यू कार चाहते हैं तो इस वेरिएंट को चुनना बेस्ट ऑप्शन है।

यहां देखें इस वेरिएंट में मिलने वाले फीचर्स : -

 

एक्सटीरियर 

इंटीरियर 

कम्फर्ट 

इंफोटेनमेंट 

सेफ्टी 

हाइलाइट फीचर्स 

  • क्रोम आउटसाइड डोर हैंडल्स 
  • लेदरेट अपहोल्स्ट्री
  • एम्बिएंट लाइटिंग 
  • रिमोट इंजन स्टार्ट
  • 4-वे पावर्ड ड्राइवर सीट
  • एयर प्यूरीफायर
  • ड्राइव मोड (केवल डीसीटी)
  • पैडल शिफ्टर्स (केवल डीसीटी)
  • ब्लू लिंक कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी 
  • वायर्ड एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले 
  • साइड और कर्टेन एयरबैग

अन्य फीचर्स 

  • 16 इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील
  • एलईडी डीआरएल्स के साथ एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
  • कॉर्नरिंग लैंप
  • एलईडी टेललाइट्स
  • आईआरवीएम पर हॉटकी
  • 2-स्टेप रिक्लाइनिंग रियर सीट्स
  • 60:40 स्प्लिट रियर सीट्स
  • कपहोल्डर के साथ रियर आर्मरेस्ट
  • क्रूज कंट्रोल
  • रियर वाइपर और वॉशर
  • पडल लैंप
  • वायरलैस फोन चार्जर
  • हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट
  • एलेक्सा और गूगल वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट
  •  4 स्पीकर+2 ट्वीटर
  • 8 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम
  • बर्गलर अलार्म
  • गाइडलाइंस के साथ रिवर्स कैमरा 
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस)

वेन्यू एसएक्स (ओ) में और क्या बेहतर हो सकता था?

नई स्टाइल और नए फीचर्स के साथ आने वाली वेन्यू अब भी एक फीचर लोडेड कार है। लेकिन, हमें लगता है कि कंपनी इसमें किआ सोनेट वाले कई फीचर्स दे सकती थी जिनमें वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, बड़ा 10.25-इंच टचस्क्रीन, 7-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम और डीजल-ऑटोमेटिक कॉम्बिनेशन शामिल होते।

वेरिएंट

निष्कर्ष

थोड़े और कंफर्ट फीचर्स के लिए स्किप करें इसे

एस

केवल बेसिक फीचर्स दिए गए हैं इसमें, कम बजट वालों के लिए बेहतर ऑप्शन

एस+/एस (ओ)

टर्बो पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शंस के लिए चुने इसे, हालांकि पेट्रोल वर्जन की कीमत काफी ज्यादा है इसकी

एसएक्स

प्रीमियम फीचर्स के साथ पेट्रोल इंजन के लिए चुने इसे, डीजल इंजन का नहीं मिलेगा ऑप्शन

एसएक्स (ओ)

केवल टर्बो पेट्रोल या डीजल इंजन के साथ अच्छे कंफर्ट और सेफ्टी फीचर्स पाने के लिए ये है बेस्ट ऑप्शन

was this article helpful ?

हुंडई वेन्यू पर अपना कमेंट लिखें

1 कमेंट
1
S
sanjay
May 1, 2023, 10:03:39 AM

Do have sunroof in hundai venue

और देखें...
    जवाब
    Write a Reply

    और देखें on हुंडई वेन्यू

    कंपेयर करने के लिए मिलती-जुलती कारें

    नई दिल्ली में *एक्स-शोरूम कीमत

    कार न्यूज़

    • ट्रेंडिंग न्यूज़
    • ताजा खबरें

    ट्रेंडिंग एसयूवी कारें

    • लेटेस्ट
    • अपकमिंग
    • पॉपुलर
    ×
    We need your सिटी to customize your experience