2021 स्कोडा फाबिया से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उठा पर्दा, क्या भारत आएगी यह कार?
प्रकाशित: मई 05, 2021 02:41 pm । स्तुति
- Write a कमेंट
-
नई फाबिया की डिज़ाइन स्कोडा मॉडल्स से मिलती जुलती है। इसमें शार्प क्रीज़ लाइंस और पारंपरिक बटरफ्लाई ग्रिल दी गई है।
-
इसके एक्सटीरियर पर शार्प एलईडी हेडलैंप्स, 18-इंच अलॉय व्हील्स और रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स दिए गए हैं।
-
इस गाड़ी का केबिन बेहद प्रीमियम लगता है। इसमें नया टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्री-स्टैंडिंग 9.2-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है।
-
2021 स्कोडा फाबिया में 1.0-लीटर एमपीआई (65 पीएस/80पीएस), 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल (95 पीएस/110 पीएस) और 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन (150 पीएस) ऑप्शंस मिलेंगे।
स्कोडा ने चौथी जनरेशन की फाबिया हैचबैक से अंतरराष्ट्रीय मार्केट में पर्दा उठा दिया है। पिछली जनरेशन की फाबिया के मुकाबले इसका साइज़ पहले से बड़ा है। इसमें नए इंजन व ट्रांसमिशन ऑप्शंस और कई दमदार सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। भारत में सेकंड जनरेशन की फाबिया पहले बिक्री के लिए उपलब्ध थी, जबकि कंपनी ने इसका थर्ड जनरेशन मॉडल यहां नहीं उतारा था।
2021 स्कोडा फाबिया कार की डिज़ाइन एकदम नई है। यह गाड़ी पहले से ज्यादा स्पोर्टी लगती है और इसका लुक स्कोडा के नए मॉडल्स खासकर ऑक्टाविया से मिलता जुलता लगता है। इसमें ट्रेडिशनल स्कोडा बटरफ्लाई ग्रिल, शार्प एलईडी हेडलैम्प, मैश एयर इंटेक ग्रिल, रैपअराउंड एलईडी टेललैंप्स और नए अलॉय व्हील्स (14 इंच से 18 इंच) दिए गए हैं। इस नई कार में एक्सटीरियर पर शार्प क्रीज़ लाइंस मिलती है और अपने ऊंचे स्टांस के चलते यह गाड़ी बेहद आकर्षक लगती है।
इस हैचबैक कार का केबिन एकदम प्रीमियम अहसास दिलाता है। इसमें कॉपर इंसर्ट दिए गए हैं, साथ ही सीटों पर स्टिचिंग भी की गई है। इस गाड़ी में स्कोडा की दूसरी कारों की तरह ही टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील दिया गया है। इसके इंटीरियर पर 10.25-इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्री-स्टैंडिंग 9.2-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और बड़े सर्कुलर एसी वेंट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
स्कोडा की इस 5 सीटर कार में एलईडी एम्बिएंट लाइटिंग, पैडल शिफ्टर्स, हीटेड स्टीयरिंग व्हील और विंडस्क्रीन, ड्यूल ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल, बिना खुलने वाला पैनोरमिक ग्लास रूफ, पांच यूएसबी-सी चार्जिंग सॉकेट, कोंसटेड कार टेक्नोलॉजी और गेस्चर कंट्रोल जैसे फीचर्स भी मिलते हैं।
नई जनरेशन की फाबिया में कई सारे रडार बेस्ड सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। पैसेंजर सेफ्टी के लिए इसमें नौ एयरबैग्स, ट्रेवल असिस्ट (स्टीयरिंग असिस्ट), अडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, लेन असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, पार्क असिस्ट, रियर पार्किंग कैमरा और ब्रेक असिस्ट फीचर्स दिए गए हैं।
ऐसा पहली बार है जब फाबिया का साइज़ 4-मीटर से बड़ा रखा गया है। यह गाड़ी 4108 मिलीमीटर लंबी और 1780 मिलीमीटर चौड़ी है। इसके व्हीलबेस का साइज़ 2564 मिलीमीटर है। इसकी लंबाई, चौड़ाई और व्हीलबेस पहले से क्रमशः 111 मिलीमीटर, 48 मिलीमीटर और 94 मिलीमीटर बढ़ी है। इसके बूट स्पेस का साइज़ पहले से 50 लीटर बढ़कर अब 380 लीटर हो गया है।
यहां देखें इस कार के इंजन स्पेसिफिकेशन:-
इंजन |
1.0-लीटर एमपीआई |
1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल |
1.5- लीटर टर्बो पेट्रोल |
पावर |
65 पीएस / 80 पीएस |
95 पीएस / 110 पीएस |
150 पीएस |
टॉर्क |
93 एनएम |
175 एनएम / 200 एनएम |
250 एनएम |
ट्रांसमिशन |
5-स्पीड मैनुअल |
6- स्पीड मैनुअल/ 7-स्पीड डीएसजी |
7- स्पीड डीएसजी |
टॉप स्पीड |
172 किमी/घंटे / 179 किमी/घंटे |
195 किमी/घंटे / 205 किमी/घंटे |
225 किमी/घंटे |
एसेलेरेशन (0-100 किमी/घंटे) |
15.5 सेकंड / 15.1 सेकंड |
10.6 सेकंड / 9.5 सेकंड |
7.9 सेकंड |
माइलेज |
19.60 किमी/लीटर |
19.60 किमी/लीटर/ 18.19 किमी/लीटर |
17.86 किमी/लीटर |
स्कोडा फाबिया में 40-लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी स्टैंडर्ड मिलेगी, लेकिन ग्राहक 50-लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी वाली फाबिया भी चुन सकेंगे। ज्यादा कैपेसिटी वाले फ्यूल टैंक के साथ फाबिया 900 - 1000 किलोमीटर तक की तेज तय करने में सक्षम होगी।
स्कोडा के स्वामित्व वाली फोक्सवैगन नई जनरेशन की पोलो को भारत लाने की योजना बना रही है। ऐसे में अनुमान लगाए जा रहे हैं कि यहा नई फाबिया को भी पेश किया जा सकता है। वर्तमान में स्कोडा और फोक्सवैगन का फोकस एसयूवी कारों को उतारने पर है। जल्द ही भारत में कंपनी की दो कॉम्पैक्ट एसयूवी कारें स्कोडा कुशाक और फोक्सवैगन टाइगन लॉन्च होने वाली है।
यह भी पढ़ें : मई में रेनो क्विड, ट्राइबर, काइगर और डस्टर पर पाएं 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट