2021 फोर्स गुरखा ऑरेंज कलर में आई नज़र, जल्द महिंद्रा थार की टक्कर में होगी लॉन्च
प्रकाशित: सितंबर 03, 2021 09:50 am । सोनू । फोर्स गुरखा
- 3.7K Views
- Write a कमेंट
- नई गुरखा को ब्राइट ऑरेंज एक्सटीरियर कलर शेड में देखा गया है। यह कलर महिंद्रा थार में नहीं मिलता है।
- इस कार को सबसे पहले ऑटो एक्सपो 2020 में शोकेस किया गया था।
- इसमें पहले की तरह मर्सिडीज जी-क्लास इंस्पायर्ड डिजाइन को बरकरार रखा गया है।
- इसका इंटीरियर नया हो सकता है।
- इसमें 2.6 लीटर बीएस6 डीजल इंजन मिलेगा। पहले की तरह इसमें ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दिया जाएगा।
नई फोर्स गुरखा (New Force Gurkha) को एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इस बार यह अपकमिंग कार ब्राइट ऑरेंज एक्सटीरियर कलर शेड में नजर आई है। यह कलर इसकी प्रतिद्वंदी महिंद्रा थार में नहीं मिलता है। 2021 गुरखा को सितंबर में लॉन्च किया जाना है।
कैमरे में कैद हुई 2021 फोर्स गुरखा की तस्वीरों पर गौर करें तो इसे ऑरेंज कलर शेड दिया गया है जबकि ऑटो एक्सपो 2020 में कंपनी ने इसे मैटेलिक कूपर फिनिश ऑरेंज पेंट में दिखाया था। इससे पहले इसे फोरेस्ट ग्रीन और ब्राइट रेड कलर में भी देखा जा सकता है। इसके कंपेरिजन में मौजूद महिंद्रा थार में इनमें से केवल रेड कलर ही मिलता है।
यह भी पढ़ें : महिंद्रा थार में हो रही अच्छे कलर ऑप्शंस की कमी,जानिए गाड़ी में कलर्स कैसे निभाते हैं महत्वपूर्ण किरदार
फोर्स गुरखा के एक्सटीरियर में कई बदलाव हुए हैं। इसमें फिक्स रियर विंडो और डे-टाइम रनिंग लाइटों के साथ एलईडी हेडलैंप्स दिए हैं। इसका डिजाइन काफी आकर्षक नजर आता है। इसका स्टाइल अभी भी मर्सिडीज जी-क्लास ऑफ रोडर से इंस्पायर्ड है। इसके इंटीरियर में बदलाव के तौर पर ऑल-ब्लैक थीम और एक इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। पैसेंजर की सुरक्षा के लिए इसमें अब ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और ड्यूल फ्रंट एयरबैग जैसे फीचर मिलेंगे।
नई गुरखा में पहले वाला 2.6 लीटर डीजल इंजन बीएस6 नॉर्म्स पर अपग्रेड करके दिया जाएगा। यह इंजन 90 पीएस की पावर और 260 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। पहले इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया था। कंपनी इस गाड़ी में मैकेनिकल लॉकिंग डिफरेंशियल के साथ ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम स्टैंडर्ड दे सकती है। इसके अलावा बाद में कंपनी इसमें 140पीएस 2.2 लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन भी शामिल कर सकती है।
भारत में 2021 फोर्स गुरखा पहले से थोड़ी महंगी होगी। पहले इसकी कीमत 9.99 लाख से 13.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) के बीच थी। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन महिंद्रा थार से होगा।