2021 ऑडी क्यू5 के वेरिएंट वाइज फीचर्स और कलर ऑप्शन की जानकारी आई सामने, नवंबर में होगी लॉन्च
- 1.9K Views
- Write a कमेंट
नई ऑडी क्यू5 दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में मिलेगी।
- फेसलिफ्ट क्यू5 नवंबर में लॉन्च होगी।
- प्रीमियम प्लस वेरिएंट में पैनोरमिक सनरूफ, 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग और थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर मिलेंगे।
- टॉप मॉडल टेक्नोलॉजी में डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पार्क असिस्ट और वायरलेस फोन चार्जर दिया जाएगा।
- इसमें ऑडी ए6 वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स के साथ मिलेगा।
- इसकी प्राइस 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है।
ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च के लिए तैयार है। कंपनी इस गाड़ी को नवंबर में उतारने वाली है। इसकी प्री-लॉन्च बुकिंग शुरू हो चुकी है। इच्छुक ग्राहक इसे दो लाख रुपये का टोकन अमाउंट देकर बुक करवा सकते हैं। हम हमारे हाथ इस लग्जरी एसयूवी कार की कुछ एक्सक्लूसिव जानकारी लगी है। यह गाड़ी दो वेरिएंट प्रीमियम प्लस और टेक्नोलॉजी में मिलेगी, जिनकी वेरिएंट फीचर्स की जानकारी कुछ इस प्रकार हैः-
प्रीमियम प्लस
- 30 कलर एम्बिएंट लाइटिंग (न्यू)
- ग्रेफाइट ग्रे फिनिश वाले 1़9 इंच अलॉय व्हील (न्यू)
- 180वॉट 10-स्पीकर साउंड सिस्टम (न्यू)
- एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले (न्यू)
- एलईडी हेडलैंप्स
- पैनोरमिक सनरूफ
- हीटिंग, पावर फोल्डिंग और ऑटो डिमिंग फंक्शन के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल ओआरवीएम
- ऑटो-डिमिंग फंक्शन के साथ इनसाइड रियरव्यू मिरर (आईआरवीएम)
- क्रूज कंट्रोल
- थ्री-जोन क्लाइमेट कंट्रोल
- रियर सनब्लाइंड
- लैदरेट अपहोल्स्ट्री
- 4-वे लंबर सपोर्ट के साथ इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल फ्रंट सीटें
- 10.1 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
- ऑडी ड्राइव सिलेक्ट (ड्राइव मोड)
- पावर्ड टेलगेट
- टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
- आठ एयरबैग
- हिल-होल्ड असिस्ट
- स्टैंडर्ड सस्पेंशन
- फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर
- रिवर्स पार्किंग कैमरा
टेक्नोलॉजी (प्रीमियम प्लस वेरिएंट वाले फीचर्स के अलावा)
- डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले (न्यू)
- स्टैंडर्ड फिनिश 19 इंच अलॉय व्हील (न्यू)
- ऑडी कंफर्ट की: इस फीचर की मदद से आप अपने स्मार्टफोन से अपनी कार को अनलॉक और स्टार्ट कर सकते हैं।
- 755वॉट 19-स्पीकर बैंग एंड ओल्फसन 3डी साउंड सिस्टम (न्यू)
- पार्क असिस्ट (न्यू)
- एडजस्टेबल डंपर
- वायरलेस फोन चार्जर
- मैमोरी फंक्शन के साथ पावर्ड फ्रंट सीट
- ओआरवीएम के लिए मैमोरी फंक्शन
2021 ऑडी क्यू5 पांच एक्सटीरियर कलर शेड आईबीएस व्हाइट, मैथोस ब्लैक, नवर्रा ब्लू, मेनहट्टन ग्रे और फ्लोरेट सिल्वर में मिलेगी। ऑडी इस कार में दो ड्यूल-टोन इंटीरियर ब्लैक-बैज और ब्लैक-ब्राउन का ऑप्शन भी देगी।
ऑडी क्यू5 कार में ए6 वाला 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल दिया जाएगा जो 245 पीएस की पावर और 370 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। इंजन के साथ इसमें 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा जो सभी पहियों पर पावर सप्लाई करेगा।
भारत में 2021 ऑडी क्यू5 की प्राइस 55 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो सकती है। सेगमेंट में इस कार का कंपेरिजन बीएमडब्ल्यू एक्स3, लेक्सस एनएक्स, मर्सिडीज-बेंज जीएलसी और हाल ही में लॉन्च हुई वोल्वो एक्ससी60 से होगा।
यह भी पढ़ें : ऑडी की सभी कारें 2026 तक हो जाएंगी ऑल इलेक्ट्रिक